Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने! कश्मीर के तीन खूबसूरत बागों..जिनके बिना आपकी कश्मीर यात्रा अधूरी है!

जाने! कश्मीर के तीन खूबसूरत बागों..जिनके बिना आपकी कश्मीर यात्रा अधूरी है!

अगर आप कश्मीर जा रहे हैं, तो इन तीन खूबसूरत तीन मुगल बागों को जरुर घूमे

By Goldi

उत्तर भारत में कश्मीरउत्तर भारत में कश्मीर

स्वर्ग सरीखा अनुभव और अद्भुत आनंद देंगे आपको तमिलनाडु के ये टूरिस्ट स्पॉट्सस्वर्ग सरीखा अनुभव और अद्भुत आनंद देंगे आपको तमिलनाडु के ये टूरिस्ट स्पॉट्स

यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंचीऊंची पहाडि़यां, घाटियों के बीच में बहती झीलें, झाडि़यों से भरे जंगल, फूलों से घिरी पगडंडियां, ऐसा प्रतीत कराती हैं जैसे यह स्वप्निल स्थल हो। भारत के नक्शे में यह एक मुकुट के समान है जो हर मौसम में अपना रंग बदलता है। यहां पर खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

हनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशनहनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशन

आपने यूं तो बाग कई देखे होंगे लेकिन कश्मीर में स्थित बागों कि एक अपनी अलग खूबसूरती है। कश्मीर में स्थित श्रीनगर मुगल काल से ही गर्मी के ल‌िहाज से सबसे अच्छी जगह मानी जाती रही है। ज‌िसके चलते कई मुगल बादशाहों ने इस श्रीनगर में कई बागों का न‌िर्माण करवाया। तो आइये आज हम आपको अपने आर्टिकल से ले चलते हैं कश्मीर के खूबसूरत बागों की सैर पर..जिन्हें आपको अपनी कश्मीर ट्रिप के दौरान जरुर घूमने जाना चाहिए

शालीमार बाग़

शालीमार बाग़

शालीमार गार्डन, श्रीनगर से 15 किमी. दूर स्थित है जो इस शहर के सभी मुगल गार्डन में से सबसे लोकप्रिय है। शालीमार शब्‍द का अर्थ होता है - प्रेम का वास। इस गार्डन को शालीमार बाग, फैज बख्‍श, गार्डन ऑफ चार मीनार और फराह बख्‍श के नाम से भी जाना जाता है। इस गार्डन को मुगल बादशाह जहांगीर ने अपनी बेगम नूर जहां के लिए 1619 ई. में बनवाया था।इस गार्डन की डिजायन, चाहार बाग ऑफ पेरसिया पर आधारित है। इस गार्डन को यहां की चीनी खनास या आर्चड नीचेस के लिए जाना जाता है जो गार्डन के पिछले हिस्‍से में वॉटर फॉल्‍स में बनी हुई है, यहां रात के दौरान तेल के दीपक से रोशनी की जाती है। इस प्रकाश का झरने पर स्‍पेशल इफेक्‍ट पड़ता है जिससे झरना जादुई सा प्रतीत होता है।शालीमार बाग लगभग 31 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है जो चारों तरफ से चिनार के पेड़ों से घिरा हुआ है।PC:Pradeepkjoshi

निशात बाग

निशात बाग

निशात बाग का अर्थ होता है खुशियों का बगीचा। यह बाग भारत का दूसरा सबसे बड़ा गार्डन है। यह श्रीनगर से 11 किलोमीटर दूर डल झील के पास पूर्वी हिस्से पर बना हुआ है। इस गार्डन से आप डल झील की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। इस सीढ़ीदार गार्डन के एक तरफ झील और दूसरी तरफ हिमालय की चोटी दिखाई पड़ती है। इसका निर्माण 1633 में हसन आसफ खान, मुमताज महल के पिता और नूर जहान के भाई द्वारा बनाया गया था।PC:McKay Savage

चश्‍म - ए - शाही गार्डन

चश्‍म - ए - शाही गार्डन

चश्‍म - ए - शाही गार्डन, श्रीनगर में स्थित एक प्राचीन उद्यान है जिसे 1632 में स्‍थापित किया गया था। यह श्रीनगर का सबसे छोटा मुगल गार्डन है जिसकी लम्‍बाई 108 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर की है। इसके अलावा, इस गार्डन को रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह गार्डन, नेहरू मेमोरियल पार्क के आसपास के क्षेत्र में स्थित है जहां से हिमालय और डल झील का शानदार दृश्‍य दिखता है। यहां फलों और फूलों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलती हैं।PC:Mili Ghosh

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X