Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »OMG …!!! बैंगलोर से कोच्चि की यात्रा फ्लाइट में, वो भी सिर्फ 500 रुपए में

OMG …!!! बैंगलोर से कोच्चि की यात्रा फ्लाइट में, वो भी सिर्फ 500 रुपए में

By Syedbelal

महंगाई के इस दौर में डिस्काउंट, सेल, ऑफ, छूट सरीखे कई शब्द ऐसे हैं जो हमारे तनाव भरे जीवन में चंद मिनट की मुस्कान लाने के लिए काफी हैं। हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी ऐसी कई छोटी छोटी बातें हो सकती हैं जो भले ही थोड़े ही वक़्त के लिए हों मगर हमें खुश कर देती हैं। इन दिनों एक ऐसी ही खबर आ रही है विमानन उद्योग से जहां देश का आम आदमी महज 500 रूपए में जहाज की यात्रा कर सकता है।

जी हाँ, अगले महीने से विश्व की अग्रणीय विमान कंपनी एयर एशिया के जरिये आप कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर से केरल के कोच्चि की यात्रा जहाज द्वारा सिर्फ 500 रूपये में कर सकेंगे। ज्ञात हो कई कि एयर एशिया का ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

गौरतलब है कि एयर एशिया ने बैंगलोर से गोवा के बीच फ्लाइट की शुरुआत 12 जून से कर दी है और इनकी फ्लाइट और इनके द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफर दोनों में ही आम जनता ने खासी दिलचस्पी दिखाई है। मीडिया से मुखातिब एयर एशिया इंडिया के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपने थर्ड डेस्टिनेशन पर सभी प्रकार के विश्लेषण कर लिए हैं और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम पहली बार जहाज की यात्रा करने वालों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

कोच्चि के होटल

कोच्चि के होटल

किसी भी स्थान की यात्रा के विषय में जो सबसे मुश्किल सवाल होता है वो ये कि आखिर जहां जा रहे हैं वहां कहां रहा जाये तो इसी क्रम में जानिये कोच्चि की यात्रा के उपरान्त कहां रह सकते हैं आप। होटलों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें

कोच्चि के आकर्षण

कोच्चि के आकर्षण

कहा जाता है कि कोच्चि किसी को निराश नहीं करता क्योंकि यहाँ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बहुत कुछ है जिसमें ऐतिहासिक स्थान, धार्मिक गतिविधियों के केंद्र, संग्रहालय, बच्चों के पार्क और शॉपिंग के लिए मॉल आदि शामिल हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए भी यहांबहुत कुछ है। कोच्ची के प्रमुख आकर्षण देखने के लिए आप यहां क्लिक करें -

कोच्चि किला

कोच्चि किला

कोच्चि किला कोच्चि शहर का एक हिस्सा है परंतु यह समुद्र के एक खंड के पार स्थित है। एक मज़बूत पुल कोच्चि किले को बाकी की दुनिया से जोड़ता है। यह स्थान इतिहास, कला, भोजन, और धर्म के मामले में पर्यटकों के लिए कई खुशियाँ प्रदान करता है। इस स्थान की सैर पैदल या साईकिल द्वारा अच्छे से की जा सकती है। साइकिल और मोटर साइकिल किराये पर उपलब्ध हैं। कोच्चि किले में संग्रहालय, महल, यहूदी उपासना गृह, हिंदू मंदिर, चर्च, ऐतिहासिक इमारतें, आर्ट गैलरी, पार्क, समुद्र तट, आयुर्वेदिक मसाज, रोड़ साइड कैफ़े और यादगार शॉपिंग उपलब्ध है।

कोच्चि फ़ूड जॉइंट्स

कोच्चि फ़ूड जॉइंट्स

एक चीज़ जो कोच्चि आने वाले यात्रियों को आश्चर्यचकित कर देगी वो है यहाँ पर मौजूद आहार- गृहों की संख्या। यहाँ के रेस्टारेंट और होटल सभी के पसंद के खाने पीने का प्रबंध करते हैं। आप दुनिया के किसी भी हिस्से से आए हों, आप कोच्चि में अपने देश के स्थानीय खाने का आनंद उठा सकते हैं। हमारा सुझाव है कि यहां आने के बाद आप केरल के स्थानीय खाने का आनंद लेना बिलकुल न भूलें।

कोच्चि से कोवलम की यात्रा

कोच्चि से कोवलम की यात्रा

यदि आप प्रकृति को करीब से देखना और केरल को एक पारखी की नज़र से देखना चाहते हैं तो केरल से कोवलम की यात्रा अवश्य करें।इस यात्रा में आपको ऐसा बहुँत कुछ मिलेगा जो आपके लिए जितना नया होगा उतना ही खूबसूरत भी होगा।

साथ ही उन्हें हमारी सेवा भी पसंद आयगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हम वैल्यू फॉर मनी के मुद्दे का भी पूरा ध्यान रखेंगे। आपको बताते चलें कि जल्द ही एयर एशिया बैंगलोर से चेन्नई के बीच दिन में दो बार फ्लाइट सेवा का प्रबंध करने वाला है। यदि सूत्रों की माने तो इस सेवा की शुरुआत 19 जून से होने वाली है।

तो अब देर किस बात की आज ही कोच्चि का टिकट बुक करिये और निकल जाइए इस खूबसूरत स्थान की यात्रा करने। कोच्चि में सबके लिए कुछ न कुछ है यह अपने समृद्ध प्राचीन इतिहास के कारण इतिहास प्रेमियों के लिए स्वर्ग है।

यहूदी, चीनी, पुर्तगाली, यूनानी, अरब और रोमन संस्कृतियों का केंद्र कोच्चि आपको वो सब प्रदान करेगा जिसकी कल्पना शायद आपने कभी होगी। तो आइये जानें कोच्चि में क्या क्या कर सकते हैं आप।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X