Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »महराष्ट्र का गुमनाम पर्यटन स्थल-कोयनानगर

महराष्ट्र का गुमनाम पर्यटन स्थल-कोयनानगर

क्या आपने पहले कभी कोयनानगर के बारे में सुना है? नहीं तो आपको बता दें, कोयना महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थित एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है

By Goldi

महराष्ट्र एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, यहां के खूबसूरत किले,बीच, ट्रैकिंग स्थल पर्यटकों को हर सीजन में अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहें हैं महाराष्ट्र के कोयनानगर के बारे में जिसे कोयना के नाम से भी जाना जाता है।

 तो यहां है असली बाहुबली की महिष्मती.. तो यहां है असली बाहुबली की महिष्मती..

कोयनानगर पुणे कोल्हापुर केरास्ते में एक खूबसूरत सा शहर है..यह जगह खूबसूरत डैम और वाइल्डलाइफ सेंचुरी के लिए जानी जाती है। यहां आने वाले पर्यटक विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को यहां देख सकते हैं।

मणिकर्णिका घाट: यहां साल भर जलती हैं लाशें...मणिकर्णिका घाट: यहां साल भर जलती हैं लाशें...

कोयना मुंबई से 6 घंटे की दूरी पर स्थित है...सड़क के चारो और आप बेहद ही खूबसूरत गुलमोहर के वृक्षों को देख सकते हैं।

कोयना जाने का उचित समय

कोयना जाने का उचित समय

कोयना पूरे साल में कभी भी जाया जा सकता है..यहां का सुहाना मौसम पर्यटकों को हर सीजन में अपनी ओर आकर्षित करता है।
PC:Ramakrishna Reddy Y

कैसे पहुंचे कोयना

कैसे पहुंचे कोयना

हवाईजहाज द्वारा
कोयना का नजदीकी एयरपोर्ट पुणे एयरपोर्ट है, जोकि कोयना से 192 से किमी की दूरी पर स्थित है।

ट्रेन द्वारा
कोयना का नजदीकी रेलवे स्टेशन चिपलून है..जोकि यहां से 42 किमी की दूरी पर स्थित है। इस स्टेशन से देश के किसी भी हिस्से के लिए ट्रेन ली जा सकती है।

सड़क द्वारा
कोयना नेशनल हाइवे से बखूबी जुड़ा हुआ है,सैलानी मुंबई और पुणे से यहां आसानी से बस द्वारा पहुंच सकते हैं।
PC: Stalpe99

कोयना डैम

कोयना डैम

कोयना डैम महाराष्ट्र का सबसे बड़ा डैम है। यह बांध कोयना नदी पर बना हुआ है। यह बांध बेहद ही सुंदर है..बता दें, यह बांध भारत का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में से एक है।PC:meymodak

कोयना वाइल्डलाइफ सेंचुरी

कोयना वाइल्डलाइफ सेंचुरी

कोयना वाइल्ड लाइफ सेंचुरी वैश्विक धरोहर स्थलो मे से एक है। पश्चिमी घाट में स्थित यह सेंचुरी 423,55 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। पर्यटक यहां बंगाल टाइगर, भारतीय तेंदुआ, भारतीय जहर, आलसी भालू, सांबर हिरण, भारतीय विशालकाय गिलहरी और कई जानवरों कि देख सकते हैं। जानवरों के अलावा, अभयारण्य में कई पक्षी प्रजातियों का भी घर है, जैसे कि एशियाई परी ब्लूबर्ड, लकड़ी की कठफोड़ियां आदि।
PC: Ram's Foto

नेहरु गार्डन

नेहरु गार्डन

पर्यटक यहां डैम और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अलावा नेहरु गार्डन को भी देख सकते हैं।यह एक बोटैनिकल पार्क है..जहां आप विभिन्न प्रकार के फूलों को निहार सकते हैं। इस पार्क को बांध के ऊपर से भी देखा जा सकता है।

</a></strong></strong><strong><a href= जाने क्या है खास निजामो के शहर हैदरबाद मेंयात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स!
छत्तीसगढ़- जहां गिरते झरने में उबल जाते हैं अंडे..वहीं पत्थर से निकलती धुनें
भारत के 10 शानदार और दिलकश डेस्टिनेशन" title=" जाने क्या है खास निजामो के शहर हैदरबाद मेंयात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स!
छत्तीसगढ़- जहां गिरते झरने में उबल जाते हैं अंडे..वहीं पत्थर से निकलती धुनें
भारत के 10 शानदार और दिलकश डेस्टिनेशन" loading="lazy" width="100" height="56" /> जाने क्या है खास निजामो के शहर हैदरबाद मेंयात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स!
छत्तीसगढ़- जहां गिरते झरने में उबल जाते हैं अंडे..वहीं पत्थर से निकलती धुनें
भारत के 10 शानदार और दिलकश डेस्टिनेशन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X