Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वो टॉप 5 खूबसूरत एडवेंचर डेस्टिनेशंस जहां एक कपल को अवश्य जाना चाहिए

वो टॉप 5 खूबसूरत एडवेंचर डेस्टिनेशंस जहां एक कपल को अवश्य जाना चाहिए

By Super

एक रिश्ते को तभी मज़बूत माना जाता है जब आपके पास एक दूसरे का साथ हो। आप एक दूसरे की भावना को समझ सकें। कहा जा सकता है कि एक दूसरे के साथ को महसूस करने के लिए एक दूसरे की भावना को समझने के लिए ट्रैवल एक बेहतरीन माध्यम है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप ट्रैवल करते हुए अपने पार्टनर की पसंद नापसंद को महसूस कर सकते हैं तो जाहिर है यदि आप सामने वाले की इच्छाओं का ध्यान रख रहे हैं तो आप में एक बढ़िया ट्यूनिंग का पनपना लाज़मी है।

Read in English: Travel to the 5 Adventure Destinations in India for Couples

गौरतलब है कि आज भारत का स्थान विश्व के उन देशों में है जहां हर ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ जरूर है। आज आप भारत में जहां कहीं भी नज़र उठाएं आपको कुछ न कुछ अलग देखने को मिलेगा । आज भारत में जहां एक तरफ खूबसूरत वन्यजीवन है तो वहीं दूसरी तरफ थार और कच्छ का बीहड़ मरुस्थल भी है।

तो इसी क्रम में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको अवगत कराने जा रहे हैं भारत में मौजूद्द उन एडवेंचर स्पॉट्स से जहां आप अपने पार्टनर संग जा सकते हैं। तो अब देर किस बात की आइये जाना जाए उन एडवेंचर स्पॉट्स के बारे में जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, उत्तर भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव भंडार में से एक है, जो राजसी खेल संरक्षण था। 1955 में, यह एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था. बाद में, 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर के पहले चरण में इसको शामिल किया गया। रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य को 1980 में राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्रदान किया गया था. बाघों के अलावा, राष्ट्रीय पार्क में विभिन्न जंगली जानवरों, सियार, चीते, हाइना, दलदल मगरमच्छ, जंगली सुअरों और हिरण के विभिन्न किस्मों के लिए एक प्राकृतिक निवास स्थान के रूप में कार्य करता है, इसके अलावा, वहाँ जैसे जलीय वनस्पति, लिली, डकवीड और पार्क में कमल बहुतायत है। पर्यटकों के लिए वन्य प्राधिकारी ने सड़कों का निर्माण किया है जिससे वह पार्क में घूम सके। वन्य प्राधिकारी ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए विशेष व्यवस्था की है।

Photo Courtesy: Koshy Koshy

औली

औली एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। यह खूबसूरत जगह समुद्रतल से 2800मी. ऊपर स्थित है। यह जगह ओक धार वाली ढलानों और सब्ज़ शंकुधारी जंगलों के लिए जानी जाती है। औली का इतिहास 8वीं शताब्दी में पाया जाता है। यहां आप ओस की ढलानों पर चलते हुए नंदादेवी, मान पर्वत तथा कामत पर्वत शृंख्ला के अद्भुत नज़ारें देख सकते हैं। यात्री इन ढलानों से गुज़रने पर सेब के बाग और हरे भरे देवदार के पेड़ भी देख सकते हैं। यदि बात औली के पर्यटन बिन्दुओं पर हो तो आपको बताते चलें कि यहां ऐसा बहुत कुछ है जो आसानी से किसी भी पर्यटक का मन मोह सकता है।

Photo Courtesy: Anuj Kumar Garg

ऋषिकेश

ऋषिकेश, जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, देहरादून जिले का एक प्रमुख तीर्थस्थान है। पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित इस स्थान का हिन्दू समुदाय में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। प्रतिवर्ष, पूरे देश भर से भारी संख्या में पर्यटक इस स्थान के धार्मिक स्थलों, महान हिमालय को देखने तथा गंगा नदी में डुबकी लगाने आते हैं। हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश कई हिन्दू देवी-देवताओं का घर है। इस स्थान के प्राचीन मन्दिरों तथा आश्रमों की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। इस क्षेत्र में योग और ध्यान के केन्द्र भी है जहाँ पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा योग और ध्यान का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जाता है।

Photo Courtesy: Cordavida

जैसलमेर

जैसलमेर,'गोल्डन सिटी', राजस्थान के शाही महलों और लड़ने वाले ऊंटों के साथ एक रेतीले रेगिस्तान के आकर्षण का प्रतीक है। यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल महान थार रेगिस्तान के बीच में स्थित है। जैसलमेर जिले के प्रशासनिक मुख्यालय के रूप में सेवारत होने के साथ, यह पाकिस्तान, बीकानेर, बाड़मेर और जोधपुर की सीमाओं से लगा है। यह सुनहरा शहर राज्य की राजधानी जयपुर से सिर्फ 575 किमी दूर है। आपको बताते चलें कि यह सुनहरा शहर राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य रूपों, जिन्हे वैश्विक मंच पर अत्यधिक सराहा जाता है, के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ यहां आ रहे हों तो हमारा सुझाव है कि यहां के लोकल फोल्क का लुत्फ़ लेना न भूलें।

Photo Courtesy: Meharban Singh Hundal

कूर्ग

कूर्ग या कोडागु, कर्नाटक के लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों में से एक है। कूर्ग, कर्नाटक के दक्षिण पश्चिम भाग में पश्चिमी घाट के पास एक पहाड़ पर स्थित जिला है जो समुद्र स्‍तर से लगभग 900 मीटर से 1715 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आपको बताते चलें कि कूर्ग को भारत का स्‍कॉटलैंड कहा जाता है और इसे कर्नाटक का कश्‍मीर भी कहा जाता है। यह दक्षिण भारत के लोगों का प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे है, दक्षिण कन्‍नड़ के लोग यहां विशेष रूप से वीकेंड मनाने आते है। यदि कूर्ग और उसके आसपास स्थित अन्‍य पर्यटन स्थलों का वर्णन हो तो आपको बता दें कि कूर्ग में पर्यटकों के लिए काफी खास और दर्शनीय पर्यटन स्‍थल है। अब यदि आप अपने पार्टनर के साथ कूर्ग जा रहे हैं तो हमारा दावा है कि आपकी यात्रा अवश्य ही मनोरम साबित होगी।

कपल के लिए 5 एडवेंचर डेस्टिनेशंस

Photo Courtesy: Philip Larson

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X