Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मुंबई में हैं तो एकदम मुम्बइया स्टाइल में एन्जॉय करे मानसून को कुछ इस तरह

मुंबई में हैं तो एकदम मुम्बइया स्टाइल में एन्जॉय करे मानसून को कुछ इस तरह

अगर आप मुंबई में और मानसून को एक दम मुम्बईया स्टाइल में एन्जॉय करना चाहते हैं,तो ये चीजें करना कतई ना भूले

By Goldi

मुंबई दुनिया भर में मानसून के लिए जाना जाता है। मुंबई वाले मानसून के मौसम का दिल खोलकर स्वागत करते हैं..मुंबई पहले ही मानसून का पहला चुंबन महसूस कर चुका है। भारी वर्षा, जो या तो आपका दिन बना सकती है या इसे बर्बाद कर सकती है (आप पर निर्भर करता है)।

आर डी बर्मन द्वारा कंपोज़ किए गये बेहतरीन गीतों के कुछ प्रमुख लोकेशन्स!आर डी बर्मन द्वारा कंपोज़ किए गये बेहतरीन गीतों के कुछ प्रमुख लोकेशन्स!

मुंबई की बारिश का जिसने मजा लिया होगा वो मेरी बात से सहमत होंगे कि यहां पर बारिश बिल्कुल अद्भुत है। यहां तक कि जो बारिश के बारे में कहते है कि, इसके कारण ऑफिस देरी से पहुंचते हैं, ट्रैफिक रहता है, लेकिन कहां ना कहीं उन्हें भी पता है कि, मुंबई की बारिश बेहद खास होती है और मुंबई बेहद खूबसूरत नजर आती है।

मॉनसून डायरी: तिरुनेलवेली का अम्बासमुद्रम क्षेत्र!मॉनसून डायरी: तिरुनेलवेली का अम्बासमुद्रम क्षेत्र!

अगर आप पहली बार मुंबई में बारिश को एन्जॉय करने वाले है, तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां मुंबई की बारिश में आप यादगार लम्हे बना सकते हैं।

चले लोनावाला

चले लोनावाला

मानसून के मौसम में लोनावाला जाना तो बनता है बॉस, एक लॉन्गड्राइव के बाद अपनी कार को टाइगर पॉइंट पर रोक दे...और वहां चाय और पकौड़े का आनंद उठाये। अगर आपको पानी देखना और उससे खेला पसंद है तो आपको बुशी बांध भी जरुर देखना चाहिए।
PC: Arjun Singh Kulkarni

मरीन ड्राइव पर समुद्री लहरों को देखे

मरीन ड्राइव पर समुद्री लहरों को देखे

मरीन ड्राइव पर बैठकर समुद्र की लहरों को निहारे जो बार बार पहाड़ी चट्टान से टकराती है।PC:Pdpics

ओवल मैदान में फुटबॉल खेलें

ओवल मैदान में फुटबॉल खेलें

बारिश के मौसम में भीगना किसे पसंद नहीं है..और बारिश के मौसम में फुटबॉल खेलना का मजा ही कुछ और है, तो अगर आप भी फुटबॉल और बारिश के शौक़ीन हैं तो निकल पड़िए ओवल मैदान।

मक्के के भुट्टे खाए

मक्के के भुट्टे खाए

बारिश के मौसम में भीगते हुए नींबू और काला नमक लगा हुए भुट्टा आपकी बारिश को और भी मजेदार बना देता है।

दोस्तों के साथ वरली सागर

दोस्तों के साथ वरली सागर

वरली समुद्र के किनारे पर दोस्तों के साथ चलना और नृत्य करना मुंबई मानसून में सबसे ज्यादा मजेदार चीज है।PC: seanpinto

बड़ा पाव खाने के लिए केवल कर्जत जायें

बड़ा पाव खाने के लिए केवल कर्जत जायें

हम मजाक नहीं कर रहे हैं कर्जत पर वडा पाव पूरी तरह से बारिश के मौसम को और भी सुहाना बना देता है। और इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता बरसात के मौसम में पूरी तरह से एक अलग स्तर पर पहुंचती है।

जुहू में कुछ चाय-पकौड़ा और गपशप

जुहू में कुछ चाय-पकौड़ा और गपशप

जुहू समुद्र तट वास्तव में भीड़भाड़ वाला इलाका है..लेकिन बारिश के मौसम में जुहू के चाय पकौ ड़ेबेहद जबरदस्त होते हैं..यकीन मानिये यहां के चाय-पकौड़े और गपशप आपका दिन बना देगी।

शहर भर में टैक्सी में घूमना

शहर भर में टैक्सी में घूमना

यह बारिश के दिन थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, लेकिन टैक्सी या अपनी गाड़ी की खिड़की से बारिश को निहारना वाकई दिल को सुकून देता है...आप अपनी यात्रा की शुरुआत मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया से कर सकते हैं.जिसे चौपाटी से होते हुए जुहू पर खत्म करे। हां इस दौरान अपने बैग को खाने पीने के सामान से भरना बिल्कुल भी ना भूले।

थियोब्राम में हॉट चॉकलेट

थियोब्राम में हॉट चॉकलेट

हॉट चॉकलेट किसे पसंद नहीं और जब बारिश के दिन खाने को मिल जाए तो कहने ही क्या, अगर आप हॉट चॉकलेट के दीवाने है तो आप थियोब्राम पहुंच सकते हैं..जिसक स्वाद आप खिड़की पर बैठ बारिश का मजा लेते हुए पी सकते हैं।

बारिश में जमकर भींगो और नाचो

बारिश में जमकर भींगो और नाचो

मुंबई मानसून का आनंद लेने का यह सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है। अपने दिल को खुश करने के लिए खुलकर नृत्य करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X