Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर नहीं पसंद है नंदी हिल्स तो रुख करें अवलाबेत्ता पहाड़ी..खतरनाक लेकिन बेहद ही रोमांचक

अगर नहीं पसंद है नंदी हिल्स तो रुख करें अवलाबेत्ता पहाड़ी..खतरनाक लेकिन बेहद ही रोमांचक

अगर आप अपना वीकेंड नंदीहिल्स जाकर बर्बाद नहीं करना चाहते तो आप रुख कर सकते हैं अवलाबेत्ता पहाड़ी।

By Goldi

भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से विखाय्त बेंगलुरु में घूमने को काफी कुछ है..लेकिन जब भी बात एक दिन में कुछ घूमने की आती है तो दिमाग में नाम आता है नंदी हिल्स।

नंदी हिल्स बेंगलुरु वासियों का परफेक्ट वीकेंड लोकेशन कहा जा सकता है..लेकिन जब भी आप किसी से कहेंगे "चलो यार नंदी हिल्स चलते हैं..खासकर लोगो का रिएक्शन होता है. नहीं भाई नंदी हिल्स नहीं.....नहीं"।

बीच हॉलिडे पर जा रहें हैं..तो य चीजें ले जाना कतई ना भूलेबीच हॉलिडे पर जा रहें हैं..तो य चीजें ले जाना कतई ना भूले

नंदी हिल्स लोगो को अब इसीलिए और भी पसंद नहीं आता है क्योंकि बीते कुछ सालों से वहां पर्यटकों को हर रोज इतना जमावड़ा हो चुका है, जिससे वहां की रौनक कहीं गुम सी हो गयी है।

भारत की अनसुनी जगह..जो दर्शाती है इतिहास कोभारत की अनसुनी जगह..जो दर्शाती है इतिहास को

अगर आप अपना वीकेंड नंदीहिल्स जाकर बर्बाद नहीं करना चाहते तो आप रुख कर सकते हैं अवलाबेत्ता पहाड़ी। अवलाबेत्ता पहाड़ी के पास आप अवलाबेत्ता किले को देख सकते हैं। इस ऊँची सी पहाड़ी पर खूबसूरत वास्तुकला के लक्ष्मी मंदिर को भी देखा जा सकता हैं।

बेंगलुरु से अवलाबेत्ता की दूरी- 90 किमी

कहां है अवलाबेत्ता?

कहां है अवलाबेत्ता?

अवलाबेत्ता किला कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में है, और यदि आप अपनी ट्रिप को थोड़ा रोमांचक बनाना चाहते हो,तो आपको इस जगह की सैर जरुर करनी चाहिए।PC:ChaithuP79

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं...अगर आप भगवान में कड़ी आस्था रखते हैं तो ऊँची चोटी पर जाकर लक्ष्मी मंदिर को भी देख सकते हैं।

अवलाबेत्ता में क्या करें?

अवलाबेत्ता में क्या करें?

अवलाबेत्ता किला आपको एक असीम शांति का एहसास कराता है..किले के आसपास आप दूर तक फैली प्राकृति को निहार सकते हैं।

अवलाबेत्ता

अवलाबेत्ता

कुछ देर झील के किनारे बैठे उसे निहारे।

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अपनी सारी चिंता और परेशानी को भूलकर पहाड़ी के छोर पर बैठे।

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी

चोटी पर देवी लक्ष्मी का एक मंदिर..वहां जाकर मां लक्ष्मी के दर्शन जरुर करें।

अवलाबेत्ता

अवलाबेत्ता

यह एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, यह अतिथियों के रुकने के लिए सरकार द्वारा गेस्ट हाउस बनाये गये..अगर आप चाहें तो वहां रुक सकते हैं।

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी को साल में कभी भी घूमा जा सकता हैं, अगर आप इस जगह को घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो सुबह के दौरान इस जगह को जरुर घूमे ।

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता किला में आपको पर्यटकों का जमवाड़ा नहीं मिलेगा..यहां आप सुकून से अपनी छुट्टी को एन्जॉय कर सकते हैं ।

अवलाबेत्ता पहाड़ी

अवलाबेत्ता पहाड़ी

नंदी हिल्स की तरह अवलाबेत्ता पर्यटन के रूप में ज्यादा विकसित नहीं हुआ है, इस कारण अगर आप यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं....तो पअपने साथ खाने-पीने की चीजें अवश्य ले जायें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X