Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » आइज़ोल » मौसम

आइज़ोल मौसम

गर्मी

मिज़ोरम में आरामदायक गर्मियाँ होती हैं जहाँ न तो तापमान असहनीय स्तर तक पहुँता है और न ही हवा में अधिक ठंडक होती है। मार्च से जून महीनों में ओसत तापमान 20 डिग्री से. और 29 डिग्री से. के बीच होता है। आइज़ोल आने और यहाँ की सुंदरता देखने के लिए यह समय बहुत अच्छा है।

मानसून

आमतौर पर आइज़ोल में मानसून मई के अंत से लेकर सितंबर तक रहता है। यहाँ काफी बारिश होती है। राज्य में प्रति वर्ष होने वाली औसत बारिश 254 से.मी. है। आइज़ोल में ही हर साल 254 से.मी. बारिश होती है। मानसून के दौरान सड़कें अवरुद्ध होने से आइज़ोल की यात्रा चिंता का एक प्रमुख कारण बन जाती है।

सर्दी

आइज़ोल में सर्दियाँ बहुत तेज़ नहीं होती हैं। यहाँ नवंबर के अंत से लेकर फरवरी तक सर्दियाँ होती हैं। सर्दियों के दौरान आइज़ोल में दर्ज किया गया तापमान शायद ही कभी 7 डिग्री से. से कम हुआ है जबकि सर्दियों के दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री से. है। सर्दियों में यहाँ आने के लिए ऊनी कपड़े ज़रूर चाहिए।