Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » थालास्‍सेरी » मौसम

थालास्‍सेरी मौसम

थालास्‍सेरी में भंयकर गर्मी और भारी बारिश होती है अत: इन दोनों ही मौसम को नकारें। इस जगह को घूमने का सबसे अच्‍छा समय मानसून के बाद का और सर्दियों के अंत के बीच ( अक्‍टूबर से फरवरी ) का होता है। जो भी पर्यटक थालास्‍सेरी में अपनी सैर के दौरान यहां के स्‍थानीय त्‍यौहारों जैसे - ओणम का मजा उठाना चाहते हैं वह अगस्‍त से सितम्‍बर के बीच आने का प्‍लान बनाएं।

गर्मी

थालास्‍सेरी में गर्मियां, गर्म और शुष्‍क होती हैं। मार्च के महीने से शुरू होने वाली गर्मी थालास्‍सेरी में मई के अंत तक पड़ती है। इस सीजन के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है। थालास्‍सेरी की सैर के लिए इस अवधि में आने की सलाह नहीं दी जाती है। जो भी पर्यटक इस मौसम में इस शहर की सैर के लिए आना चाहते हैं वह अपने साथ सूती कपड़ों को लाएं।

मानसून

केरल के अन्‍य शहरों की तरह, थालास्‍सेरी में मानसून की शुरूआत जून से होती है और सितम्‍बर तक होती है। तटीय रेखा की समीपता के कारण, शहर में भारी वर्षा होती है। मानसून के दौरान पर्यटकों को थालास्‍सेरी को भ्रमण करने की सलाह नहीं दी जाती है क्‍यूंकि इस दौरान हर समय चिपचिप करने वाली बारिश होती रहती है ऐसे में पर्यटन स्‍थलों का लुत्‍फ उठाना संभव नहीं है।

सर्दी

थालास्‍सेरी में सर्दियों के दौरान सबसे खुशनुमा और स्‍वागत करने वाली जलवायु रहती है। दिसम्‍बर से यहां सर्दियां दस्‍तक देती हैं और फरवरी तक पड़ती हैं। इस दौरान तापमान 20 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है। यह मौसम इस क्षेत्र में किलों, बागानों और ऐतिहासिक इमारतों को भ्रमण करने का आदर्श समय है।