Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »उत्तराखंड की सबसे सस्ती जगहें...जरुर घूमे

उत्तराखंड की सबसे सस्ती जगहें...जरुर घूमे

अगर आप इन छुट्टियों में सस्ते में उत्तराखंड घूमना चाहते हैं तो इन जगहों की सैर करें वह भी सर 5000 में..

By Goldi

कॉलेज के स्टूडेंट्स </a></strong>जब भी दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन तभी दिक्कत आ जाती है पैसे की। क्योंकि घर से तो पैसे सिर्फ जेबखर्च के लिए मिलते हैं..ना की <strong><a href=दोस्तों के साथ मौज मस्ती " title="कॉलेज के स्टूडेंट्स जब भी दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन तभी दिक्कत आ जाती है पैसे की। क्योंकि घर से तो पैसे सिर्फ जेबखर्च के लिए मिलते हैं..ना की दोस्तों के साथ मौज मस्ती " loading="lazy" width="100" height="56" />कॉलेज के स्टूडेंट्स जब भी दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन तभी दिक्कत आ जाती है पैसे की। क्योंकि घर से तो पैसे सिर्फ जेबखर्च के लिए मिलते हैं..ना की दोस्तों के साथ मौज मस्ती

अब बिना क्राइम कीजिये जेल की सवारी अब बिना क्राइम कीजिये जेल की सवारी

अगर आप इस बार सेमेस्टर ओवर होने के बाद दोस्तों के साथ कहीं घूमने के मूड में हैं तो हम आपको देवों की भूमि उत्तराखंड की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं..जिन्हें आप महज 4000 में घूम सकते हैं, वह फुल और एडवेंचर अंदाज में। तो बिना देरी कीजिये स्लाइड्स पर डालिए नजर..और कर डालिए अपनी छुट्टियों को प्लान

नैनीताल

नैनीताल

कुमाऊँ की पहाड़ियों के मध्य में स्थित है नैनीताल को खूबसूरत झीलों का आशीर्वाद प्राप्त है। नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है।PC:Sanjoy

नैनीताल

नैनीताल

किराया: दिल्ली से काठगोदाम का रेल किराया प्रति व्यक्ति लगभग 300 रुपए (दोनों तरफ का) आएगा। नैनीताल यहां से सिर्फ 35 किलोमीटर की दूरी पर है। बस से यहां तक का किराया प्रति व्यक्ति आना-जाना लगभग लगभग 50 रुपए। दिल्ली से रानीखेत तक का किराया पति-पत्नी और 8 साल तक के दो बच्चों के साथ लगभग 800 रुपए आएगा।

होटल व खाना-पीना: यहां भी कुमाऊं मंडल के एक से बढ़ कर एक होटल हैं। होटल का किराया प्रति रात 1100 से 2450 रुपए के बीच है। किराए के मद में प्रति रात औसत 1500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। खाने-पीने के लिए पूरे परिवार के लिए एक हजार रुपए मान कर चलें।PC:Sanjoy Ghosh

मसूरी

मसूरी

उत्तराखंड स्थित मसूरी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह शहर हिमालय से घिरा हुआ है तभी तो इसे 'पर्वतों की रानी' कहा जाता है। किसी भी पर्यटक के लिए मसूरी पहली पसंद है जहाँ वह अपनों के साथ आना पसंद करते हैं।PC: Pankaj Kumar Singh

कैसे पहुंचे-

कैसे पहुंचे-

दिल्ली से देहरादून के लिए मसूरी एक्सप्रेस के साथ-साथ देहरादून जनशताब्दी और देहरादून एक्सप्रेस भी हर रोज चलती है। दिल्ली से देहरादून तक की 329 किलोमीटर की यात्रा का किराया स्लीपर क्लास में लगभग 160 रुपए है। जनशताब्दी से 2 सिटिंग में 117 रुपए में यात्रा की जा सकती है, जबकि देहरादून एक्सप्रेस से 158 रुपए में स्लीपर क्लास की यात्रा कर यहां पहुंच सकते हैं।

बस द्वारा
राज्य परिवहन की बस से देहरादून से मसूरी तक का किराया लगभग 50 रुपए है। देहरादून मसूरी के बीच नियमित बसें चलती हैं। यानी आप लगभग 250 रुपए में मसूरी पहुंच सकते हैं और इतने ही रुपए वापस आने के।

होटल व खाना-पीना: यहां अमूमन होटल का किराया 1000 से 2000 प्रति रात है। खाना-पीना रूम के किराए में शामिल नहीं होगा। खाने-पीने के लिए के लिए आप 500 रुपए मान लें।PC:Neha Dhawan

धनौल्टी

धनौल्टी

धनौल्टी एक बेहद सुन्दर हिल स्टेशन है। अपने शांत और सुरम्य वातावरण के लिए जानी जाने वाली यह जगह, चंबा से मसूरी के रास्ते में पड़ती है। यह जगह पर्यटकों के बीच इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यह मसूरी से काफी पास है, बल्कि सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। यहाँ से पर्यटक दून वैली के सुन्दर नज़ारे का मज़ा उठा सकते हैं।PC: wikimedia.org

धनौल्टी

धनौल्टी

किराया: दिल्ली-देहरादून रेल किराया प्रति व्यक्ति लगभग 350 रुपए (दोनों तरफ का) और बस किराया भी प्रति व्यक्ति आना-जाना लगभग 150 रुपए मान लें।

होटल व खाना-पीना: गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल का किराया 1500 व 1900 रुपए प्रति रात है। खाने-पीने के लिए पूरे परिवार के लिए 500 से एक हजार रुपए मान कर चलें।
PC:Kiran Jonnalagadda

चम्बा

चम्बा

देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ, चंबा का अन्नवेषित इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सपनों की दुनिया के सामान है। यह हिल स्टेशन अपने सेब और खुबानी के बाग और साथ ही साथ बुरांश के फूलों के लिए माना जाता है।PC:Michael Scalet

चम्बा

चम्बा

किराया: दिल्ली-देहरादून रेल किराया प्रति व्यक्ति लगभग 350 रुपए (दोनों तरफ का) और देहरादून से चम्बा की 103 किलोमीटर की बस यात्रा लगभग 1.45 मिनट की है। किराया प्रति व्यक्ति आना-जाना लगभग 200 रुपए। दिल्ली से धनौल्टी तक का किराया पति-पत्नी और 8 साल तक के दो बच्चों के साथ लगभग 1100 रुपए आएगा, जो अधिक नहीं।

होटल व खाना-पीना: गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल का किराया 800 व 1000 रुपए प्रति रात है। इस कमरे में आप दोनों के साथ 8 साल तक के दो बच्चों को ठहरने की इजाजत है यानी आपकी छोटी फैमिली पर रूम का किराया प्रति रात 1000 रुपए आएगा। खाने-पीने के लिए पूरे परिवार के लिए 500 से एक हजार रुपए मान कर चलें।

PC:Voobie

रानीखेत की सैर

रानीखेत की सैर

रानीखेत उत्तरा खंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। जोकि समुद्र तल से 1824 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।। यहां का शांत वातावरण, फूलों से ढके रास्ते, देवदार औऱ पाईन के लम्बे लम्बे पेड़ बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। यहां पर बर्फ से ढकी मध्य हिमालयी पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं।PC:Mrneutrino

रानीखेत

रानीखेत

किराया: दिल्ली से काठगोदाम का रेल किराया प्रति व्यक्ति लगभग 300 रुपए (दोनों तरफ का)। यहां से रानीखेत की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। बस से यहां तक का किराया प्रति व्यक्ति आना-जाना लगभग 100 रुपए। दिल्ली से रानीखेत तक का किराया पति-पत्नी और 8 साल तक के दो बच्चों के साथ लगभग 1000 रुपए आएगा।

होटल व खाना-पीना: कुमाऊं मंडल के होटल का किराया 1000 व 2000 रुपए प्रति रात है। इस कमरे में पति-पत्नी के साथ 8 साल तक के दो बच्चे ठहर सकते हैं। आपकी फैमिली पर रूम का किराया प्रति रात औसत 1500 रुपए आएगा। खाने-पीने के लिए पूरे परिवार के लिए 500 से एक हजार रुपए मान कर चलें।PC: Pjoshi260

लैंसडॉन

लैंसडॉन

लैंसडाउन, उत्तराखण्ड के पौडी जिले में स्थित एक सुन्दर हिल स्टेशन है, जहाँ गढवाल रेजीमेंट नामक भारतीय सेना का सैन्य-दल स्थित है। यह समुन्दरी तट से 1706 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। स्थानीय भाषा में इसे "कालुदंड" कहते हैं, जिसका अर्थ है "काली पहाडी"। 1887 में, भारत के वाइसरॉय रहे लोर्ड लैंसडाउन ने इस हिल स्टेशन की खोज की।

PC:Priyambada Nath

 लैंसडॉन

लैंसडॉन

किराया: दिल्ली से 248 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लैंसडॉन कोटद्वार से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। यहां का बस किराया दोनों तरफ का लगभग 50 रुपए आएगा। रेल किराया 300 रुपए जोड़ कर अधिक से अधिक 400 रुपए प्रति व्यक्ति किराया मान सकते हैं। यानी पति-पत्नी और 8 साल तक के दो बच्चे समेत किराया लगभग 800 रुपए आएगा।

होटल व खाना-पीना: यहां गढ़वाल मंडल की ओर से आपके लिए न्यूनतम 850 रुपए का कमरा उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसमें आपका प्यारा सा परिवार विश्रम कर सके। खाने-पीने के लिए तो कम से कम 1000 रुपए रखें ही। यानी होटल और खाने-पीने के फंड में लगभग 1500 रुपए का खर्च तो आ ही जाएगा।PC: Priyambada Nath

 ऋषिकेश

ऋषिकेश

ऋषिकेश उत्तराखण्ड राज्य का एक शहर है जो अपनी सुन्दरता, पहाड़ और गंगाजी की वजह से प्रसिद्ध है यहाँ लोग दूर-दूर से गंगा स्नान करने आते हैं, यहाँ काफी अच्छे-अच्छे मंदिर भी हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग की वजह से भी काफी प्रसिद्ध है यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ महज 5 हजार के अंदर घूमने के साथ राफटिंग का भी मजा ले सकते हैं।PC:Amit.pratap1988

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X