Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मार्च-अप्रैल में इन जगहों पर जाकर छुट्टियों को बनाये यादगार

मार्च-अप्रैल में इन जगहों पर जाकर छुट्टियों को बनाये यादगार

By Goldi

मार्च सर्दियों का आखिरी महिना और अप्रैल गर्मियों का शुरुआती महिना होता है...इन दोनों ही महीनो में गर्मी हल्की हल्की शुरू हो जाती है और ऐसे में घूमना का मजा कुछ और ही होता है। भारत में कई ऐसी जगहें मौजूद है जहां छुट्टियों को दोस्तों और परिवार के साथ काफी मजेदार तरीके से एन्जॉय किया जा सकता है।

अगर कहा जाये कि मार्च,अप्रैल छुट्टियाँ मनाने के लिए एकदम परफेक्ट आप्शन है तो गलत नहीं होगा..क्यों कि इस दौरान ना ज्यादा गर्मी होती है ना सर्दी...इसीलिए आप अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठा सकते है। तो बिना देर किये आज मै आपको बताने वाली हूं भारत की 15 खूबसूरत ऐसी जगहों के बारे में जहां आप मार्च अप्रैल में जाकर अपनी छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा पाएंगे

 चिकमगलुर

चिकमगलुर

चिकमगलुर "लैंड आँफ कॅाफी" के नाम से भी जाता है। यह जगह माउंटेन रेन्ज, नदी, हील्स और फौरेस्ट से भरा हुआ है। नेचर लवर्स और टूरिस्ट के लिए यह एक स्वर्ग है। बाबा बुदान गिरी, मुल्लायानगिरी और वाटरफॅाल्स यहां के फेसम अटरैक्शन है।PC: flickr.com

अलेप्पी

अलेप्पी

अलेप्पी को अलाप्पुझा के नाम से भी जाना जाता है साथ ही अल्लेपी को अलेप्पी को पूरब का वेनिस कहा जाता है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। मार्च के महीने में आप यहां के कई त्योहारों का हिस्सा भी बन सकते हैं। साथ ही आप यहां की खूबसूरती के कायल बिना हो रह नहीं पाएंगे।PC: flickr.com

अमृतसर

अमृतसर

अमृतसर को अम्बरसर के नाम से भी जाता है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित पंजाब का यह शहर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब जी के लिए पूरी दुनियां में सुविख्यात है। यह सिख धर्म का प्रमुख धार्मिक स्थान है। साथ ही साथ यहाँ का खाना भी बहुत मशहूर है। हर साल लाखों की संख्या में यहां पर्यटक इस मंदिर की भव्यता को देखने के लिए आते हैं। बता दें, लोग स्वर्ण मंदिर को हरमिंदर साहिब के नाम से भी जानते हैं। अमृतसर जलियांवाला बाग के लिए भी लोगो के बीच खासा प्रसिद्ध है..बता दें , यह वही बाग़ है जिसमे स्वतंत्रता संग्राम का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था।PC: flickr.com

आगरा

आगरा

आगरा यानी ताजमहल...उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में स्थित ताजमहल को देखने लोग दूर विदेशो से उसकी भव्यता को देखने आते है। ताजमहल का निर्माण शाहजाहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में करवाया था। ताजमहल घूमने का सही वक्त मार्च है क्योंकि..इस दौरान ना ज्यादा भीड़ होती है और आप तसल्ली से दुनिया के सैट अजूबो में से एक अजूबे को बेतरतीब से देख सकेंगे।PC: wikipedia.org

ऊटी

ऊटी

ऊटी नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा हुआ एक लोकप्रिय पर्वतीय स्थल है। ऊटी समुद्र तल से लगभग 7440 फीट (2268 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है। ऊटी को 'हिल स्टेशन की रानी' भी कहा जाता है। रोमेंटिक होने के साथ-साथ प्राचीन समुद्र तटों, हिल स्टेशनों और शानदार वन्य जीवन का सजीव प्रतीक दक्षिण भारत यात्रा करने के लिए एक आदर्श जगह है। सभी रोमांच प्रेमियों तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए ऊटी बेहतरीन स्थानों में से एक है। PC: flickr.com

कॉर्बेट नेशनल पार्क

कॉर्बेट नेशनल पार्क

जो प्रकृति माँ की शांत गोद में आराम करना चाहते हैं उनके लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क स्वर्ग से कम नहीं है।इस पार्क में विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर पुष्प और वन्यजीव पाए जाते हैं। यहाँ के सुरक्षित प्राकृतिक स्थलों में हाथी, चीता, शेर आदि रहते हैं। पार्क में 110 प्रकार के पेड़, 50 स्तनपायी नस्ल के प्राणी पक्षियों के 580 जातियाँ, 25 प्रकार के रेंगने वाले जीव पाए जाते हैं।PC:wikipedia.org

अंडमान एंड निकोबार

अंडमान एंड निकोबार

बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान निकोबार द्वीप लगभग 600 छोटे-बड़े द्वीपों से मिलकर बना है उष्‍ण कटिबंधी वर्षा वन और बंगाल की खाड़ी के कारण यहां पौधों, जंतुओं तथा समुद्री जीवन की विविधता और सुंदरता देखते ही बनती है। अपने किनारों पर पाम वृक्षों के साथ यहां का संगमरमरी सफेद तट ऐसा लगता है मानों स्वर्ग का कोई राज्य हो। जनजातीय तबलों की ताल के बीच रंगबिरंगी मछलियां साफ-स्‍वच्‍छ चमकीले पानी में नृत्य करती हुई नजर आती हैं। यहां के
प्रमुख तट है- कोर्बिन कोव और चिरायाटापू, हरमिंदर बे तट, करमतांग तट, राधानगर और विजयनगर रामनगर तट और इसके अलावा एक समुद्री पार्क है वंडुर नेशनल पार्क। PC: flickr.com

ऋषिकेश

ऋषिकेश

ऋषिकेश की वादियों में जहाँ सुन्दर पहाड़ियों में खेलती गंगा की लहरें मन को मोह लेती हैं, जहाँ की वायु मन को चित को शांत कर देती है, जहाँ गंगा स्वयं साक्षी बनती है वातावरण की पवित्रता की, यहाँ काफी अच्छे-अच्छे मंदिर भी हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग की वजह से भी काफी प्रसिद्ध है यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।PC: flickr.com

कश्मीर

कश्मीर

कश्मीर एक ऐसा शहर जिसे दुनिया का दूसरा जन्नत कहा जाता है। इसका नाम जेहन में आते ही यहाँ के वातावरण की सुन्दरता, पवित्रता बसबस ही हमारे मन को अपनी और खींचने लगती है । और इसी लिए इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है ।जो खाने के बेहद शौक़ीन है उन्हें कश्मीर में रोगन जोश,गुश्ताबा,मर्चवागन कोरमा,दम आलू,आब गोश्त,कोरमा साग जरुर चखना चाहिए।PC: flickr.com

गोवा

गोवा

गोवा में मार्च के महीने में कई फेस्टिवल मनाये जाते है...जिसमे से सबसे खास है शिगमोत्सव, गोवा में एक प्रकार से शिगमोत्सव ही होली की पहचान है और यह यहाँ के हिन्दुओं का बड़ा ही ख़ास त्यौहार है। इस दौरान कई तरह के गोवा के अलग-अलग लज़ीज़ व्यंजन बनाए जाते हैं और सबसे मशहूर है यहाँ का स्थानीय पेय, फेन्नी। गोवा में आने वाले पर्यटक यहां वाटर स्पोर्ट्स का भी जमकर मजा ले सकते हैं।PC: flickr.com

माउंट आबू

माउंट आबू

राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू रेगिस्तान में भी ठंडक का एहसास कराता है। यहाँ आने वाले पर्यटक दिलवाड़ा जैन मंदिर, जीप सफारी आई का मजा ले सकते हैं। मार्च अप्रैल के महीने में यहां आने वाले पर्यटकों को राजस्थानी त्योहारों को भी देखने को मिलता है।PC: wikipedia.org

भीमेश्वरी

भीमेश्वरी

भीमेश्वरी बैंगलोर के पास छोटा सा परफेक्ट वीकेंड गेटवे है...जो शहर की भाग दौड़ से वीकेंड से कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं उनके लिए यह एकदम परफेक्ट है। यहां आने वाले पर्यटक यहा बर्ड वाचिंग,फिशिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। PC: flickr.com

मनाली

मनाली

धरती का दूसरा स्वर्ग है-'कुल्लू मनाली'। यहाँ की सुंदर वादियों को निहारना, जीवित अवस्था में 'स्वर्ग' देखने जैसा लगता है। यह स्थान तीनों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है। उन पहाड़ियों के बीच से लगातार ठंडी हवाएँबहती रहती है, फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह सुंदर स्थान है, क्योंकि नदी की कल... कल ध्वनि में चट्टानों पर चढ़कर फोटोग्राफी करने का एक अलग ही आनंद है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के मनाली सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है यहां आनेवाले पर्यटक पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग आदि का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। मनाली में हिडम्बा मंदिर स्थित है जोकि 14 शताब्दी में बना था, यहां आने वाले पर्यटक जरुर जाते हैं।PC: wikimedia.org

नैनीताल

नैनीताल

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है...यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य आपके मन मोह लेंगे। यह खूबसूरत हिल स्टेशन दो जगहों में बसा हुआ तल्लीताल और मल्लीताल। तल्लीताल दक्षिणी भाग में स्थित है तो मल्लीताल उत्तरी भाग में। नैनीताल में नैना देवी का मंदिर भी पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है।PC: flickr.com

यरकौड

यरकौड

यरकौड तमिलनाडु की शेवारॉय पहाड़ियों में स्थित है तथा पूर्वी घाटों में स्थित एक हिल स्टेशन है। यह 1515 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और खुशनुमा मौसम बहुत से पर्यटकों को आकर्षित करता है।विशाल शांत घाटियों और सुंदर परिदृश्य के साथ ही यरकौड में पर्यटन के अन्य कई आकर्षण भी हैं। मंदिरों से लेकर गुफाओं तक तथा पहाड़ों के ऊपर से जल प्रपातों और घाटियों के सुंदर दृश्य पर्यटकों के चेहरों पर खुशी लाते हैं।
PC: flickr.com

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा एक छोटा सा शहर है जो अप्रैल-मई में घूमने के लिए परफेक्ट होती है। पाइन के जंगलों से घिरे इस शहर के आसपास आपको घास के मैदान, कोहरे से घिरी पहाड़ियां और प्राकृतिक सुन्दरता ऐसी मिलेगी कि आप हिमाचल प्रदेश के दूसरे शहरों का रुख करना ही भूल जाएंगे। बता दें, यह हिल स्टेशन गर्मियों के मौसम में अंग्रेजों का भी सबसे पसंदीदा शहर था। चिलचिलाती धूप में भी डलहौजी शांत और ठंडे वातावरण का अनुभव करवाता है।

कौसानी

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। कौसानी भी एक छोटा सा ही गांव है लेकिन यहां की हरियाली और देवदार के पेड़ गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए इसे आदर्श बनाते हैं। अगर आप और आपका पार्टनर दोनों प्रकृति प्रेमी है, तो अप्रैल-मई में कौसानी में अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं। यहां गर्मी के मौसम में भी तापमान 15-27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहता है जो इसे गर्मियों का आदर्श डेस्टिनेशन बनाता है।

(Read in English)

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X