Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » मणिकरण » मौसम

मणिकरण मौसम

पहाड़ी शेत्र में होने के कारण मणिकरण का वातावरण ठंडा रहता है। सैलानी गर्मियों से इजाज पाने के लिए अप्रैल और जून के बीच मणिकरण जा सकते हैं।

गर्मी

मणिकरण में गर्मियां अप्रैल में शुरू होकर जून में खत्म होती है। इस दौरान मणिकरण का तापमान 16 से 6 डिग्री के बीच रहता है।

मानसून

मणिकरण में मानसून जुलाई से लेकर सितम्बर तक रहता है। हाला कि मणिकरण में वर्षा पुरे साल रहती है, पर मानसून में यहाँ सब से अधिक वर्षा होती है। मानसून में यहाँ का तापमान 8 डिग्री के आस पास होता है।

सर्दी

मणिकरण में सर्दियाँ नवम्बर में शुरू होकर मार्च तक रहती है। हिमाचल के अन्य शहरों की तुलना में मणिकरण में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है। सर्दियों में यहाँ तापमान 3 डिग्री से लेकर -8 डिग्री तक हो जाता है।