Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तीन दिन की छुट्टी में घूमे अमृतसर-चंडीगढ़...वाघा बॉर्डर जाना करें ना Miss

तीन दिन की छुट्टी में घूमे अमृतसर-चंडीगढ़...वाघा बॉर्डर जाना करें ना Miss

12 अगस्त से 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड को एन्जॉय करें चंडीगढ़ और अमृतसर..और 15 की शाम वाघा बॉर्डर जाना कतई ना भूले

By Goldi

हम सभी को हमेशा से ही एक लॉन्ग वीकेंड की तलाश रहती है..जुलाई में तो कोई छुट्टी नहीं थी, लेकिन अगस्त में बल्ले बले होने वाली है। आप सोच रहे होंगे कैसे तो बता दें,अगस्त में लगातर 4 दिन की छुट्टी है, जिन्हें आप जी भरकर एन्जॉय कर सकते हैं।

आप सोच रहे होंगे कैसे, तो आज हम आपको अपने लेख से बतायेंगे की अपनी चार दिन की छुट्टी को कैसे एन्जॉय किया और यादगार बनाया जाये। छुट्टियाँ कुछ इस प्रकार है 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक...और 15 अगस्त को अगर वाघा बोर्डर पर एन्जॉय किया जाए तो क्या कहने..यकीन मानिए वाघा बॉर्डर का समां देखने वाला होता है..जो आपको एक भारतीय होने का गर्व महसूस कराता है।

आपके वीकेंड यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रैवल टिप्स!आपके वीकेंड यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रैवल टिप्स!

हम अपनी छुट्टी के पहले दिन शुरुआत करते हैं चंडीगढ़ से जोकि अपनी अद्भुत वास्तुकला और परिदृश्य के लिए प्रसिद्ध है। चंडीगढ़ की यात्रा बहुत ही ताज़ा और समृद्ध छुट्टी बिताने के लिए एक खूबसूरत स्थल है। चंडीगढ़ आजादी के बाद भारत का पहला नियोजित शहर है जिसका गठन आजादी के बाद किया गया था। यह शहर फ्रांसीसी वास्तुकारों द्वारा डिजाइन किया गया था। देश के विभिन्न भागों से प्रकृति प्रेमि शहर के सुंदर स्थानों को देखने के लिए यहाँ आते हैं।

ये हैं सबसे खतरनाक धार्मिक यात्राएँ..रहता है जान जाने का खतरा..फिर भी जाते हैं भक्तये हैं सबसे खतरनाक धार्मिक यात्राएँ..रहता है जान जाने का खतरा..फिर भी जाते हैं भक्त

अमृतसर पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर पंजाब का ऐतिहासिक नगर

इसी क्रम में मै आपको अपने आर्टिकल से चार दिन की छुट्टियों में लखनऊ-चंडीगढ़-अमृतसर-लखनऊ के बारे में बताने जा रहीं हूं-

लखनऊ से चंडीगढ़

लखनऊ से चंडीगढ़

अगर आप लखनऊ से चंडीगढ़ कार से जा रहे हैं...तो आपको लखनऊ से चंडीगढ़ की यात्रा पूरी करने में करीबन 10 घंटे का समय लगेगा। अगर आप यह यात्रा ट्रेन से कर रहे हैं..तो इस चंडीगढ़ तक पहुँचने में आपको करीब 12 से 13 घंटे का समय लगेगा।PC: Mohit

पहला दिन

पहला दिन

शुक्रवार रात या फिर शनिवार की सुबह को आप अपनी कार से चंडीगढ़ की ओर रवाना हो सकते हैं। लखनऊ-कानपुर-भिंड-आगरा-मथुरा-नई दिल्ली-पानीपत-करनाल-कुरुक्षेत्र-चंडीगढ़।PC:Raakesh Blokhra

सुखना झील

सुखना झील

सुबह आप चंडीगढ़ में सुखना झील के किनारे कर सकते हैं...सुखना झील सबसे सुंदर झीलों में से एक है और शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है। यह झील मानव द्वारा निर्मित किया गया है जो 3 किलोमीटर लंबी है और 1958 में बनाया गया था।PC: Nitin Badhwar

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन चंडीगढ़ के सेक्टर 1 में सुखना झील और कैपिटल काम्प्लेक्स के बीच स्थित है। रॉक गार्डन का नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से प्रसिद्ध है। जी हाँ यह उद्यान एक ही व्यक्ति नेकचंद सैनी का अद्भुत प्रयास है, जिसे सन् 1957 में तैयार किया गया था। नेकचंद सैनी दिन भर साइकिल पर बेकार पड़ी ट्यूब लाइट्स, टूटी-फूटी चूड़ियों, प्लेट, चीनी के कप, फ्लश की सीट, बोतल के ढक्कन व किसी भी बेकार फेंकी गई वस्तुओं को बीनते रहते और उन्हें यहाँ सेक्टर एक में इकट्ठा करते रहते। इस पार्क में पर्यटक यहां झरना, खुला थियेटर तथा एक छोटा सा तालाब भी देख सकते है।PC:Giridhar Appaji Nag Y

तोता अभयारण्य

तोता अभयारण्य

इस अभयारण्य में आप हजारों तोतों को एकसाथ देख सकते हैं..यहां से आप प्रकृति को भी करीब से निहार सकते हैं।
PC: Harvinder Chandigarh

अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय

अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय

इस प्रसिद्ध संग्रहालय की स्थापना1985 में हुई थी और दुनिया भर से सुंदर गुड़ियों को एकत्र किया गया है। इस संग्रहालय में जर्मनी, रूस, कोरिया, स्पेन, डेनमार्क, नीदरलैंड से अलग अलग प्रकार के गुड़ियों को शामिल किया गया है।PC:Shamikhfaraz

चंडीगढ़ से अमृतसर

चंडीगढ़ से अमृतसर

चंडीगढ़ से अमृतसर की दूरी करीबन 240 किमी है...जिसे कार द्वारा 4 से 5 घंटे में पूरा किया जा सकता हैं।अगर आप चाहे तो एक रात चंडीगढ़ में रुककर अगली सुबह अमृतसर के लिए रवाना हो सकते हैं। अमृतसर पहुँचने के बाद आप सुबह सुबह दरबार साहिब जा सकते हैं....दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद आप ऐतिहासिक जलियांवाला बाग़ की भी सैर कर सकते हैं...जो स्वर्ण मंदिर से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित है। और शाम के समय आप वाघा बॉर्डर भी जा सकते हैं...
PC: Diego Delso

गोल्डन टेम्पल

गोल्डन टेम्पल

स्वर्ण मंदिर स्वर्ण मंदिर को 'गोल्ड टेम्पल' के नाम से भी जाना जाता है और इसे 'दरबार साहिब' भी कहा जाता है।यह मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है जहाँ हर साल हज़ारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर की दीवारों पर तथा कलशों पर शुध्द सोना मढ़ा हुआ है। जिसमे 400 किलो सोना लगा है। आप चाहे तो दरबार साहिब का लंगर भी चख सकते हैं।PC:Antara Sarkar

जलियांवाला बाग

जलियांवाला बाग

जलियांवाला बाग स्वतंत्रता संग्राम का जीता जागता उदाहरण है जो तक़रीबन 2000 सिख व हिन्दुओं की शहादत का गवाह है। इस बाग़ की दीवारों पर आज भी गोलियों के निशाँ बाकी है। यहीं शहीदों की याद में एक स्मारक बनवाया गया है, जहाँ हरदम एक ज्योति प्रज्वलित रहती है।PC:Suchikha

बाघा बोर्डर

बाघा बोर्डर

बाघा बोर्डर पाकिस्तान और हिन्दुस्तान का बॉर्डर है जहाँ हर शाम भारत और पाकिस्तान की सैनिक टुकड़ियां इकट्ठी होती हैं। 14 अगस्त की रात जब दोनों देशों में जब आज़ादी का जश्न मनाया जाता है तो यहाँ उस रात जागरण होता है और अमन शांति की दुआएं की जाती हैं। उसी रात बॉर्डर के आरपार वालों को मिलने की अनुमति होती है।
PC: Rickard Törnblad

सिख संग्राहलय

सिख संग्राहलय

सिख संग्राहलय स्वर्ण मंदिर के पास ही बना हुआ है। इस संग्राहलय में अनेकों पेंटिंग्स हैं जिसमे सिख इतिहास से सम्बंधित युद्धों को चित्रों में दर्शाया गया है।

खाना

खाना

अमृतसर में खाने की कई सारी जगह है..जिसमे सबसे पहले नाम आता है..दरबार साहिब के लंगर का...यहां आप मुफ्त में कभी भी खाना खा सकते हैं। इसके अलावा आप गोल्डन टेम्पल के आसपास स्थित कई सारे ढाबो पर पंजाबी खाने का स्वाद ले सकते हैं।PC: Ravneetn13

शॉपिंग

शॉपिंग

अमृतसर गये और पंजाबी जूतियों और पंजाबी सूट की शॉपिंग नहीं की तो क्या किया...अमृतसर में शॉपिंग करने के लिए आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं..क्योंकि स्वर्ण मंदिर के आसपास ही आप काफी अच्छी और सस्ती शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

वायु मार्ग द्वारा
अमृतसर में शहर से 11 किमी दूर श्री गुरू रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिसके जरिए यहां हवाई मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और सिंगापुर जैसे शहरों को अमृतसर से जोड़ता है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इसे विश्व के कई स्थानों से जोड़ती हैं।

PC: Abhidny

रेल मार्ग द्वारा

रेल मार्ग द्वारा

अमृतसर रेल मार्ग से भारत के ज्यादातर हिस्सों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और जम्मू से अमृतसर के लिए प्रतिदिन ट्रेनें मिलती हैं। समझौता एक्सप्रेस नाम से विशेष ट्रेन वाघा-अत्तारी बॉडर के जरिए अमृतसर को लाहौर से जोड़ती है।PC: wikimedia.org

सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग द्वारा

ग्रेंड ट्रंक रोड (एनएच-1) पर स्थित होने के कारण भारत के प्रमुख शहरों से यहां सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू से अमृतसर के लिए बस और टैक्सी आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा जीटी रोड अमृतसर को पाकिस्तान के लाहौर से भी जोड़ता है।PC: wikimedia.org

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X