Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » राजौरी » मौसम

राजौरी मौसम

राजौरी जिले में घूमने के लिए पर्यटकों को अप्रैल से जून के बीच आने की सलाह दी जाती है। वैसे सर्दियों में भी पर्यटक भ्रमण के लिए आ सकते है। सर्दियों में आने के लिए ऊनी और गर्म कपड़ों को साथ लाने की सख्‍त आवश्‍यकता है।

गर्मी

राजौरी में अप्रैल से जून तक गर्मियां होती है। पर्यटक गर्मियों में राजौरी आराम से आ सकते हैं। इस दौरान ज्‍यादा गर्मी नहीं पड़ती है और लू भी नहीं चलती। बच्‍चों को साथ लाने के लिए सबसे अच्‍छा मौसम यही होता है। यहां अप्रैल से जून तक साल का सबसे गर्म दौर होता है और इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होता है।

मानसून

यहां जुलाई से सितम्‍बर तक बारिश का दौर रहता है। राजौरी में अगस्‍त के महीने में जमकर बारिश होती है, इस दौरान में क्षेत्र में नमी काफी बढ़ जाती है। पर्यटक आ सकते है लेकिन बारिश की चिपचिप में घूमने का मजा किरकिरा हो सकता है। कभी - कभी भारी बारिश में हल्‍के तूफान भी आने का खतरा रहता है। राजौरी के कुछ क्षेत्रों में हलकी बारिश भी होती है। 

सर्दी

साल के आखिरी महीने से साल के पहले महीने तक भंयकर सर्दी पड़ती है। राज्‍य के अन्‍य भागों की अपेक्षा यहां कम सर्दी पड़ती है। स्‍वस्‍थ्‍य पर्यटक ही इस दौरान घूमने आएं वरना आपको कई दिक्‍कतों का सामना कर पड़ सकता है। सर्दियों में राजौरी का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहता है। दिन के समय तापमान में ज्‍यादा गिरावट नहीं आती है लेकिन सूर्य अस्‍त होने के बाद यहां के तापमान में नाटकीय परिवर्तन होता है।