Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » नीलांबुर » मौसम

नीलांबुर मौसम

भारी बारिश और तेज़ गर्मी, नीलांबुर में मानसून और गर्मियों की विशेषता है। ये दोनों ही मौसम बाग़ान और झरनें देखने के लिए उचित नहीं हैं। नीलांबुर के लिए सर्दियों में आने का सुझाव दिया जाता है। दूसरा उचित समय मानसून के एकदम बाद का होता है जब सार इलाका नवंकुरित हरियाली से भरा होता है।

गर्मी

नीलांबुर में गर्मियाँ बहुत तेज़ होती हैं और मार्च महीने से शुरु हो जाती है। मई के अंत तक यहाँ तेज़ गर्मी रहती है। इस समय तापमान 22डिग्री से. से 35डिग्री से. के बीच रहता है। सागौन के इस शहर में गर्मियों के दौरान नहीं आना चाहिए।

मानसून

पश्चिमी घाट की निकटता नीलांबुर में मानसून को बहुत प्रभावित करती है। मानसून के दौरान इस शहर में भारी बारिश होती है। जून से सितम्बर तक यहाँ बारिश होती है। उत्तर पूर्व मानसून के कारण अक्तूबर और नवम्बर में भी बारिश हो जाती है। भारी बारिश यहाँ घूमने में रुकावट पैदा कर सकती है, इसलिए यहाँ आने के लिए मानसून उचित मौसम नहीं है।

सर्दी

नीलांबुर में सर्दियाँ सबसे सुहावनी और मनभावन होती है। सर्दियों के दौरान मौसम सौम्य ओर सर्द होता है। दिन के समय तापमान 32डिग्री से. होता है और रात के समय यह अचानक से गिरकर 16डिग्री से. तक पहुँचता है। सर्दियाँ, दिसम्बर से शुरु होकर फरवरी तक रहती है। इस मौसम में यहाँ आने वालों को सर्दियों के कपड़ें पर्याप्त मात्रा में लाने चाहिए।