Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » गुरदासपुर » मौसम

गुरदासपुर मौसम

गुरदासपुर आने का सर्वश्रेष्ठ समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है। सर्दियों में यह स्थान शान्त, ठंडा और सुन्दर हो जाता है जिससे पर्यटक शहर को बेहतर तरीके से घूम सकते हैं। इसके साथ ही इस मौसम के दौरान पड़ने वाले त्यौहार और समारोह यात्रा को और रोचक बना देते हैं।

गर्मी

गर्मियाँ अप्रैल में शुरू होकर जून तक जारी रहती हैं। इस दौरान तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। मई और जून के महीने में धूल भरी आँधियाँ भी चलती हैं।

मानसून

मॉनसून का मौसम जुलाई में शुरू होकर अगस्त तक जारी रहता है। इसके बाद यहाँ सितम्बर और अक्तूबर में मॉनसून के बाद का मौसम भी आता है। गर्मियों की अपेक्षा मॉनसून के दौरान आर्द्रता के साथ तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है।

सर्दी

गुरदासपुर में नवम्बर की शुरूआत से ही सर्दियाँ आरम्भ हो जाती हैं। इस मौसम में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है और कभी-कभी तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। सर्दियाँ मार्च के अन्त तक जारी रहती हैं और जनवरी का महीना सबसे ठण्डा होता है। गुरदासपुर में जनवरी और फरवरी के महीनों में भी छिटपुट वर्षा होती है।