Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एक यादगार वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये टॉप 5 क्लिफ साइड बीच

एक यादगार वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये टॉप 5 क्लिफ साइड बीच

By Super

चाहे एक ट्रैवलर हो या एक साधारण सा टूरिस्ट बीचों ने हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। शायद आपने भी इस बात पर गौर करा हो कि जैसे ही आप अपने लिए किसी ड्रीम डेस्टिनेशन की कल्पना करते हैं तो कुछ दृश्य अपने आप ही आपकी आँखों के सामने आ जाते हैं। इन काल्पनिक दृश्यों में जो एक चीज़ सब में कॉमन होती है वो है "बीच" डेस्टिनेशन। ऐसा इसलिए क्योंकि इस भीड़ भाड़ भरी ज़िन्दगी में हम अपने लिए, अपने परिवार के संग कुछ फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं। तो इसी क्रम में आज हम आपको अवगत कराने वाले हैं भारत के टॉप 5 क्लिफ़ साइड बीचों से।

Read in English: Travel to the 5 Amazing Cliff-side Beaches in India

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि किल्फ़ साइड बीच उन बीचों को कहते हैं जिनके एक तरफ ऊंची पहाड़ियां होतो हैं और दूसरी तरफ विशाल समुंद्र। आपको बताते चलें कि इन क्लिफ़ साइड बीचों की सुंदरता ऐसी होती है जो आने वाले किसी भी पर्यटक का मन मोह सकती है। तो आइये अब देर किस बात की आइये जाना जाए कि भारत में कहां कहां मौजूद हैं ये क्लिफ़ साइड बीच।

वागातोर बीच, गोवा

अत्यधिक सुंदर वागातोर बीच तक मपुसा की एक संकरी गली से होकर पहुँचा जा सकता है जिसमें बंगलों और पुर्तगाली शैली में संरक्षित इमारतों की कतारें हैं। वागातोर बीच की ज़्यादातर सुंदरता उसके पड़ोसी और बहुत प्रसिद्ध अंजुना बीच ने चुरा ली जो कुछ ही दूरी पर स्थित है। वागातोर बीच चपोरा किले के बहुत पास है और इस पर सफेद रंग की बिल्कुल साफ रेत बिखरी हुई है। इस बीच पर बहुत सारे रेस्टोरेंट और भोजनालय बने हैं जिनमें से बेहद प्रसिद्ध 'प्रिमरोज़ शैक' में गोवा के कुछ बेहद स्वादिष्ट व्यंजन और कुछ पारंपरिक भारतीय व्यंजन परासे जाते हैं। कैंडोलिम या बागा से यहाँ आने के लिए आप मोटर बाईक भी किराए पर ले सकते हैं जो आपको कुछ ही मिनटों में आपको यहाँ पहुँचा देगी।

Photo Courtesy: Amit Chacko Thomas

यारदा समुद्र तट, विज़ाग

यारदा बीच विज़ाग शहर के बहुत नज़दीक है इसलिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक प्रसिद्ध प्रवेश द्वार है। यह बीच एक शानदार दृश्य प्रदान करता है क्योंकि यह तीन ओर से हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इसके चौथी तरफ विशाल बंगाल की खाड़ी है। यह बीच खूबसूरत हरियाली और नर्म सुनहरी रेत के बीच स्थित है। इस समुद्र तट से आप सूर्यास्त का सुंदर दृश्य भी देख सकते हैं। यारदा बीच एक छोटी यात्रा के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह शांति और आराम प्रदान करता है। यह बीच बहुत स्वच्छ है और इसकी देखभाल भी बहुत अच्छी तरह से की जाती है।

Photo Courtesy: ASIM CHAUDHURI

अरामबोल बीच, गोवा

अरामबोल बीच, गोवा के उत्तर में बागा और कैलेंग्यूट से थोड़ा ऊपर स्थित है। इन बीचों से बिल्कुल अलग, अरामबोल बीच, व्यवसायीकरण से बिल्कुल अछूता है। बिल्कुल साधारण से इस बीच पर एक अनूठा ताज़े पानी का सरोवर है। स्थानीय नीतियों के कारण अरामबोल बीच के पास ज़्यादा होटल व रेस्टोरेंट नहीं हैं लेकिन कुछ शैक हैं जहाँ आप इस प्राचीन बीच, स्वच्छ हवा और निर्मल पानी का मज़ा ले सकते हैं। अरामबोल बीच, अंजुना और मपुसा के पास स्थित है। इस बीच के पास पेड़-पौधों में 'मनी-स्टोन' के नाम से प्रसिद्ध एक मूर्ति है जो दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण है। अरामबोल बीच पर गोवा के अन्य बीचों की तरह हलचल नहीं रहती। यह ख़ासतौर पर प्रकृति प्रेमियों के लिए है जहाँ आप शांतिपूर्वक सैर कर सकते हैं और सुकूनभरी दोपहर का मज़ा ले सकते हैं।

Photo Courtesy: Ridinghag

गोकर्ण बीच, गोकर्ण

गोकर्ण तट, गोकर्ण में स्थित अन्‍य प्रसिद्ध तट है। इस तट पर पहुंचने के बाद पर्यटक पानी में खेले जाने वाले खेलों का आंनद उठा सकते है। यहां पर किसी प्रकार को कोई शोर या प्रदुषण नहीं है, और सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्‍ध है। इस तट पर आकर पर्यटक हैममॉक पर आराम फरमा सकते है, लहरों से खेल सकते है और ड्रम और गिटार बजाने का लुत्‍फ भी उठा सकते है। शांत वातावरण में समय बिताने के शौकीन लोगों को गोकर्ण तट की सैर अवश्‍य करना चाहिए। इस तट पर साल के किसी भी दौर में सैर के लिए आया जा सकता है।

Photo Courtesy: Miran Rijavec

वर्कला बीच, वर्कला

वर्कला तट, तिरूवंनतपुरम के उत्‍तर में 54 किमी. की दूरी पर स्थित है। पहली सदी के अंत के बाद से एक हिंदू परंपरा के तहत इस तट को प्रसिद्ध वावू बेली द्वारा बनाया गया था। यह समुद्र तट हिंदू भक्‍तों के लिए उतना ही महत्‍व रखता है जितना 2000 साल पुराना बना जर्नादन स्‍वामी मंदिर रखता है। इस समुद्र तट पर यात्रियों को लुभाने के लिए कई आकर्षक दृश्‍य हैं। इस तट पर नेचर सेंटर एक अन्‍य बड़ा पर्यटन केंद्र है। इसके अलावा, यहां औषधीय गुणों से भरे जल वाला झरना भी है जिसमें भ्रमण करने आए कई लोग पवित्र मानकर स्‍नान करते हैं। इस समुद्र तट में आकर आप वॉलीबॉल खेल सकते हैं, स्‍वीमिंग कर सकते हैं, टहल सकते हैं या साधारण रूप से पैरासोल हायर करके घूम सकते है या फिर किनारे पर लेट कर आराम फरमाते हुए सुंदरता को निहार सकते हैं। आपको बता दें कि इस तट पर सैर करने का सबसे अच्‍छा समय नवंबर से मार्च के बीच होता है।

भारत के टॉप 5 क्लिफ साइड बीच

Photo Courtesy: Lukas Vacovsky

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X