Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये हैं कोलकाता के अनसुने और अनजाने वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन

ये हैं कोलकाता के अनसुने और अनजाने वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन

ये हैं कोलकाता के आसपास वीकेंड को एन्जॉय करने की एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन

By Goldi

पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के मशहूर स्थानपश्चिम बंगाल के मशहूर स्थान

कोलकाता के पास</a></strong> कुछ ऐसी खूबसूरत जगह मौजूद है, जहां आप अपने वीकेंड को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं । शायद कोलकाता वासी उन जगहों को जानते हो..लेकिन अगर आप वहां नये नये शिफ्ट हुए हैं और कोलकाता की भीड़भाड़ से बचने के लिए<strong><a href= वीकेंड पर किसी सुकून की तलाश कर रहें है..तो समझिये आपकी तलाश खत्म हुई..क्योंकि आज हम अपने लेख के जरिये आपको अवगत कराने जा रहे हैं कोलकाता के समीपवर्ती वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में" title="कोलकाता के पास कुछ ऐसी खूबसूरत जगह मौजूद है, जहां आप अपने वीकेंड को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं । शायद कोलकाता वासी उन जगहों को जानते हो..लेकिन अगर आप वहां नये नये शिफ्ट हुए हैं और कोलकाता की भीड़भाड़ से बचने के लिए वीकेंड पर किसी सुकून की तलाश कर रहें है..तो समझिये आपकी तलाश खत्म हुई..क्योंकि आज हम अपने लेख के जरिये आपको अवगत कराने जा रहे हैं कोलकाता के समीपवर्ती वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में" loading="lazy" width="100" height="56" />कोलकाता के पास कुछ ऐसी खूबसूरत जगह मौजूद है, जहां आप अपने वीकेंड को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं । शायद कोलकाता वासी उन जगहों को जानते हो..लेकिन अगर आप वहां नये नये शिफ्ट हुए हैं और कोलकाता की भीड़भाड़ से बचने के लिए वीकेंड पर किसी सुकून की तलाश कर रहें है..तो समझिये आपकी तलाश खत्म हुई..क्योंकि आज हम अपने लेख के जरिये आपको अवगत कराने जा रहे हैं कोलकाता के समीपवर्ती वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में

डुलती

डुलती

शहर की भाग दौड़ से दूर यह जगह आपको असीम शांति का एहसास कराती है..यहां रूपनारायण नदी के किनारे बैठकर नदी को कलकल बहता हुए देख सकते हैं। इस जगह के पास ही भारत के प्रसिद्ध लेख शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का घर भी है..जहां आज भी हर चीज को बेहद सहेज कर रखा गया है। इस गांव में आप राधा और मदनगोपाल मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। अगर आप यहां एक या दो दिन से अधिक रुकना चाहते हैं..तो आप यहां मौजूद रिजोर्ट्स को बुक कर सकते हैं।PC: Santanu Chandra

टाकी

टाकी

टाकी कोलकाता से 75 किमी की दूरी अपत स्थित है, जहां से आप पडोसी देश बंगलादेश को भी देख सकते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान यहां बहने वाली इचमाटी नदी में दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन दोनों देशों द्वारा किया जाता है।टाकी में आप मैरगंगा द्वीप देख सकते हैं जोकि इचमाटी और वास नदियों का संगम है।इस आइलैंड से सूर्यास्त और सूर्योदय के विहंगम नजारे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां कलश्वरी काली मंदिर और 300 वर्षीय जोरा शिब मंदिर को गोल्पटर जंगल और जनरल शंकर रायचौधरी की आदली बाड़ी को भी देख सकते हैं।

फाल्टा

फाल्टा

हुगली नदी के तट पर स्थित, फल्टा अपनी सुंदर सुंदरता के लिए जाना जाता है और यह जगह बोस बिग्यान मंदिर - वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बोस की सुंदर फार्महाउस के लिए भी प्रसिद्ध है। यह जगह पक्षी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है....साथ ही आप इस जगह दो नदियों का संगम भी देख सकते हैं..एक ओर आप दामोदर को हुगली से मिलते हुए देख सकते हैं तो उत्तर में रूपनारायण को हुगली में विलीन होते हुए देख सकते हैं।

गडीयारा

गडीयारा

गडीयारा दामोदर, रूपनारायण और हुगली के संगम पर स्थित है, जहां फोर्ट मोर्निंगटन पॉइंट के खंडहर आदि देखे जा सकते हैं। यहां आप एक परफेक्ट वीकेंड को एन्जॉय कर सकते हों । यह जगह कोलकाता से 96 किमी की दूरी पर स्थित है।PC: Avishekchatt

बावली

बावली

कोलकाता से 40 किमी की दूरी पर स्थित बावली प्राकृतिक सुंदरता जंगलों और छोटे जल निकायों से घिरी हुई है। इस जगह का नाम शहद इकट्ठा करने वाले और लकड़ी काटने वालों की बौली कबीले की जाती पर पड़ा है। इस जगह 400 साल पुराना पेड़ भी देखा जा सकता है। इस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी है..बिर्टिश के जमाने में यहां बारूद घर हुआ करते थे..जिन्हें आज भी देखा जा सकता है। यह जगह वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बेस्ट है...अगर आप यहां रात में रुकना चाहते हैं तो आप राजबाड़ी में रह सकते हैं, जिसमें 12 कमरे हैं।PC: Sumit Surai

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X