Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आज इस किले के विदेशी है दीवाने..कभी हुआ करता था जयपुर की राजधनी

आज इस किले के विदेशी है दीवाने..कभी हुआ करता था जयपुर की राजधनी

आमेर का किला जयपुर की शान के रूप में माना जाता है । पहाड़ी पर स्थित आमेर से जयपुर को देखना एक बेहद ही सुखद अनुभव होता है ।

By Goldi

राजस्थान की राजधानी जयपुर किलो का राज्य है...जिसे देखने और घूमने हर साल लाखों की तादाद में सैलानी पहुंचते हैं। पर्यटन की दृष्टि से जयपुर सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। यहां पर आने वाले पर्यटक इसकी खूबसूरती को देखकर हैरान रह जाते है।

जयपुर के महलनुमा संग्रहालय में राजस्थान का इतिहास!जयपुर के महलनुमा संग्रहालय में राजस्थान का इतिहास!

शहर के चारो तरफ पहाडियों के ऊपर किले बने हुए है, जो देखने में बेहद ही आकर्षक है।इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहें हैं जयपुर के भव्य महल आमेर के बारे में।आमेर का किला जयपुर की शान के रूप में माना जाता है । पहाड़ी पर स्थित आमेर से जयपुर को देखना एक बेहद ही सुखद अनुभव होता है ।

स्मारकीय भारत: जयपुर के जंतर मंतर की 6 दिलचस्प बातें!स्मारकीय भारत: जयपुर के जंतर मंतर की 6 दिलचस्प बातें!

आमेर किला राजस्थान के शहर जयपुर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है आमेर किले का नाम अम्भा माता के नाम पर पड़ा था अम्भा माता को मीनाओ की देवी माना जाता है।

कैसे पहुंचे जयपुर?

आमेर किला हिन्दू धर्म के लिए मुख़्य माना गया है यहाँ पर हिन्दू धर्म क़ी बहुत सी चित्रकारी और आक्रतिया है आमेर के किले को बनाने में कई राजाओ का हिस्शा रहा है राजा मान सिंह ,राजा जय सिंह आदि थे ।

कहां स्थित है किला?

कहां स्थित है किला?

आमेर किला राजस्थान के शहर जयपुर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है।PC: TheLastCur8r

किसके नाम पर पड़ा है नाम?

किसके नाम पर पड़ा है नाम?

आमेर किले का नाम अम्भा माता के नाम पर पड़ा था अम्भा माता को मीनाओ की देवी माना जाता है। आमेर किला हिन्दू धर्म के लिए मुख़्य माना गया है यहाँ पर हिन्दू धर्म क़ी बहुत सी चित्रकारी और आक्रतिया है आमेर के किले को बनाने में कई राजाओ का हिस्शा रहा है राजा मान सिंह ,राजा जय सिंह आदि थे।PC: TheLastCur8r

मुगल- राजपूत वास्तुकला का समावेश है आमेर किला

मुगल- राजपूत वास्तुकला का समावेश है आमेर किला

यह मुगल और राजपूत वास्तुकला का समावेश है जिसे बनाने के लिए संगमरमर और लाल पत्थरों का प्रयोग हुआ है ।मजबूत प्राचीन और सुंदर महल आमेर किले को राज्य का सबसे खास आकर्षण बनाते हैं।

PC:TheLastCur8r

किले के अंदर है गुप्त रास्ता

किले के अंदर है गुप्त रास्ता

आमेर किला और जयगढ़ किले के बीच 2 किलोमीटर गुप्त रास्ता बनाया हुआ है ।आमेर किले के अन्दर बहुत ही सुन्दर कला कृतियों को बनाया गया है ।PC:A.Savin

माहोठा झील

माहोठा झील

यहाँ पर एक मोटा झरना है जिसके किनारे आमेर किले को बनाया गया है आमेर किले क़ी परछाई इस मोटे झरने पर पड़ती है और इस झरने में आमेर किले की परछाई दिखाई देती है।PC: TheLastCur8r

आमेर का किला

आमेर का किला

आमेर के किले क़ी बनावट बहुत ही सुन्दर बनायीं गई है ।यह किला सभी किलो में बड़ा माना गया है ।इसमें बहुत ही सुन्दर चित्रकारी और कला कृतियां बनायीं गई है ।इसमें सुन्दर सुन्दर तालाबो और पार्को को बनाया गया है ।इसमें बड़े बड़े पत्थरो को काटकर सुन्दर रूप से सजाया गया है जिसमे गुलाबी पत्थरो का प्रयोग बहुत ज्यादा किया गया है।
PC:Firoze Edassery

शीश किला

शीश किला

आमेर किले के अन्दर शीश महल बनाया गया है यह पूरा शीशे का बना हुआ है इसमें छोटे छोटे शीसों को काटकर लगाया गया है ।शीश महल में लगभग 40 खम्बो का प्रयोग किया गया है ।शीश ,महल के अन्दर एक माचिस क़ी तीली जलाने पर पुरे महल में रोशनी फ़ैल जाती है ।PC: Aaron Zhu

जयपुर की राजधानी भी रहा है आमेर का किला

जयपुर की राजधानी भी रहा है आमेर का किला

आमेर के किले पर कच्छाओ ने हमला करके सन 1037 के पास इस पर कब्ज़ा कर लिया था। यह इनकी राजधानी थी बाद में जयपुर को बनाया गया था। आमेर के किले को गुलाबी नगरी जयपुर क़ी शान माना गया है आमेर किला पहाड़ क़ी उचाई पर बनाया गया है वहाँ से गुलाबी नगरी को देखा जा सकता है।PC:Jon Connell

हाथी की सवारी का ले सकते हैं मजा

हाथी की सवारी का ले सकते हैं मजा

यहाँ पर एक मोटा झरना भी है जिसमे आमेर किले क़ी परछाई देखाई देती है जिसकी वजह से आमेर किले को चार चाँद लग गए है आमेर किले के अन्दर सीला माता का मन्दिर है जो हिन्दू धर्म क़ी देवी मानी गई है उस समय पर पानी क़ी परेशानी ना हो इसके लिए किले में काफी तलाबो को बनाया गया था यही पानी के मुख़्य साधन थे ।आमेर के किले का मुख्य द्वार भगवान गणेश को समर्पित है । जिससे कला कृतियां दिखाई देती है ।

PC: vsvinaykumar

मीना बाजार से कर सकते हैं खरीददारी

मीना बाजार से कर सकते हैं खरीददारी

यह बाजार महल के अंदर ही लगता है..इसमें बिकने वाली वस्तुयों में हस्तशिल्प की वस्तुओं के आलावा, रंग-बिरंगे पत्थरों तथा मोतियों से बनी उन चीज़ों की बहुतायत है, जिनके लिये, वाकई राजस्थान अपना एक अलग स्थान रखता है।PC:Aaron Zhu

कैसे पहुंचे आमेर किला

कैसे पहुंचे आमेर किला

जयपुर से आमेर किला लगभग 10 किलोमीटर दूर है । आमेर किला जाने के लिए जयपुर शहर से गाड़िया व् अन्य साधन मिल जाते है।

PC: Ankeshsagar123

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X