Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » अजमेर » मौसम

अजमेर मौसम

अजमेर की यात्रा के लिए उपयुक्त समय अक्टूबर और मार्च के बीच का समय है क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम ठंडा होता है और आद्रता थोड़ी या नहीं के बराबर होती है। इस स्थान की यात्रा वर्षा ऋतु में भी की जा सकती है क्योंकि इस ऋतु में शहर सुंदर दिखता है। क्योंकि गर्मियों के दौरान मौसम बहुत गर्म होता है अत: गर्मियों के दौरान अजमेर की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।

गर्मी

(अप्रैल से जुलाई): राजस्थान के अन्य क्षेत्रों की तरह अजमेर में गर्मी का मौसम बहुत अधिक गर्म होता है जब तापमान 28 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। गर्मियों के महीनों में पर्यटकों को अजमेर की यात्रा टालनी चाहिए।

मानसून

(जून से सितंबर): अजमेर में पूरे वर्ष में लगभग 55 सेमी. वर्षा होती है जिसमें से अधिकांश वर्षा जून से सितंबर के बीच मानसून के महीनों में होती है। मानसून के दौरान वर्षा के साथ साथ आंधी भी आती है।

सर्दी

(नवंबर से फरवरी): अजमेर में ठंड का मौसम खुशनुमा होता है जब औसत तापमान 15 डिग्री से 18 डिग्री तक रहता है। इन महीनों के दौरान थोड़ी या नहीं के बराबर आद्रता होती है। इस समय का मौसम अजमेर की यात्रा करने के लिए उपयुक्त है।