Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सैर करें भारत की खूबसूरत घाटियों

सैर करें भारत की खूबसूरत घाटियों

घाटियों और पहाड़ों में छुपी हुई खूबसूरती का पता लगाना सबसे रोमांचक होता है। प्रकृति की हर पारिस्थितिक तंत्र की अपनी-अपनी खूबसूरती होती है...

By Goldi

जब भी बात घूमने की आती है...तो दिमाग में बस चार पांच नाम आकर रुक जाते हैं....जहां हमेशा ही पर्यटकों का तांता लगा रहता है। अगर आप भी छुट्टियाँ प्लान करते हुए मसूरी हिमाचल, कश्मीर से आगे नहीं बढ़ पाते तो हमारा आज का लेख सिर्फ आपके लिए ही है।

अब भारत में लीजिये रात में जंगल सफारी का मजाअब भारत में लीजिये रात में जंगल सफारी का मजा

हम आज के लेख में आपको भारत की कुछ बेहद खूबसूरत घाटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं..घाटियों और पहाड़ों में छुपी हुई खूबसूरती का पता लगाना सबसे रोमांचक होता है। प्रकृति की हर पारिस्थितिक तंत्र की अपनी-अपनी खूबसूरती होती है जिनका अनुभव भी सबसे अलग-अलग और खूबसूरत होता है।

पूर्वोतर भारत का स्विट्जरलैंड -हाफलोंगपूर्वोतर भारत का स्विट्जरलैंड -हाफलोंग

तो आइये स्लाइड्स में जानते है भारत की बेहद खूबसूरत घाटियों के बारे में जहां जाकर आपको आपको सुकून मिलेगा, शांति मिलेगी, प्रकृति मिलेगी और ऐसी ही जगह शायद आपकी अपने आपसे भी मुलाक़ात हो जाए, मतलब आप ख़ुद को और अच्छे से जान और समझ पाएं।

युमथांग घाटी

युमथांग घाटी

युमथांग घाटी भारत के उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में बसा एक प्रसिद्द फूलों की घाटी है। इस घाटी में यहाँ के स्थानीय फूल र्होडोडेंड्रॉन की लगभग 24 प्रजातियां खिलती हैं। यहाँ का शिंगबा र्होडोडेंड्रॉन अभ्यारण्य पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र है।PC: Joginder Pathak

नुब्रा घाटी

नुब्रा घाटी

नुब्रा घाटी, जो मूलतह ल्दुम्र के नाम से जाना जाता था, का मतलब 'फूलों की घाटी' है, जो समुद्र तल से 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यह क्षेत्र लद्दाख के बाग के नाम से जाना जाता है। गर्मियों के दौरान पर्यटकों को गुलाबी और पीले जंगली गुलाबों को देखने का मौका मिलता है जो कि इस क्षेत्र में उगते हैं। नुब्रा घाटी तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को लेह से खार्दूंग ला दर्रा लेना होगा, जो दुनिया का सबसे ऊँचा दर्रा है।PC: ह।प।

स्पीती घाटी

स्पीती घाटी

लद्दाख की सीमा से सटी स्पीती घाटी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है..चारों और झील,और हिमखंडों से घिरी, आसमान छूते शैल-शिखरों के दामन में बसी लाहौल-स्पीति की घाटियाँ पर्यटकों को हर सीजन में अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हिमखंडों से घिरी आकर्षक झीलें, आसमान छोटे पर्वतों के शिखर, ठंडी हवा के झौंके और चारों हरी-भरी हरियाली यह सब लाहुल-स्पीति को पर्यटक स्थलों में नया मुकाम दिलाते हैं। पर्यटक इस घाटी में जीप सफारी,याक की सवारी और ट्रेकिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं ।PC:Sumita Roy Dutta

तीर्थान घाटी

तीर्थान घाटी

तीर्थान घाटी पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय नहीं है..इसलिए आप यहां शांति के बीच अपनी छुट्टियों को अच्छे से बिता सकते हैं । तीर्थन घाटी में स्थित पाराशर झील एक द्वीप जैसी है..जो हमेशा इधर उधर टहलती रहती है..जिस कारण इसे टहला भी कहते हैं । यहां आने वाले पर्यटक फिशिंग, रॉक क्लाइम्बिंग,,कैम्पिंग और ट्रैकिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं ।PC:Dyutiabha

पार्वती घाटी

पार्वती घाटी

पार्वती घाटी कसोल में पार्वती नदी के पास स्थित है..इस कारण इसे पार्वती घाटी के नाम से जानते हैं...यह घटी अपने अद्भुत सौन्दर्य के लिए पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है...यहां पूरे साल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।ये घाटी ट्रेकिंग के लिए खासा प्रसिद्ध है।PC:Ashish Sharma

जांस्कर घाटी

जांस्कर घाटी

जांस्कर लद्दाख के सब-ज‌िले कार‌ग‌िल का एक सूदूर स्थान है। सर्द‌ियों यह जगह भारत के अन्य भागों से ब‌िलकुल कट जाता है। सर्द‌ियों में जास्कर जाने का एक मात्र रास्ता जमी हुई नदी पर पैदल चलकर पार करना होता है। एडवेंचर के ल‌िए अच्छी जगह मानी जाती है।PC: Narender9

न्योरा घाटी

न्योरा घाटी

न्योरा घाटी आज भी पर्यटकों की नजरो से काफी दूर है..यहां चाय के बागान, दूर तक फैली हरियाली, घने जंगल, कई तरह के जानवर, झरने, पहाड़ आदि आपको अपना दीवाना बना लेंगे।PC: Atudu

अराकू घाटी

अराकू घाटी

यह बेहद खूबसूरत और रोमांटिक घाटी है। जहां हर साल हजारों की तादाद में जोड़े आते हैं। आंध्रप्रदेश के दक्षिण भारत राज्य में विशाखापट्टनम जिले में अराकू घाटी स्थित है। इस घाटी को टॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया गया है। यहां आप संग्रहालय, टाइडा, बोर्रा गुफाएं, सांगडा झरने और पदमपुरम बॉटनिकल गार्डन और प्राकृतिक के दिलकश नजारों को जी भर के देख सकते हैं।

PC: Eswararaokenguva

 फूलों की घाटी

फूलों की घाटी

उत्तराखंड में फूलों की घाटी, खूबसूरत घास के मैदानों से ढकी हुयी घाटी है जो रंग-बिरंगे फूलों से पूरी तरह ढकी हुई है। यह एक नैशनल पार्क भी है जो कई जीवों का वासस्थल है, जैसे: कस्तूरी हिरण, स्नो लेपर्ड, नील भेड़, लोमड़ियां, भूरे भालू आदि। फूलों की घाटी नैशनल पार्क और नंदा देवी नैशनल पार्क मिलकर, ज़ांस्कर घाटी और हिमालय पर्वत के बीच एक यूनिक पारिस्थितिक क्षेत्र बनाते हैं। इस वैश्विक धरोहर को देखना सबसे मनमोहक अनुभव होता है।PC:Guptaele

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X