Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » गोपालपुर » मौसम

गोपालपुर मौसम

गोपालपुर का मौसम, साल भर सुखदायी रहता है। पर्यटक यहां हल्‍के और सुखद मौसम का भरपूर आनंद उठा सकते है। गोपालपुर में लक्‍जरी होटल भी है जहां पर्यटक आसानी से ठहर सकते है। दोस्‍तों या परिवार के साथ आकर, पर्यटक गोपालपुर की सांस्‍कृतिक पंरपरा और समृद्धि का आंनद उठा सकते है।

गर्मी

गोपालपुर में गर्मियां, मार्च से मई तक पड़ती है। इस दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। हालांकि, इतने तापमान में भी शाम के समय माहौल बहुत अच्‍छा हो जाता है और सुंदर से परिवेश में पर्यटकों को अच्‍छा महसूस होता है। गर्मियों के दौरान गोपालपुर की सैर पर्यटकों के लिए सुखदायी होती है। तट पर इस मौसम में सैर करने में बेहद मजा आता है।

मानसून

गोपालपुर में मानसून जून से सितम्‍बर तक रहता है। जून के महीने के दौरान, समुद्र में ज्‍यादा उफान आने की वजह से पर्यटकों को इस मौसम में गोपालपुर की यात्रा की सलाह नहीं दी जाती है।

सर्दी

गोपालपुर में सर्दियां, दिसम्‍बर से फरवरी तक पड़ती है। इस दौरान तापमान 16 से 27 डिग्री सेल्सियस रहता है। उड़ीसा के इस सुंदर तट की सैर के लिए यह मौसम सबसे उपयुक्‍त होता है। इस दौरान धूप नहीं निकलती है और मौसम में हल्‍का ठंडकपन रहता है। रात, दिन की अपेक्षा ज्‍यादा ठंडी होती है। दिसम्‍बर और जनवरी में सबसे ज्‍यादा ठंड पड़ती है।