Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कुर्नूल » मौसम

कुर्नूल मौसम

बरसात के बाद और ठंड के समय में कुर्नूल घूमना सबसे अच्छा माना जाता है। अक्टूबर से मार्च तक मौसम काफी खुशगवार रहता है।

गर्मी

मार्च से मई तक कुर्नूल में गर्मी का मौसम रहता है। यह समय काफी गर्म और नम रहता है। इस दौरान तापमान 23 डिसे से 40 डिसे के बीच रहता है। इस कारण इस मौसम में कुर्नूल घूमने जाना अच्छा नहीं माना जाता है।

मानसून

जुलाई से सितंबर तक कुर्नूल में मुसलाधार वर्षा होती है। इस दौरान पारा काफी नीचे आ जाता है। अगर आप इस मौसम में कुर्नूल जा रहे हैं तो तेज बारशि के लिए तैयार रहें।

सर्दी

कुर्नूल में दिसंबर से फरवरी तक ठंड का मौसम रहता है। इस दौरान तापमान 20 डिसे से 30 डिसे के बीच रहता है और मौसम काफी खुशनुमा हो जाता है। यह समय कुर्नूल घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।