Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सतना » मौसम

सतना मौसम

सर्दियों का मौसम सतना के लिए आर्दश मौसम है। अक्‍टूबर से मार्च तक की अ‍वधि में सतना की यात्रा का सबसे अच्‍छा मौसम होता है। इस दौरान आने वाले पर्यटकों को मौसम सम्‍बंधी किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं उठाना पड़ता है।

गर्मी

सतना में सर्दियां मार्च से पड़ना शुरू हो जाती हैं और जून के मध्‍य तक पड़ी है। अप्रैल से मई के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस अवधि में पर्यटकों को सतना के भ्रमण की सलाह नहीं दी जाती है।

मानसून

सतना में जून के महीने में मानसून दस्‍तक दे देता है और यहां सितम्‍बर तक मूसलाधार बारिश होती है। सतना में मध्‍यप्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों की तरह अरब सागर से मानसून की प्राप्ति होती है। यहां जुलाई और अगस्‍त के महीने में सबसे ज्‍यादा बारिश होती है। इस मौसम में सतना की सैर की सलाह नहीं दी जाती है।

सर्दी

अक्‍टूबर से सतना में हल्‍की - हल्‍की सर्दी पड़नी शुरू हो जाती है। सर्दी का मौसम सतना में नवंबर से फरवरी तक रहता है। इस दौरान सतना में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है। यह मौसम सतना की सैर के लिए सबसे अच्‍छा है। इस दौरान सैर पर आने से पहले ऊनी कपड़े रखना न भूलें।