Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » केदारनाथ » मौसम

केदारनाथ मौसम

केदारनाथ आने के लिये मई से अकटूबर के बीच के महीने आदर्श माने जाते हैं। इस दौरान यहाँ का मौसम ठंडा और सुहावना होता है। यदि पर्यटक यहाँ नवम्बर से अप्रैल के महीनों में आने की सोच रहें हों तो उन्हें पर्याप्त सर्दियों के कपड़े लाने की सलाह दी जाती है।

गर्मी

(मई से अगस्त) – केदारनाथ में मई के महीने से गर्मियों की शुरुआत होती है। इस दौरान जगह 17 डिग्री सेल्सियस के औसत तापमान के साथ तापमान मध्यम बना रहता है। यह मौसम मन्दिर आने के लिये आदर्श है।

मानसून

(सितम्बर से अक्टूबर) – केदारनाथ क्षेत्र में बहुत कम बारिश होती है और मॉनसून के दौरान यहाँ का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। इस दौरान भी यात्री यहाँ आ सकते हैं।

सर्दी

(नवम्बर से अप्रैल) – केदारनाथ में सर्दियों का मौसम नवम्बर से अप्रैल महीनों के बीच रहता है। इस दौरान जगह का तापमान न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाता है जो शून्य के नीचे भी जा सकता है। इस दौरान केदारनाथ में बर्फबारी होना सामान्य बात है।