Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सुल्तान बत्तेरि » मौसम

सुल्तान बत्तेरि मौसम

सुल्तान बत्तेरि का वातावरण लग भग संतुलित है। भले ही यहाँ ग्रीष्मकाल बहुत गर्म हो, पर इसे सर्द हवाएं और भारी वर्षा संतुलित कर देती हैं। जून और जुलाई में कभी सुल्तान बत्तेरि ने जाएँ। सबसे बढ़िया समय मानसून के खत्म होने के बाद और गर्मियों के शुरू होने के पहले (अक्टूबर - फ़रवरी) का है।

गर्मी

सुल्तान बत्तेरि में गर्मियाँ मार्च से लेकर मई महीने तक रहती है। ग्रीष्मकाल बहुत गर्म और शुष्क होता है, पर बहुत ऊँचाई और हरियाली के बीच बसे इस स्थान में ज्यादा गर्मी नहीं होती। गर्मियों में यहाँ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहता है।

मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण यहाँ भारी वर्षा होती है। वर्षा जून में शुरू होकर सितम्बर तक रहती है। भरी वर्षा में यहाँ की सड़कों की हालत बहुत ख़राब हो जाती है और वर्षा रुतु इस स्थान को देखने का बिल्कुल भी सही समय नहीं है।

सर्दी

सुल्तान बत्तेरि में सर्दियाँ दिसम्बर से लेकर फ़रवरी तक रहती है। सर्दियों में यहाँ का वातावरण काफी मधुर और सुहावना रहता है। रात में यहाँ का पारा और भी कम हो जाता है। सर्दियाँ इस स्थान को देखने का एक दम उत्तम समय है, पर सर्दियों में गर्म कपडे ले जाना न भूलें।