Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के टॉप 5 रॉक क्लाइम्बिंग डेस्टिनेशंस, हार्डकोर एडवेंचर के शौकीन अवश्य जाएं

भारत के टॉप 5 रॉक क्लाइम्बिंग डेस्टिनेशंस, हार्डकोर एडवेंचर के शौकीन अवश्य जाएं

By Syedbelal

जैसा कि हम अपने पिछले कई लेखों के जरिये आपको अवगत करा चुके हैं कि आज भारत का शुमार विश्व के उन देशों में है जो अपनी विविधता विशेषता और संस्कृति के अलावा अपने यहां आयोजित होने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स के जरिये भी देश दुनिया के पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बात जब भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स की हो तो पैराग्लाइडिंग से लेके स्कीइंग और ट्रैकिंग से लेके माउंटेन क्लाइम्बिंग तक भारत में हर वो चीज़ उपलब्ध है जिसकी एक एडवेंचर प्रेमी को तलाश है।

प्रायः ये देखा गया है कि बीते कुछ वर्षों से भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में एक तेज़ उछाल देखने को मिला है। अब यदि इसके कारणों पर नज़र डालें तो मिलता है कि इंटरनेट का भी भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स को लोकप्रिय बनाने में एक महत्त्वपूर्ण योगदान है।

तो इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराने वाले हैं भारत में मौजूद टॉप 5 रॉक क्लाइम्बिंग डेस्टिनेशंस से। तो अब देर न करते हुए आपको ले चलते हैं उन स्थानों पर जहां जाकर आप रॉक क्लाइम्बिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

शे रॉक

रॉक क्लाइम्बिंग और पर्वतारोहण को हमेशा ही लेह ने आकर्षित किया है जिसके मद्देनज़र आज लेह का शे रॉक रॉक क्लाइम्बिंग के लिए एक आदर्श गंतव्य है। लेह शहर इंडस नदी के किनारे कराकोरम और हिमालय की श्रृंखला के बीच स्थित है। इस जगह की प्राकृतिक सुन्दरता देश भर से पर्यटकों को साल के बारहों महीने अपनी ओर खींचती है। हमारा सुझाव है कि यदि आप लेह में हों तो यहां रॉक क्लाइम्बिंग में शामिल होना बिलकुल न भूलिए।

पर्वती वैली

बात जब रॉक क्लाइम्बिंग और पर्वतारोहण की हो और हम हिमाचल प्रदेश का ज़िक्र न करें तो बात अधूरी रह जाती है। आप को बताते चलें कि यदि आप हिमाचल में रॉक क्लाइम्बिंग और पर्वतारोहण करना चाहते हैं तो आप पर्वती वैली की यात्रा अवश्य करें। ज्ञात हो कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में रूचि रखने वालों के अलावा ये स्थान आज उन लोगों को भी आकर्षित कर रहा है जो नेचर को उसके सर्वोत्तम रूप में देखना चाहते हैं और जिन्हें फोटोग्राफी का शौक है।

मालशेज घाट

मालशेज घाट महाराष्ट्र के पुणे जिले के पश्चिमी घाटों की श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्द घाट है। मालशेज़ घाट समुद्र सतह से लगभग 700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक शानदार पर्यटन स्थल और हिल स्टेशन है जो स्वास्थ्यवर्धक और सुखद जलवायु से परिपूर्ण है। यह स्थान अपनी अनगिनत झीलों, चट्टानी पर्वतों के लिए प्रसिद्द है और यह प्रकृति प्रेमियों, सुख की खोज करने वालों, साहसिकों और ट्रेकर्स के बीच भी प्रसिद्द है।

मधुगिरी

यदि आप कर्नाटक में हैं और रॉक क्लाइम्बिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप तुमकूर स्थित मधुगिरी की यात्रा अवश्य करें। ये स्थानरॉक क्लाइम्बिंग करने वालों के किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक इस स्थान पर ट्रैकिंग रैपलिंग साइकिलिंग जैसी कई अन्य गतिविधियों को भी अंजाम दे सकते हैं। इस स्थान की ख़ास बात ये है कि यहां मौजूद पहाड़ों का शुमार एशिया के दूसरे सबसे बड़े मोनोलिथ रॉक में होता है, अतः यहां करी गयी रॉक क्लाइम्बिंग कई मायनों में ख़ास होगी।

पैथलमाला

केरल स्थित मलप्पुरम से नजदीक पैथलमाला एडवेंचर के शौक़ीन उन पर्यटकों के लिए स्वर्ग है जो प्रकृति के सर्वोत्तम रूप के बीच रॉक क्लाइम्बिंग करना चाहते हैं। समुंद्र तल से 1372 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैथलमाला में ट्रैकिंग रैपलिंग से लेके रॉक क्लाइम्बिंग तक हर वो चीज मौजूद है जिसकी एक रोमांच के शौक़ीन व्यक्ति को तलाश है। पश्चिम घाट में मौजूद इस पर्वत श्रृंखला का शुमार दक्षिण भारत की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं में है। यदि आप रोमांच में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप यहां अवश्य आएं।

भारत में कहाँ करें रॉक क्लाइम्बिंग
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X