Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कुमाऊं » मौसम

कुमाऊं मौसम

कुमाऊं पूरे साल के दौरान कभी भी जाया जा सकता है। क्योंकि यहां का मौसम हमेशा खुशनुमा ही रहता है।

गर्मी

(अप्रैल से जून): अप्रैल माह से गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है जो कि जून तक रहती है। इस दौरान यहां का तापमान 46 डिसे से 19 डिसे के बीच रहता है।

मानसून

(जुलाई से सितंबर): कुमाऊं में बरसात का समय जुलाई से सितंबर तक रहता है। इस क्षेत्र में औसत वर्षा होती है। अगर आप बरसात में कुमाऊं जा रहे है तो बारिश से बचने का सामान जरूर ले लें।

सर्दी

(अक्तूबर से फरवरी):ठंड का मौसम कुमाऊं में अक्तूबर से फरवरी तक रहता है। ठंड के समय में यहां का अधिकतम तापमान 25 डिसे तक दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिसे के आपपास रिकॉर्ड किया गया है। इस मौसम में कुमाऊं जाने की योजना बनाने वालों के लिए बेहतर होगा कि वह गर्म कपड़े साथ ले लें।