Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » ठाणे » मौसम

ठाणे मौसम

ठाणे की जलवायु मुंबई से मिलती जुलती है। ठाणे आम तौर पर उष्णकटिबंधीय और आर्द्र है पर्यटक यहाँ गर्मी छोड़ किसी भी मौसम में घूमने आ सकते है।

गर्मी

गर्मियों में ठाणे का तापमान 40 से 32 ° डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जो कि झुलसा देने वाला होता है। इसलिए इस मौसम में ठाणे घुमने न जाएं।

मानसून

बारिश के दिनों में यहां का मौसम मजेदार हो जाता है। अत: बारिश के दिनों में ठाणे आने में कतई न कतराएं।

सर्दी

सर्दियों के मौसम में भी भयकंर ठण्‍ड़ पड़ती है। इस कारण आप इस दौरान वॉटर पार्क का मजा नहीं ले पाएंगे लेकिन बाकी के स्‍थलों को अच्‍छे से घुम सकते हैं।