Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कर्नाटक के 12 वन्यजीव अभयारण्य जो देते हैं दुर्लभ और लुप्त होते जीवों को संरक्षण

कर्नाटक के 12 वन्यजीव अभयारण्य जो देते हैं दुर्लभ और लुप्त होते जीवों को संरक्षण

By Syedbelal

दक्षिण भारत में स्थित कर्नाटक अपनी बला की सी खूबसूरती के चलते देश दुनिया के लाखों पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। कहा जा सकता है कि आज कर्नाटक का शुमार भारत के उन राज्यों में है जहां के पर्यटन उद्योग की सबसे ज्यादा मदद खुद नेचर करता है। चाहे यहां स्थित कूर्ग की पहाड़ियां हों या चिकमंगलूर के झरने या फिर पार्कों का शहर बैंगलोर इस राज्य का पर्यटन ऐसा है जिसकी सुंदरता और विशालता को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।

Pics : बैंगलोर का लालबाग फ्लावर शो 2014, कुछ खास और बेहद खूबसूरत तस्वीरों में

बात जब नेचर या प्रकृति पर हो और ऐसे में हम वन्य जीवन का वर्णन न करें तो एक हद तक बात अधूरी रह जाती है। तो इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराएँगे कर्नाटक के खूबसूरत वन्य जीवन से। तो आइये जाना जाए की यदि आपको वन्य जीवन से प्रेम है तो दक्षिण में स्थित इस खूबसूरत राज्य में आप कहां कहां वन्य जीवन का लुत्फ़ ले सकते हैं।

भद्रा वन्यजीव अभयारण्य

भद्रा वन्यजीव अभयारण्य

एक संरक्षित टाइगर रिजर्व।
फोटो कर्टसी - Bikash Das

कावेरी वन्यजीव अभयारण्य

कावेरी वन्यजीव अभयारण्य

कावेरी वन्यजीव अभयारण्य में पेड़ पर बैठी मालाबार गिलहरी
फोटो कर्टसी: Bikash Das

ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य

ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य

ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य का घना जंगल
फोटो कर्टसी: Thejaswi

दांदेली वन्यजीव अभयारण्य

दांदेली वन्यजीव अभयारण्य

दांदेली वन्यजीव अभयारण्य में पेड़ों पर इधर उधर कूदता लंगूर
फोटो कर्टसी: Gopal Venkatesan

पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य

पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य

वन्यजीव अभयारण्य में टहलते हुए नेवले की तस्वीर।
फोटो कर्टसी: Yathin SK

मेलकोटे टेम्पल वन्यजीव अभयारण्य

मेलकोटे टेम्पल वन्यजीव अभयारण्य

मेलकोटे टेम्पल वन्यजीव अभयारण्य में नारियल खाते हुए बन्दर की तस्वीर।
फोटो कर्टसी: Jan Arendtsz

दारोजी स्लॉथ बीयर अभयारण्य

दारोजी स्लॉथ बीयर अभयारण्य

दारोजी स्लॉथ बीयर अभयारण्य में आराम की मुद्रा में बैठा हुआ एक विशाल भालू।
फोटो कर्टसी: Srihari Kulkarni

बिलिगिरिरंगा वन्यजीव अभयारण्य

बिलिगिरिरंगा वन्यजीव अभयारण्य

बिलिगिरिरंगा वन्यजीव अभयारण्य की हरियाली जो किसी को भी मन्त्र मुग्ध कर दे।
फोटो कर्टसी: Dineshkannambadi

रानिबेन्नूर ब्लैकबक अभयारण्य

रानिबेन्नूर ब्लैकबक अभयारण्य

ब्लैकबक को देखना अपने आप में ही एक अनोखा अनुभव होता है।
फोटो कर्टसी: Koshy Koshy

शरावती वैली वन्यजीव अभयारण्य

शरावती वैली वन्यजीव अभयारण्य

ऐसे दुर्लभ दृश्य बड़ी मुश्किल से ही कैद कर पाता है कैमरा।
फोटो कर्टसी: Bikash Das

शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य

शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य

शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य में घनी झाड़ियों और हरी घास की आड़ में छुपा जंगली भैंसा।
फोटो कर्टसी: Subharnab Majumdar

तलकावेरी वन्यजीव अभयारण्य

तलकावेरी वन्यजीव अभयारण्य

तलकावेरी वन्यजीव अभयारण्य में एक विशाल हाथी का दुर्लभ दृश्य।
फोटो कर्टसी: Srikaanth Sekar

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X