Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये हैं भारत की खूबसूरत कैम्पिंग साईट..एक बार जायें जरुर

ये हैं भारत की खूबसूरत कैम्पिंग साईट..एक बार जायें जरुर

जानिये ऐसी जगहों के बारे में जहां आप कैम्प लगाकर खुली प्रकृति का आनन्द उठा सकेंगे।

By Goldi

आजकल की भागती दौड़ती जिन्दगी में इंसान अपनी खुशियों को भूलता जा रहा है और मानसिक मानसिक तनाव और चिड़चिड़ेपन का शिकार हो जा रहा है। इसी दौरान कभी कभी लगता है,कहीं ऐसी जगह जाया जाए जहां आपको कोई डिस्टर्ब करने वाला ना हो..और आप अपनी जिन्दगी के कुछ खूबसूरत पल अपनों के साथ अच्छे से एन्जॉय कर सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा धार्मिक स्थल....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा धार्मिक स्थल....

यूं तो भारत में ढेरो जगह हैं घूमने की, लेकिन बात वही यहां पर्यटकों का इतना जमावड़ा हो चुका है, कि जिस शांति की तलाश में हम निकलते हैं,वह हमे नहीं मिल पाती...अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कैम्प लगाकर खुली प्रकृति का आनन्द उठा सकेंगे। तो इये बिना देरी किये नजर डालते हैं स्लाइड्स पर

पश्चिमी लद्दाख, लद्दाख

पश्चिमी लद्दाख, लद्दाख

कश्मीर में स्थित लद्दाख किसी जन्नत से कम नहीं है..दूर दूर तक दिखाई देते पहाड़ मन को हर्षित करते हैं....यहां आकर आपको मानसिक और आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। साथ ही यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए भी स्वर्ग है..यहां आप घूमते हुए कई मठो की सैर भी कर सकते हैं। यकीन मानिए लद्दाख की असीम खूबसूरती देख आपका मन वापस आने को नहीं करेगा।

सत्तल, उत्तराखण्ड

सत्तल, उत्तराखण्ड

उत्तर भारत में स्थित उत्तराखंड एक बेहद ही खूबसूरत सी जगह है..उत्तराखंड में स्थित सत्तल , में आप ताजे पानी की झीले,उंचे उंचे पहाड़ आदि देख सकते हैं। इस जगह कैम्पिंग करने का मजा ही कुछ और है...क्योंकि आप यहां पर आराम से प्रकृति के अद्भुत नज़ारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

बिनसार (उत्तराखंड)

बिनसार (उत्तराखंड)

उत्तराखंड स्थित बिनसार भी आपको एक असीम शांति का एहसास कराता है..अगर आप बिनसर में है या फिर जाने कि प्लनिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार बिनसार इको कैम्प में जरुर जाना चाहिए..बिनसार में पारंपरिक तरीके से प्रकृति और पर्यावरण को बचाने की कोशिश की जाती है।यहां पर शाम को बिजली नहीं आती है. रात में चांद की रोशनी में आप नेचर की ख़ूबसरती को देख सकते हैं।सुहाने मौसम में चाय की चुस्की के साथ आप गांव के लोगों से बात करके अपना समय अच्छे से बिता सकते हैं। बिनसार के इको कैम्प में एक रात रुकने पर आपके 2500 रुपये खर्च होंगे।

पुष्कर एडवेंचर डिजर्ट कैम्प , पुष्कर (राजस्थान)

पुष्कर एडवेंचर डिजर्ट कैम्प , पुष्कर (राजस्थान)

अगर अप राजस्थान में कैम्पिंग का लुत्फ अपने दोस्त के साथ उठाना चाहते हैं, तो बिना देर किये पहुंच जाइए पुष्कर..यहां आपको महज 4500 रूपये में एक अच्छे टेंट की सुविधा दी जायेगी...पुष्कर एडवेंचर डिजर्ट कैम्प तक पहुंचने के लिए आपको जीप या 'रेगिस्तान के जहाज़' ऊंट की सवारी करनी पड़ेगी। ये भी आपको एक दिलचस्प अनुभव देगा। छुट्टियां मनाने के लिए पुष्कर एक बेहतरीन जगह है। जहां आपको स्थानीय खाने के साथ-साथ, राजस्थान के लोकगीत और लोकनृत्य का मज़ा लेने का भी मौका मिलेगा।

बिग रेड टेंट,मुंबई

बिग रेड टेंट,मुंबई

बिग रेड टेंट मुंबई से करीब 3 घंटे की दूरी पर स्थित है..यह जगह मुंबई वासियों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है..बिग रेड टेंट में आपको नाश्ते के साथ 1800 रुपये में आप यहां पर एक रात बिता सकते हैं. यहां पर आपको राफ़्टिंग और बॉनफ़ायर के साथ बिलकुल फ़िल्मी कैम्प की फ़ील मिलेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X