Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मुगल साम्राज्य की राजधानी रहे आगरा को निहारिये कुछ ख़ास और एक्सक्लूसिव तस्वीरों में

मुगल साम्राज्य की राजधानी रहे आगरा को निहारिये कुछ ख़ास और एक्सक्लूसिव तस्वीरों में

आगरा को निहारिये कुछ बेहद चुनिंदा तस्वीरों में।

By Staff

देश की राजधानी दिल्ली से 200 किमी दूर उत्तरप्रदेश का शहर आगरा ताजमहल के लिए जाना जाता है। ज्ञात हो कि आगरा का इतिहास 11वीं शताब्दी से मिलता है। गुजरते समय के साथ यहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों शासकों ने शासन किया, इसलिए यहां दो तरह की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है। यदि आगरा के इतिहास पर नज़र डालें तो मिलता है कि 1526 में मुगल बादशाह बाबर ने आगरा को राजधानी बनाया। इसके बाद यह 1658 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी रहा। गौरतलब है कि मुगल शासकों को निर्माण में काफी रुचि थी।

Read : ताज के ये 52 फ्रेम देखकर खुद-ब-खुद मुहं से निकल पड़ता है "वाह ताज"

यही कारण है आगरा में कई सारे उत्कृष्ट निर्माण देखे जा सकते हैं। उस दौर में हर राजा ने अपने पूर्वजों से बेहतर करने के लिए भव्य मकबरे बनवाए। तो आइये अब देर किस बात की कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये निहारा जाये आगरा को।

आगरा फोर्ट

आगरा फोर्ट

आगरा फोर्ट का एक मन मोह लेने वाला एक खूबसूरत फोटो।

चौसठ खंबा

चौसठ खंबा

नक्काशीदार दीवार लिए हुए आगरा का चौसठ खंबा एक खूबसूरत तस्वीर में।

दयाल बाग़

दयाल बाग़

दयाल बाग़ स्थित एक विशाल इमारत।

जहाँगीर महल

जहाँगीर महल

खूबसूरत जहाँगीर महल कि एक खूबसूरत तस्वीर।

एतमादुद दौला का मकबरा

एतमादुद दौला का मकबरा

एतमादुद दौला के मकबरे की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ।

मुसम्मन बुर्ज

मुसम्मन बुर्ज

आगरा स्थित मुसम्मन बुर्ज,की तस्वीर।

पंच महल

पंच महल

पंच महल की तस्वीर जिसे सम्राट अकबर के समर पैलेस के नाम से भी जाना जाता था ।

ताज महल

ताज महल

ताज महल कि एक बेहद खूबसूरत तस्वीर का दृश्य।

अकबर का मकबरा

अकबर का मकबरा

बादशाह अकबर के मकबरे की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ।

चीनी का रौज़ा

चीनी का रौज़ा

आगरा स्थित चीनी का रौज़ा जो हर रोज़ हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

जामा मस्जिद

जामा मस्जिद

आगरा स्थित जामा मस्जिद कि एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ।

दीवान-ए-ख़ास

दीवान-ए-ख़ास

आगरा स्थित दीवान-ए-ख़ास की एक खूबसूरत तस्वीर ।

दीवान-ए-आम

दीवान-ए-आम

आगरा स्थित दीवान-ए-आम की एक मन मोह लेने वाली फोटो।

कांच महल

कांच महल

आगरा स्थित कांच महल भी हर रोज़ हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

मरियम उज-जमानी महल

मरियम उज-जमानी महल

आगरा स्थित मरियम उज-जमानी महलकि एक खूबसूरत तस्वीर।

मोती मस्जिद

मोती मस्जिद

आगरा में मौजूद मोती मस्जिद की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X