Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » बलांगीर » मौसम

बलांगीर मौसम

बलांगीर की सैर का सबसे अच्‍छा समय सर्दियों के दौरान होता है। अक्‍टूबर से फरवरी के दौरान यहां सैर के लिए आया जा सकता है। दिन के दौरान 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान में पर्यटकों को सैर करने में अच्‍छा लगेगा।

गर्मी

बलांगीर में गर्मियों दिनों में मौसम गर्म रहता है, इस दौरान तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है। चि‍लचिलाती गर्मी के कारण, पर्यटकों को इस मौसम में बलांगीर की सैर की सलाह नहीं दी जाती है। इस दौरान यात्रा करने से डिहाड्रेशन और सन स्‍ट्रोक होने के चांस रहते है। गर्मियां, मार्च से मई तक पड़ती है।

मानसून

मानसून का मौसम जून में शुरू होता है और सितम्‍बर तक चलता है। हालांकि, अक्‍टूबर के महीने में यहां बारिश होती है। भंयकर गर्मी के बाद, बारिश से राहत मिलती है। प्रतिवर्ष यहां 1216 मिमी. की औसत वर्षा होती है।

सर्दी

बलांगीर में सर्दियां काफी ठंडी होती है। यहां सर्दियों की शुरूआत, अक्‍टूबर से हो जाती है और नवंबर में सर्दी अच्‍छे से पड़ने लगती है। फरवरी अंत तक सर्दी पड़ती है। इस दौरान पारा गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। बलांगीर की सैर का सबसे अच्‍छा समय सर्दियों के दौरान होता है।