Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आम के खाने के शौक़ीन हैं..तो बिना देरी किये पहुंच जाइए रत्नागिरी

अगर आम के खाने के शौक़ीन हैं..तो बिना देरी किये पहुंच जाइए रत्नागिरी

गर्मियां दस्तक दे चुकी है..यूं तो अमूमन गर्मियां किसी को ही नहीं पसंद होती है। लेकिन गर्मियों में आने वाला आम जरुर सबको पसंद होता है।

By Goldi

गर्मियां दस्तक दे चुकी है..यूं तो अमूमन गर्मियां किसी को ही नहीं पसंद होती है। लेकिन गर्मियों में आने वाला आम जरुर सबको पसंद होता है।

वैसे भी छुट्टियों का समय है..तो क्यों ना इस बार छुट्टियां आमों के बीच में गुजारी जाए। ह्म्म्म सुनकर थोड़ा सा अजीब लग सकता है..लेकिन ये मुमकिन है जनाब।

अगर आप आम के बाग़ में बैठकर पेड़ से आम तोड़कर उसका स्वाद चखना चाहते हैं तो बस आपको पहुंचना होगा महाराष्ट्र के कोंकण तट के किनारे स्थित रत्नागिरी।

Oops! इन जगहों पर गलती से भी ना पहने जींस

रत्नागिरी में अल्फांसो आम की प्रजाति पायी जाती है..जोकि एक बेहद ही मीठा आम होता है।आप यहां पर आमों को पकते हुए देख सकते हैं।

भारत का दिल-मध्यप्रदेश... भारत का दिल-मध्यप्रदेश...

इसी क्रम में अज हम आपको बताने जा रहें है..कोंकणी तट में स्थित रत्नागिरी के कुछ प्रसिद्ध आम रिजोर्ट्स के बारे में...

आम खाने हैं तो यहां जायें

आम खाने हैं तो यहां जायें

रत्नागिरी में गांव पालशेत है जोकि आम खाने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है।पालेशत में सरकार की ओर से कई पर्यटकों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस बने हुए हैं..जहां पर्यटक आसानी से रह सकते हैं..साथ ही आम के बगीचों के बीच टहल सकते हैं।

गणेश एग्रो पर्यटन

गणेश एग्रो पर्यटन

गणेश एग्रो पर्यटन को नियोजित ढंग से बनाया गया है..जहां आप शहर की भाग दौड़ से दूर आपको एक सुखद एहसास कराती है। गणेश एग्रो रत्नागिरी और सिंधुगड़ से सिर्फ आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है..इस जगह से आप समुंद्र की उठी हुई लहरों को भी देख सकते हैं..

क्या है खास

क्या है खास

यह जगह आम के शौकिनो के लिए बेहद खास है क्यों कि इस रिसोर्ट में 40 एकड़ में सिर्फ आम का बागन है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस बागन में अप घूमकर आमों की प्रजातियों को परख और समझ सकते हैं।

बीच पर घूम सकते हैं

बीच पर घूम सकते हैं

फार्म घूमने के बाद आप इन्ही बागानों में उगने वाले आमों से बने जैविक भोजन का आनंद ले सकते हैं। दोपहर के भोजन के बाद पूरे दिन खेत के आस-पास गांव को घूम सकते हैं। साथ ही आप इस फार्म के पास अमोल्गढ़ बीच है..जहां आप शाम के समय घूम सकते हैं...

कहां रुके

कहां रुके

आप यहां बने हुए रिसॉर्ट्स में आसानी से रुक सकते हैं..जोकि सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करते हैं। साथ ही आप यहां शुद्ध महाराष्ट्रीयन शाकाहारी भोजन का स्वाद भी ले सकते हैं।

मैंगो विला

मैंगो विला

रतनगिरि / कोंकण के केंद्र में स्थित, मैंगो विला शांतिपूर्ण जगह है..जोकि रत्नागिरि बस डिपो से 2 किमी और रेलवे स्टेशन से 4.5 किमी दूर स्थित है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ मस्ती कर सकते हैं।यह एक बेहद ही खूबसूरत सी जगह है..साथ ही यहां रहने के लिए भी काफी सस्ते रिजोर्ट्स मौजूद हैं..जहां आप सस्ते में काफी मौज कर सकते हैं।

क्या करें

क्या करें

अगर आप सोच रहें होंगे कि, आप सिर्फ आम विला में सिर्फ आम का स्वाद ही चख सकते हैं तो ऐसा नहीं है...इस विला में आप नारियल के पेड़, चिकू, कंकड़, चैंपस, आमला और भी बहुत चख और देख सकते हैं।

बीच किनारे टहले

बीच किनारे टहले

अगर आप आम खा खाकर बोर हो चुके हैं..तो आप समुद्र के किनारे भी घूम सकते हैं। साथ ही पर्यटक यहां थिबा पैलेस और तिलक स्मारक भी देख सकते हैं। यह थिबा पैलेस निर्बाध राजा और बर्मा की रानी के लिए बनाया गया था, हालंकि अब इस महल को संग्रहालय के रूप में परवर्तित कर दिया गया था।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X