Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इसी गद्दी पर बैठ कर होते हैं सिख धर्म की समस्याओं के समाधान!

इसी गद्दी पर बैठ कर होते हैं सिख धर्म की समस्याओं के समाधान!

सिख धर्म का सबसे पहला तख़्त है,अकाल तख़्त!

अमृतसर सिख धर्म का सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है। आप यहाँ ऐसे कई स्मारक और रचनाओं को देख सकते हैं जिसके ज़रिये आप सिख धर्म के महत्व और उनके इतिहास में अन्तर्दृष्टि डाल सकते हैं।

[स्वर्ण मंदिर से जुड़ी दिलचस्प बातें!][स्वर्ण मंदिर से जुड़ी दिलचस्प बातें!]

अमृतसर का गोल्डन टेम्पल(स्वर्ण मंदिर) सिर्फ देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्द है, और हम में से कई इससे परिचित भी हैं। पर अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के अलावा भी कई ऐसे पर्यटन आकर्षण हैं जहाँ आपको कुछ नए अनुभव के एहसास होंगे। और ऐसे ही अन्य अाकर्षणों में से एक है यहाँ का अकाल तख़्त, जो गोल्डन टेम्पल के साथ ही स्थित है।

[अमृतसर में हिन्दू धर्म की पवित्र स्थली: माँ दुर्गियाना मंदिर!][अमृतसर में हिन्दू धर्म की पवित्र स्थली: माँ दुर्गियाना मंदिर!]

अकाल तख़्त का मतलब है 'कई काल से परमात्मा का सिंहासन', जो सिख धर्म के महान पाँच तख्तों में से एक है। जैसा कि यह गोल्डन टेम्पल के परिसर में ही स्थापित है, आप गोल्डन टेम्पल के दर्शन करने के बाद ही इसके भी दर्शन कर पाएंगे।

[सिख धर्म के यश वैभव और शालीनता को बखूबी दर्शाता है अमृतसर का स्वर्ण मंदिर!][सिख धर्म के यश वैभव और शालीनता को बखूबी दर्शाता है अमृतसर का स्वर्ण मंदिर!]

तो चलिए चलते हैं सिख धर्म के इस महान तख़्त के दर्शन करने और निहारते हैं इसे कुछ खूबसूरत तस्वीरों में!

अमृतसर पहुँचें कैसे?

अमृतसर में होटल बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

इस बेमिसाल रचना का निर्माण गुरु हरगोबिंद द्वारा करवाया गया था, न्याय करने और खालसा के अधिकार के उच्चतम गद्दी की जगह के रूप में।

Image Courtesy:Diego Delso

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

सिखों के आध्यात्मिक और लौकिक समस्याओं का निवारण यहीं पर होता है।

Image Courtesy:jasleen_kaur

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

यह वही जगह है जहाँ से सिख धर्म के सर्वोच्च प्राधिकारी 'जथेदार' अपने कार्य को पूर्ण करते हैं।

Image Courtesy:Rishabh Mathur

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त की नींव बाबा बुड्ढा, भाई गुरदास और गुरु हरगोबिन्द ने रखी थी।

Image Courtesy:Amarpreet.singh.in

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

सबसे पहले इस तख़्त पर गुरु हरगोबिंद जी बैठे थे।

Image Courtesy:Amitoj

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

कई ऐतिहासिक कथाओं के अनुसार इस तख़्त पर कई बार हमले भी किये गए हैं।

Image Courtesy:Bunny blizzard

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

तख़्त की मूल रचना एक साधारण सा मिटटी का चबूतरा था, जहाँ बैठकर गुरु सिख धर्म के लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे।

Image Courtesy:Navroop Sehmi

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

ऐसा कहा जाता है कि यह वही जगह है जहाँ गुरु अपने बचपन में खेला करते थे। बाद में संगमरमर के खम्भों पर एक अर्द्ध वृत्ताकार रचना का निर्माण कर दिया गया और दीवारों की पैनलों को रंग दिया गया जो यूरोपियों को चित्रित करते थे।

Image Courtesy:gurliv

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

हालाँकि जो अब हम रचना देखते हैं वह एक पाँच मंज़िला इमारत है जिसे बाद में बना कर तैयार किया गया था।

Image Courtesy:Nistara

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

संगमरमर की इस खूबसूरत रचना में एक सुनहरे रंग का पत्ते की आकार में गुम्बद बना हुआ है, जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है।

Image Courtesy:jasleen_kaur

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

इस स्वर्ण परिदृश्य का निर्माण सरदार हरि सिंह नलवा जी, जो महाराजा रणजीत सिंह के सेनापति थे, ने करवाया था।

Image Courtesy:Amritsar

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त, गुरु नानक के गुरुपरब के दिन सजा धजा कर प्रकाशित किया जाता है।

Image Courtesy:Giridhar Appaji Nag Y

अकाल तख़्त

अकाल तख़्त

गुरुपरब सिख धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। इस दिन यहाँ एक चमत्कारिक खूबसूरत दृश्य का निर्माण होता है।

Image Courtesy:Giridhar Appaji Nag Y

अमृतसर के अन्य आकर्षण

अमृतसर के अन्य आकर्षण

अमृतसर में गोल्डन टेम्पल और अकाल तख़्त के अलावा अन्य पर्यटन के आकर्षण हैं; दुर्गियाना मंदिर,गुरुद्वारा बिबेकसार साहिब, कैसर बाग़, मंदिर माता लाल देवी और वाघा बॉर्डर।

Image Courtesy:Cameron kennedy

अकाल तख़्त कैसे पहुँचें?

अकाल तख़्त कैसे पहुँचें?

अकाल तख़्त गोल्डन टेम्पल के परिसर में ही स्थापित है, जो शहर के अंदर ही स्थित है।

Image Courtesy:Jasleen Kaur

अकाल तख़्त कैसे पहुँचें?

अकाल तख़्त कैसे पहुँचें?

अमृतसर की पवित्र भूमि की सैर करिये और सिख समुदाय के सांस्कृतिक प्रासंगिक स्मारकों के बारे में जानिए और साथ ही साथ उनके धर्म के इतिहास से जुड़िये।

Image Courtesy:jasleen_kaur

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X