Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब अगस्त की छुट्टियाँ होगीं और भी मजेदार.....

अब अगस्त की छुट्टियाँ होगीं और भी मजेदार.....

अगस्त का महीना कोई छुट्टी का महीना नहीं होता, तो ऐसे में आपको इस दौरान कई ऑफर्स की भरमार रहती है..जिसके चलते आपकी यात्रा और सुगम बन जाती है।

By Goldi

अगस्त एक बेहद ही खूबसूरत महीना होता है, इस महीने बारिश होती है, लेकिन उतनी नहीं कि,आपका मूड खराब कर दे। इस महीने की खास बात यह है कि, आप इस महीने में सस्ते में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

बीवी को इस बार मुन्नार ले जाइये खूबसूरती देख जीवन भर आपकी एहसानमंद रहेगी

जी हां अगस्त का महीना कोई छुट्टी का महीना नहीं होता, तो ऐसे में आपको इस दौरान कई ऑफर्स की भरमार रहती है..जिसके चलते आपकी यात्रा और सुगम बन जाती है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने नहीं जा सके..तो अगस्त का महीना एकदम बेस्ट आप्शन है..इस दौरान आपको हवाई सफर के साथ होटल्स भी काफी सस्ते दामों में मिल जायेंगे।

पथरीले रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए कुछ सॉलिड टिप्स ,जो बनाये चलना आसानपथरीले रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए कुछ सॉलिड टिप्स ,जो बनाये चलना आसान

इसी क्रम में जानिये कि,आप अगस्त के महीने में किन किन जगहों की सैर कर अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।नीचे दी गयी स्लाइड्स पर डालिए एक नजर

कूर्ग

कूर्ग

भारत के स्कॉटलैंड के रूप में पहचान रखने वाला कूर्ग कर्नाटक राज्य में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। कूर्ग में कई खूबसूरत जगहें हैं...साथ ही आप यहां मानसूनी झरनों को भी देख सकते हैं।
PC: Kalidas Pavithran

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर महाराष्ट्र राज्य के सबसे बड़ा हिल स्टेशनों में से एक है। महाबलेश्‍वर का शाब्दिक अर्थ होता है- गॉड ऑफ ग्रेट पॉवर यानि भगवान की महान शक्ति। महाबलेश्वर को पांच नदियों की भूमि भी कहा जाता है। यहां वीना, गायत्री, सावित्री, कोयना और कृष्‍णा नामक पांच नदियां बहती है। यहां की घाटियां, जंगल,झरने और झीलें यात्रियों की सारी थकान को मिटा देती है। यहां आकर शाम को विल्‍सन प्‍वांइट को देखनाकाफी अच्‍छा लगता है। ईको प्‍वांइट, बच्‍चों की पसंदीदा जगह है जहां तेजी से चिल्‍लाने पर आवाज वापस सुनाई देती है।
PC:Nishanth Jois

अगुंबे

अगुंबे

अगुंबे कर्नाटक राज्य में सबसे खूबसूरत ट्रेकिंग स्पॉट्स में से एक है। यहां कई प्राकृतिक आकर्षणों हैं जिनमें झरने, पहाड़ियों शामिल हैं। अगस्त के महीने में यहां होससाल साम्राज्य के खंडहरों अपर ऊपर जाकर सूर्यास्त को देखा जा सकता है, साथ ही झरने पानी में नहाकर भी एन्जॉय कर सकते हैं।PC: b sarangi

कोडाईकनाल

कोडाईकनाल

अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लोकप्रियता के कारण कोडाईकनाल "हिल स्टेशनों की राजकुमारी" के रूप में प्रसिद्ध है। यहां हल्की बारिश के बीच पार्टनर के साथ बोटिंग का मजा लिया जा सकता है ।PC:netlancer2006

मुन्नार

मुन्नार

मुन्नार एक अविश्‍वसनीय, शानदार और अति आकर्षक मन को लुभाने वाला हिल स्‍टेशन है जो केरल के इडुक्‍की जिले में स्थित है। पहाड़ों के घुमावदार इलाकों से घिरा हुआ यह हिल स्‍टेशन पश्चिमी घाट पर स्थित सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। अगस्त के मौसम में यहां भीड़भाड़ कम होने के कारण चाय के बगानों को घुमावदार पहाड़ियों को पार्टनर का हाथ पकड़कर अच्छे से घूमा जा सकता है ।

बीकानेर

बीकानेर

बीकानेर राजस्थान में सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। हल्की वर्षा के साथ, यहां जुनागढ़ और गजनेर और अनगिनत मंदिरों को निहारा जा सकता है। गर्मियों में यहां का तापमान काफी रहता है लेकिन जुलाई अगस्त में यहां का तापमान सामान्य रहता है।

मसूरी

मसूरी

उत्तराखंड में स्थित मसूरी हिमालय पर्वत की तलहटी पर स्थित है,अगस्त के समय में मसूरी घूमना सबसे अच्छा आप्शन है, इस मौसम में आप मसूरी में अच्छे से हर जगहों को बखूबी देख सकते हैं।मसूरी में आप लाल टिब्बा,गन हिल,नाग देवता मंदिर अदि देख सकते हैं।PC:Paul Hamilton

अंडमान और निकोबार

अंडमान और निकोबार

यह द्वीप समूह वास्तव में स्वर्ग हैं चाहे बारिश हो या नहीं यहां हर सीजन में घूमने का एक अलग ही मजा है..खासकर बारिश के मौसम में यह जगह और रूमानी हो जाती है।अगस्त के महीने में पर्यटकों की कम भीड़भाड़ के चलते यहां अच्छे से समय व्यतीत किया जा सकता है।
PC: Debalin Sarangi

लाहौल

लाहौल

लाहौल हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित एक खूबसूरत घाटी है। पर्यटक इस घाटी में कई मठो की सैर कर सकते हैं..साथ ही यह जगह एडवेंचर एक्टिविज का भी एन्जॉय आकर सकते हैं। इसके अलावा यहां आकर पर्यटक तिब्बती मृग, अगली भेड़, कस्तूरी मृग और अन्‍य लुप्तप्राय प्रजातियों को भी देख सकते हैं।PC: Ajay Panachickal

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X