Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तमिलनाडु स्थित कुट्रालम की यात्रा पर क्या क्या अवश्य देखें टूरिस्ट और ट्रैवलर

तमिलनाडु स्थित कुट्रालम की यात्रा पर क्या क्या अवश्य देखें टूरिस्ट और ट्रैवलर

By Super

आज अपने इस लेख में हम आपको तमिलनाडु के एक ऐसे डेस्टिनेशन से अवगत कराने जा रहे हैं जिसे "दक्षिण का स्पा" और बहते हुए पानी की भूमि कहा जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार कुट्रालम की। दक्षिण का स्पा नाम से लोकप्रिय कुट्रालम, तमिलनाडु के तिरुनेलवली जि़ले में स्थित एक टाउनशिप है। पश्चिमी घाट पर 167मी. की ऊँचाई पर स्थित कुट्रालम स्पा के रूप में इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि यहाँ अनेक हैल्थ रिसार्ट व क्लीनिक हैं और कई झरनें हैं जिनमें औषधीय गुण हैं।

Read in English: Travel to the Picturesque Town of Courtallam

अनेक झरनें और नदियाँ इस जगह की खुबसूरती को बढ़ाते हैं जिस वजह से यह जगह आज एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यदि बात कुट्रालम में पर्यटन की हो तो आपको बता दें कि अपनी शानदार प्राकृतिक सुंदरता के अलावा यह शहर खूबसूरत झरनों जैसे पेरारूवी, चित्रारूवी, शेनबागदेवी, थेनारूवी, एंथरूवी, पाझाथोट्टा अरूवी, पाझया कुट्रालम अरूवी तथा पुली अरूवी के लिए भी प्रसिद्ध है।

इस शहर में अनेक मंदिर भी हैं जैसे थिरुकतरालनाधर कोविल, थिरुमलई कोविल, कुमारन कोविल, काशीविश्वनाथर कोविल, दक्षिणमूर्थी कोविल, पापनासम उलगांबिहाई और सिवन कोविल तथा अरियनकवुलयप्पन कोविल। तो आइये आज इस लेख के जरिये जाना जाये कि ऐसा क्या है जो आपको अपनी कुट्रालम यात्रा पर अवश्य देखना चाहिए। कुट्रालम के कुछ सस्ते और चुनिंदा होटल - यहां क्लिक करें

थेनकसी कासीविशुवनाथर मंदिर

कासीविशुवनाथर मंदिर थेनकसी में स्थित है। यह कुरतल्लम से 8कि.मी. दूर है। 1455 में यह मंदिर इस इलाके के तात्कालिक शासक परक्कीराम पांडियन ने बनवाया था। किंवदंतियों के अनुसार राजा कासी की यात्रा करना चाहता था लेकिन मुस्लिम शासन होने के कारण शहर में प्रवेश नहीं कर सका। इसलिए राजा ने कासी में स्थित मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण अपने ही शहर में करवाने का फैसला किया। यहाँ के प्रमुख देवता कासी विश्वनाथर है। 178फीट ऊँची मंदिर की टावर इस मंदिर की विशेषता है। 10 दिनों तक चलने वाला मासी मगम त्योहार, एपासी विवाह उत्सव, नवरात्रि, मरगाज़ी थिरुवधराइ और कारथिकाई रूद्र दीपम यहाँ मनाए जाने वाले मुख्य त्योहार हैं।

कुट्रालम में क्या देखें टूरिस्ट,ट्रैवलर

Photo Courtesy: Aronrusewelt

कुट्रालम फॉल

कुट्रालम नौ झरने के लिए प्रसिद्ध है। पेरारुवी जो 60m की ऊंचाई से गिरता है, यहां का मुख्य झरना है. चित्रारुवी या छोटा झरना शेंबगादेवी और थेनारुवी तक बहकर जाता है। शेंबगादेवी यहां आने वालों के लिए प्रमुख आकर्षण है यहां आप शेंबगा के पेड़ों को भी देख सकते हैं। थेनारुवी या हनी फॉल 40 मीटर ऊंचा झरना है जब ये झरना सूखता है तो आप यहां मधुमक्खी के छत्तों को भी देख सकते हैं। यहां के सभी झरने अपने में अलग अलग खूबियां रखने के अलावा जीव जंतुओं में रूचि रखने वाले लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

कुट्रालम में क्या देखें टूरिस्ट,ट्रैवलर

Photo Courtesy: Mdsuhail

कलुगुमलई

कलुगुमलई कोविलपट्टी से कुरतल्लम मार्ग पर स्थित एक छोटा सा शहर है। यह शहर अपने तीन प्रमुख मंदिरों- जैन निवास, वेत्तुवन कोइल तथा कलुगलसलामूर्थी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। जैन निवास वास्तुकला और जैनियों के गुफा मंदिर के लिए जानपा जाता है। जिस पहाड़ी पर यह स्थित है उस के देवता अरइमलई अलवर के रूप में प्रसिद्ध है। वेत्तुवन कोइल एक अधूरा हिंदू मंदिर है। कलुगलसलामूर्थी मंदिर भगवान मुरुगन को समर्पित है। इस शहर में कुछ अन्य मंदिर जैसे विनायक मंदिर और अय्यनार मंदिर भी स्थित हैं।

कुट्रालम में क्या देखें टूरिस्ट,ट्रैवलर

Photo Courtesy: Varun Shiv Kapur

कुत्रलनाथर मंदिर

कुत्रलनाथर मंदिर इस जगह के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और भगवान शिव को समर्पित है जो थिरुकुत्रलनाथर भगवान के नाम से जाने जाते हैं। इस मंदिर में चोला शासकों और पंडया शासकों के अनेक शिलालेख हैं। यह मंदिर नदियों, पहाड़ों और प्रसिद्ध शिवमथुगई झरने के बीच स्थित है। इस मंदिर का संरक्षण देवस्थानम मंदिर करता है। ऐया माना जाता है कि संत अगस्तियार ने यहाँ पूजा की थी, इसलिए मंकदर का यह नाम रखा गया था। इस मंदिर के पास चित्रों को समर्पित एक कमरा है जिसे चित्रसभा कहते है और जिसमें अनेक पौराणिक कथाओं, देवताओं और कई धार्मिक आयोजनों की नक्काशियाँ बनी हुई हैं।

कुट्रालम में क्या देखें टूरिस्ट,ट्रैवलर

Photo Courtesy: PREVRAVANTH

कैसे जाएं कुट्रालम

फ्लाइट द्वारा : कुट्रालम के लिए निकटतम हवाईअड्डा थूठूकुड़ी हवाईअड्डा है जो शहर से लगभग 85कि.मी. दूर और 1.5 घंटे की ड्राइव पर है। यहाँ से टैक्सियाँ और बसें आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। थूठूकुड़ी हवाईअड्डा चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरई से जुड़ा है जो बाकी दुनिया से जुड़े हैं।

रेल द्वारा : निकटतम रेलवे स्टेशन सेंगोत्ताई है लेकिन निकटतम बड़ा रेलवे स्टेशन तिरुनेवेली है। तिरुनेवेली रेलवे स्टेशन तमिलनाडु के अधिकतर भागों से जुड़ा है। यहाँ से कुट्रालम के लिए आसानी से टैक्सियाँ उपलब्ध हो जाती हैं।

सड़क द्वारा : तमिलनाडु और केरल के प्रमुख शहरों और कस्बों से कुट्रालम के लिए नियमित रूप से सरकारी और निजी बसें एक सस्ता और आरामदायक विकल्प है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X