Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वेकेशन सैर करें मध्यप्रदेश के 10 बे मिसाल स्थलों की

इस वेकेशन सैर करें मध्यप्रदेश के 10 बे मिसाल स्थलों की

By Khushnuma

'भारत का हृदय' मध्यप्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। यह राज्य अपनी संस्कृति, सभ्यता, प्राकृतिक सुंदरता, अद्भुत दृश्य, कला, कलात्मक शैली, चारों ओर फैली शिल्पकला के माध्यम से पर्यटन स्थलों में खुद को शुमार करती है। जिसकी सुंदरता देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहाँ आते हैं और इसकी नक्काशी कलात्मक शैली को देख वाह वाह कहते रह जाते हैं।

जो हाँ दोस्तों मैं आपको मध्यप्रदेश के प्रमुख्य दर्शनीय स्थलों के बारे में बता रही हूँ जहां इस वेकेशन आपको ज़रूर जाना चाहिए। जहाँ का सुौन्दर्य आप देख मंत्रमुग्ध रह जाएंगे। यहाँ आप अनेकों विरासत वाली इमारतें, घने जंगल और उस जंगल का दृश्य, जंगली जानवर, बे मिसाल मंदिर, बे शुमार खूबसूरत मस्जिदें, किले, झरने, मशहूर चीज़ों से सजीं दुकाने आदि का लुफ्त उठा सकेंगे। तो चलिए एक नज़र में देखते हैं मध्यप्रदेश के आकर्षण और दर्शनीय स्थल।
मुफ्त कूपन्स: जल्दी कीजिये गोआईबीबो के सभी कूपन्स मुफ्त

उज्जैन गौरवशाली विजेता

उज्जैन गौरवशाली विजेता

उज्जैन मध्यप्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है जो धार्मिक गतिविधियों और मंदिरों के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है।
Photo Courtesy:Bgag

पचमढ़ी हिल स्टेशन

पचमढ़ी हिल स्टेशन

यह मध्यप्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ का सौंदर्य लाजवाब है।
Photo Courtesy:Manishwiki15

कान्हा नेशनल पार्क

कान्हा नेशनल पार्क

यह मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जहाँ आप जंगली जानवर को बेहद करीब से देख सकते हैं।
Photo Courtesy:Dey.sandip

मांडू एक विरासत

मांडू एक विरासत

मांडू मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक विरासत वाले स्थलों में से एक है,जो अपने किस्सों और कलात्मक शैली के लिए जाना जाता है।
Photo Courtesy:Bgag

भोपाल खूबसूरत शहर

भोपाल खूबसूरत शहर

भोपाल मध्यप्रदेश का बहुत खूबसूरत शहर है, जहाँ अनेकों किले, आलीशान मस्जिदें और नक्काशीनुमा मन्दिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं।
Photo Courtesy:Manoj jina

साँची एक तीर्थ स्थल

साँची एक तीर्थ स्थल

सांची मध्यप्रदेश का तीर्थ स्थल है जो स्मारकों और बौद्ध स्तूपों के लिए जाना जाता है।
Photo Courtesy:Ekabhishek

खजुराहो बेमिसाल कामशास्त्र

खजुराहो बेमिसाल कामशास्त्र

मध्यप्रदेश का खजुराहो अपनी बेबाक कलात्मक शैली और कामशास्त्र के लिए विश्वभर में लोकप्रिय है।
Photo Courtesy:Sfu

ग्वालियर खूबसूरत शहर

ग्वालियर खूबसूरत शहर

ग्वालियर अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है,जो ऐतिहासिक शहर के साथ साथ,करामाती किले,मंदिर और अद्भुत नक्काशी के लिए जाना जाता है।
Photo Courtesy:YashiWong

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उधान

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उधान

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के दर्शनीय स्थलों में से एक है जो सफ़ेद बाघों के लिए मशहूर है।
Photo Courtesy:Magnus Manske

भेड़ाघाट

भेड़ाघाट

भेड़ाघाट अपने खूबसूरत झरने के लिए खासा चर्चित स्थल है जहाँ पर्यटक आकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
Photo Courtesy:Hariya1234

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X