Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सतारा » मौसम

सतारा मौसम

सतारा मुख्य रूप से गीला उष्णकटिबंधीय और शुष्क जलवायु का क्षेत्र है। सात पहाड़ियों से घिरा होने के कारण ये एक बहुत सुंदर घूमने वाली जगह है जो किसी का भी मन मोह सकती है।

गर्मी

सतारा में गर्मी का मौसम मार्च से लेकर मई तक रहता है। गर्मियों में सतारा का पारा 27 डिग्री से ले कर 35 डिग्री तक रहता है।दिन के समय यह 40 डिग्री भी हो जाता है।जिसके कारण गर्मियों में यहाँ कम सैलानी आते हैं।

मानसून

सतारा में मानसून जून से लेकर अक्टूबर तक रहता है। यहाँ सामान्य से लेकर भारी वर्षा होती है। सतारा देखना का सबसे बेहतर समय मानसून है, क्योंकि तब यहाँ चारो ओर हरियाली छाई रहती है और प्रकृति प्रेमी इस नज़ारे का पूरा आनंद ले सकते है।

सर्दी

सर्दियों में सतारा का तापमान 15 डिग्री से लेकर 31 डिग्री तक रहता है। यहाँ सर्दियाँ नवम्बर से लेकर फ़रवरी तक रहती है। इस मौसम में यहाँ सर्दी बहुत होती है इसलिये अपने साथ कुछ गरम कपडे जरुर ले जाएँ।