Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » मालमपुझा » मौसम

मालमपुझा मौसम

मालमपुझा आने का सर्वोत्तम समय सर्दियाँ हैं। यहाँ आने का एक और अनुकूल समय मानसून के तुरन्त बाद का है अर्थात अगस्त और सितम्बर के मध्य। केरल का महत्वपूर्ण पर्व ओणम इसी मौसम में मनाया जाता है इसलिये त्योहारों का आनन्द लेने वालों के लिये यह आदर्श समय है। जो लोग कलपथी रथोत्सवम् और कालापूट्टु की झलक पाना चाहते हैं वे मालमपुझा क्रमशः नवम्बर और जनवरी में आयें।

गर्मी

मालमपुझा शहर में गर्मियों का मौसम बेहद गर्म होता है। मालमपुझा में गर्मियाँ मार्च में शुरू होकर मई तक जारी रहती हैं। इस मौसम के दौरान तापमान अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। गर्मियों का मौसम मालमपुझा आने के लिये अनुकूल नहीं है अतः इस दौरान यहाँ आने से बचना चाहिये।

मानसून

मालमपुझा में मानसून के दौरान पर्याप्त वर्षा होती है। मालमपुझा में वर्षा के बादल जून के महीने में छा जाते हैं और यहाँ सितम्बर तक बारिश होती रहती है। रूक-रूक कर होने वाली बारिश बाँध और बगीचों में जाने वाले पर्यटकों के लिये असुविधा का कारण बनती है। अतः यह मौसम दर्शनीय स्थलों और मनोरंजक पार्क की यात्रा के लिये उपयुक्त नहीं है।

सर्दी

मालमपुझा में सर्दियाँ हल्के मौसम के साथ काफी सुहानी होती हैं। सर्दियाँ दिसम्बर से फरवरी तक रहती हैं। यह समय इस जगह की यात्रा के लिये सर्वोत्तम होता है और पर्यटक बाँध और बगीचे के आसपास विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आनन्द ले सकते हैं। सर्दियों के दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।