Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन जगहों की कुछ फेमस चीज़ें, जो गर्मियों के लिए होंगी फायदेमंद

इन जगहों की कुछ फेमस चीज़ें, जो गर्मियों के लिए होंगी फायदेमंद

By Rupam

जैसा की हम सबको पता है, आमतौर पर अप्रैल के महीने से जून के दूसरे सप्ताह तक गर्मी महसूस होती है। गर्मी का मौसम लोगों को बहुत ही परेशान कर देता है। गर्मी का दिन ऐसा होता है मानो तपती धूप आपको जला देगी। अगर आप दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जाने की सोच रहें हैं तो यह सारी चीज़ें ज़रूर ट्राई करें।

पर अगर आप गर्मी में इन सारे जगहों पर जाने की सोच रहें हो और कुछ समय खुद को आराम पहुंचाना चाहते हैं तो यह सारी चीज़ें ज़रूर ट्राई करें। ये आपको न सिर्फ स्वादिष्ट लगेगी परंतु आपके मन और दिमाग को ठंढक भी पहुंचाएगी।

मरीन ड्राइव- गोला

मरीन ड्राइव- गोला

गर्मियों में मरीन ड्राइव पर बर्फ का गोला खाने का अपना एक अलग ही मज़ा है।

Photo Courtesy: Bhargavpatel009

अहमदाबाद- कुल्फी

अहमदाबाद- कुल्फी

यहां की ग्रीन पीस्ते और मलाई वाली कुल्फी खाने के बाद आपको गर्मी का मौसम भी अच्छा लगने लगेगा।

Photo Courtesy: Kalaiselvi Murugesan

जयपुर- देशी लेमोनेड या निंबु सोडा शिकंजी

जयपुर- देशी लेमोनेड या निंबु सोडा शिकंजी

जयपुर के राजा पार्क का निंबु सोडा शिकंजी आपको तपती रेत की गर्मी से बहुत ही राहत पहुंचाएगी।

Photo Courtesy: Rob Bertholf

चाँदनी चौक- अमृतसरी लस्सी

चाँदनी चौक- अमृतसरी लस्सी

चाँदनी चौक का स्वादिष्ट अमृतसरी लस्सी पीने के बाद आपको गर्मी का मौसम भी अच्छा लगने लगेगा।

Photo Courtesy: Swaminathan

मथुरा- बादाम दूध

मथुरा- बादाम दूध

मथुरा जाने पर ब्रिजवासी स्विट्स का बादाम दूध पीना ना भूले, ना सिर्फ स्वाद में अच्छी लगेगी बल्कि गर्मी से भी आराम दिलाएगी।

Photo Courtesy: Divya Kudua

पुणे- कोल्ड कॅाफी (मर्ज़-ओ-रिन)

पुणे- कोल्ड कॅाफी (मर्ज़-ओ-रिन)

पुणे जाएं तो यहां की कॅाफी पीना ना भूले, बहुत ही लाजवाब होती है। यह दुकान बहुत ही पुरानी है।

Photo Courtesy: Ram Prasad

दिल्ली- मैंगो लस्सी (ग्यानी-दी-हट्टी)

दिल्ली- मैंगो लस्सी (ग्यानी-दी-हट्टी)

यहां का रबड़ी फासूदा और मैंगो लस्सी आपको बहुत ही पसंद आएगी।

Photo Courtesy: Shaheen Peerbhai

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X