Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » ऋषिकेश » मौसम

ऋषिकेश मौसम

ऋषिकेश के पवित्र शहर में साल के किसी समय भी आया जा सकता है। हलाँकि यात्रियों को मई के महीने में यहाँ आने से बचना चाहिये क्योंकि तापमान काफी अधिक रहता है।

गर्मी

(मार्च से जून) – ऋषिकेश में गर्मियों का मौसम मार्च से जून तक रहता है। इस दौरान इस जगह का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। यात्रियों को मई के महीने में यहाँ नहीं आने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान यहाँ का मौसम बहुत ही अरुचिकर होता है।

मानसून

(जुलाई से सितम्बर) – ऋषिकेश में मानसून का मौसम जुलाई से शुरू होकर सितम्बर तक जारी रहता है। चूँकि क्षेत्र में इस दौरान औसत वर्षा होती है इसलिये पर्यटक मानसून के दौरान भी यहाँ आ सकते हैं।

सर्दी

(नवम्बर से फरवरी) – ऋषिकेश में सर्दियाँ नवम्बर में शुरू होकर फरवरी तक जारी रहती हैं। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाते हैं।