Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सांगली » मौसम

सांगली मौसम

सांगली की जलवायु अर्द्ध शुष्क है, जिस कारण यहां का मौसम खुशगवार रहता है। सर्दियों का मौसम यहां घूमने के लिए अनुकूल है। सांगली शहर की यात्रा का सबसे अच्छा मौसम सर्दियां हैं।

गर्मी

सांगली में गर्मी बहुत ज्‍यादा पड़ती है और मौसम में ड्राईनेस भी रहती है। दिन के समय यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है और चिलचिलाती धूप में पर्यटकों का सांगली घूमने का आइडिया बिल्‍कुल बेकार है। अत: इस मौसम में सांगली भ्रमण करने न आएं।

मानसून

गर्मियों से अच्‍छा मौसम बारिश के दौरान रहता है। तापमान में गिरावट आ जाती है और गर्मी से राहत मिल जाती है। मानसून में यहां के वातावरण में जादू सा छा जाता है। हरियाली काफी बढ़ जाती है जिससे घूमने का मजा दो गुना हो जाता है।

सर्दी

वैसे अगर आप परिवार के साथ आ रहे है तो सर्दियों का मौसम सबसे अच्‍छा रहेगा। इस दौरान हल्‍की धूप का मजा लेते हुए सांगली में घूमें। सर्दियों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहता है जो शरीर को हानि नहीं पहुंचाता है।