Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» डोड्डामकाली

डोड्डामकाली पर्यटन – मछली पकड़ने के शौकीन लोगों के लिए स्वर्ग

6

डोड्डामकाली कर्नाटक का एक लोकप्रिय गंतव्य है जो अपने ग्रामीण और जंगली परिदृश्य के लिए लोकप्रिय है। यह भीमेश्वरी फिशिंग कैंप की प्रतिकूल दिशा में 6 किमी. की दूरी पर स्थित है तथा बैंगलोर से 132 किमी. की दूरी पर स्थित है। डोड्डामकाली कार्पोरेट टीम के निर्माण तथा सप्ताहांत के लिए उचित गंतव्य स्थान है। क्योंकि यह शहर की भीड़ भाड़ से दूर स्थित है अत: यह स्थान पर्यटकों को शांत वातावरण प्रदान करता है। कावेरी नदी के किनारे स्थित डोड्डामकाली वन्य जीवन तथा पक्षियों को देखने का अवसर प्रदान करने के साथ साथ कई साहसिक गतिविधियों तथा खाली समय में की जाने वाली गतिविधियों के लिए भी अवसर प्रदान करता है।

पर्यटक डोड्डामकाली क्यों आते हैं – डोड्डामकाली में पर्यटन स्थल

डोड्डामकाली पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है क्योंकि वे यहाँ पानी में रहने वाले पक्षियों के साथ साथ ज़मीन पर रहने वाले पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियाँ जैसे काले पेट वाली रिवर टर्न, बाज़, ग्रे सिर वाला मछली बाज़, हनी बाज़, कलगी वाली कोयल, गहरा पीला ईगल, किंगफिशर, धब्बेदार पेट बाली बतख, कठफोड़वे आदि देख सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि डोड्डामकाली 200 से अधिक प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों का घर है।

यहाँ जंगल सफारी की सुविधा भी उपलब्ध है जहाँ पर्यटक अनेक स्तनपायी जानवर जैसे जंगली सूअर, सांबर, चितकबरा हिरन, लुप्तप्राय बड़ी गिलहरी, तेंदुए, हाथी, मालाबार गिलहरी और सियार देख सकते हैं। सरीसृप की प्रजातियाँ जैसे मगरमच्छ, कछुए, गिरगिट, पायथन, कोबरा, वाईपर, क्रेट तथा नरम कवच वाले स्थानिक कछुओं की प्रजाति आदि भी देखी जा सकती हैं।

डोड्डामकाली में पर्यटकों को मछली पकड़ने के अवसर भी मिलते हैं क्योंकि कावेरी नदी की गति यहाँ धीमी हो जाती है तथा यहाँ वह एक तालाब के रूप में एकत्रित होती है। इस फिशिंग कैंप में “कैच एंड रिलीज़” पद्धति का अनुसरण किया जाता है तथा पर्यटक यहाँ मशीर तथा अन्य मछलियां पकड़ने में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। यहाँ मार्गदर्शक भी उपलब्ध होते हैं जिनकी सहायता से पहली बार मछली पकड़ने वाले भी फिशिंग का आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा बहुत कुछ

डोड्डामकाली साहसिक कार्यों के प्रति उत्सुक लोगों का प्रिय गंतव्य है क्योंकि वे यहाँ नाव की सवारी, कयाकिंग और कावेरी नदी में राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा माउन्टेन बाइकिंग तथा ट्रेकिंग भी डोड्डामकाली में लोकप्रिय है। डोड्डा मकाली की सैर करने वाले पर्यटक अक्सर प्रकृति भ्रमण पर जाते हैं तथा निकट स्थित शिव मंदिर के अवशेषों को देखते हैं।

डोड्डामकाली के जंगलों में सोलीगा आदिवासी रहते हैं जो एक आदिवासी जनजाति है तथा सदियों से वे यहाँ रह रहे हैं। पर्यटक अक्सर इन आदिवासियों से वार्तालाप करते हैं तथा यह जानने का प्रयत्न करते हैं कि वे किस प्रकार अपना निर्वाह करते हैं। डोड्डामकाली से निकट के स्थानों जैसे भीमेश्वरी फिशिंग कैंप, मेकेदातु वॉटरफॉल और संगम तथा सिम्षा वॉटरफॉल की सैर की जा सकती है।

डोड्डामकाली की यात्रा के लिए उचित समय

डोड्डामकाली बैंगलोर से रास्ते द्वारा तीन घंटे की दूरी पर स्थित है तथा जुलाई, अगस्त और फरवरी के महीनों में यहाँ की सैर करना उचित होता है। मानसून के महीनों में भी यहाँ की सैर की जा सकती है जब यह स्थान हरियाली से ढंका होता है।

डोड्डामकाली इसलिए है प्रसिद्ध

डोड्डामकाली मौसम

घूमने का सही मौसम डोड्डामकाली

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें डोड्डामकाली

  • सड़क मार्ग
    डोड्डामकाली भीमेश्वरी की विपरीत दिशा में 6 किमी. की दूरी पर स्थित है तथा बैंगलोर से भीमेश्वरी के लिए नियमित बसें उपलब्ध हैं। पर्यटक भीमेश्वरी पहुँचने के लिए केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) की बसों का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके बाद पर्यटकों को डोड्डामकाली तक पैदल चलकर जाना पड़ता है।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    बैंगलोर जंक्शन डोड्डामकाली का निकटतम प्रमुख स्टेशन है। बैंगलोर से भीमेश्वरी लगभग 100 किमी. की दूरी पर स्थित है तथा वहां से पर्यटकों को डोड्डामकाली तक पैदल ही जाना पड़ता है। बैंगलोर जंक्शन के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से डोड्डामकाली तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    डोड्डामकाली भीमेश्वरी की विपरीत दिशा में 6 किमी. की दूरी पर ट्रेकिंग रूट पर स्थित है। भीमेश्वरी का निकटतम हवाई अड्डा बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो विश्व के सभी प्रमुख देशों से जुड़ा हुआ है। यूरोप, एशिया, अमेरिका तथा मध्य पूर्व के देशों से आने वाले लोग किराये की टैक्सी या कैब की सहायता से डोड्डामकाली पहुँच सकते हैं। सभी प्रमुख शहर तथा नगर इस हवाई अड्डे से नियमित उड़ानों द्वारा जुड़े हुए हैं।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
25 Apr,Thu
Return On
26 Apr,Fri
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
25 Apr,Thu
Check Out
26 Apr,Fri
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
25 Apr,Thu
Return On
26 Apr,Fri

Near by City