Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कुशीनगर » मौसम

कुशीनगर मौसम

अगर आप मौसम को ध्‍यान में रखते हुए कुशीनगर की सैर को जाना चाहते है तो नंबवर से मार्च के बीच जाइए। हालांकि, कुशीनगर एक प्रमुख बौद्ध स्‍थल है जहां दुनिया के कोने - कोने से साल भर श्रद्धालु आते है और दर्शन करते है।

गर्मी

कुशीनगर में गर्मियां मार्च से मई तक पड़ती है। इस दौरान तापमान 20 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहता है। इन अवधि में सबसे गर्म महीना मई का होता है।

मानसून

कुशीनगर में जुलाई से सितम्‍बर के दौरान बारिश का समय होता है। मानसून के दौरान यहां भारी वर्षा होती है। इस अवधि में आसमान में हमेशा धुंध रहती है, बादल छाए रहते है और मौसम में आर्द्रता और नमी रहती है।

सर्दी

कुशीनगर में सर्दियां नवंबर से फरवरी तक पड़ती है। इस दौरान यहां का वातावरण ठंडा और खुशनुमा रहता है। तापमान भी 12 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पर्यटक इस दौरान आसानी से भ्रमण कर सकते है।