Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शिक्षा का गढ़ कहे जाने वाले बिहार को निहारिये कुछ चुनिंदा खूबसूरत तस्वीरों में

शिक्षा का गढ़ कहे जाने वाले बिहार को निहारिये कुछ चुनिंदा खूबसूरत तस्वीरों में

By Syedbelal

बीते कई वर्षों से पूरी दुनिया के टूरिज्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके भारत का शुमार आज विश्व के उन देशों में जो अपनी अनूठी सभ्यता और संस्कृति के चलते हर साल दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। कहा जा सकता है कि वर्तमान में भारत में ऐसा बहुत कुछ है जो आने वाले किसी भी पर्यटक का मन मोह सकता है। तो इसी क्रम में हम आज आपको इस लेख के जरिये अवगत कराने जा रहे हैं एक ऐसे राज्य की एक्सक्लूसिव तस्वीरों से जिसे कभी शिक्षा का गढ़ कहा जाता था जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार की।

जनसंख्या की दृष्टि से बिहार भारत का दूसरा बड़ा राज्य है और भौगोलिक दृष्टि से बारहवां बड़ा राज्य है। बिहार राज्य का यह नाम ‘विहारा' से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ‘मठ' । बिहार, हिंदुओं, जैन और विशेषतः बौद्ध धर्म के लोगों के लिए धार्मिक केंद्र हुआ करता था। वह बोधगया ही था जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।

Read : भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो

बताया जाता है कि भगवान महावीर, जो एक महान धर्म, जैन धर्म के प्रतिस्थापक थे, वे भी यहीं पैदा हुए थे और उन्हें निर्वाण भी यहीं प्राप्त हुआ था। आपको बता दें कि बिहार राज्य, पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल का उत्तरी भाग और दक्षिण में झारखंड की सीमाओं से लगा हुआ है।

तो अब देर किस बात की आइये कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में निहारें भारत के इस प्राचीन राज्य को।

विक्रमशिला विश्वविद्यालय

विक्रमशिला विश्वविद्यालय

दुनिया के सबसे प्राचीन विश्वविद्यालयों में शुमार विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बचे हुए अवशेष।
फोटो कर्टसी - Prataparya

बराबर गुफाएं

बराबर गुफाएं

बराबर गुफाएं के प्रवेश द्वार की मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Photo Dharma

बोधि वृक्ष

बोधि वृक्ष

बोधि वृक्ष जहां प्राप्त हुआ भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान।
फोटो कर्टसी - Eugene Kim

महाबोधि मंदिर

महाबोधि मंदिर

महाबोधि मंदिर की वो वास्तुकला जो देश दुनिया के किसी भी पर्यटक को मोहित कर दे।
फोटो कर्टसी - Andrew Moore

पातालेश्वर मंदिर

पातालेश्वर मंदिर

भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में शुमार पातालेश्वर मंदिर की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Abhishek Singh

रामचौरा मंदिर

रामचौरा मंदिर

वो मंदिर जहां रखी हैं भगवान राम की चरण पादुकाएं।
फोटो कर्टसी - Abhishek Singh

माँ मुंडेश्वरी मंदिर

माँ मुंडेश्वरी मंदिर

दुनिया के प्राचीनतम मंदिरों में शुमार बिहार का माँ मुंडेश्वरी मंदिर ।
फोटो कर्टसी - Bihar Images

करकट झरना

करकट झरना

कैमूर की पहाड़ियों में स्थित करकट झरने की एक मन्त्र मुग्ध कर देने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Bihar Images

नालंदा

नालंदा

नालंदा जो एक समय में पूरी दुनिया में अपने विश्वविद्यालय के लिए जाना जाता था।
फोटो कर्टसी - Neilsatyam

पटना संग्रहालय

पटना संग्रहालय

पटना संग्रहालय में बचे हुए बौद्ध अवशेष की एक दुर्लभ तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Photo Dharma

गोलघर

गोलघर

गोलघर जिसका शुमार बिहार के मुख्य पर्यटक आकर्षणों में है।
फोटो कर्टसी - Andrew Moore

कुम्हरार

कुम्हरार

बिहार स्थित कुम्हरार के बचे हुए अवशेषों की एक दुर्लभ तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Manoj

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X