Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हिमालय की गोद में बसे देहरादून की झोली में क्या है ट्रैवल के शकीन एक ट्रैवलर के लिए

हिमालय की गोद में बसे देहरादून की झोली में क्या है ट्रैवल के शकीन एक ट्रैवलर के लिए

By Syedbelal

उत्तराखंड, उत्तर भारत में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और शांत पर्यटन केंद्र है । इस जगह का शुमार देश की उन चुनिन्दा जगहों में है जो अपनी सुन्दरता के चलते दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 'देवताओं की भूमि' के रूप में जाना जाने वाला उत्तराखंड अपने शांत वातावरण, मनमोहक दृश्यों और खूबसूरती के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है।

आज अपने इस लेख में हम आपको अवगत करा रहे हैं इसी खूबसूरत उत्तराखंड के एक ऐसे डेस्टिनेशन से जो जहां एक तरफ राज्य की राजधानी है तो वहीं दूसरी ओर इस शहर का शुमार भारत के सबसे पुराने शहरों में भी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं देहरादून की। दून वैली के रूप में लोकप्रिय, देहरादून, उत्तराखंड राज्य की राजधानी है। गंतव्य समुद्र स्तर से 2100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में स्थित है।

PICS : बैंगलोर का लालबाग फ्लावर शो 2014, कुछ खास और बेहद खूबसूरत तस्वीरों में

देहरादून के पूर्व में गंगा नदी बहती है, जबकि यमुना नदी पश्चिम को बहती है कि देहरादून का नाम 'देहरा' अर्थ 'शिविर' और 'दून' अर्थ 'पहाड़ों के तल पर नीची भूमि' शब्दों से उत्पन्न हुआ है। तो आइये इस लेख के जरिये जानें कि देहरादून में ऐसा क्या क्या ख़ास है जिन्हें आपको अपनी यात्रा पर अवश्य देखना चाहिए, और अपनी यात्रा को यादगार बनाना चाहिए।

राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी राष्ट्रीय पार्क ऋषिकेश से 6 किमी की दूरी पर स्थित है और 820.42 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है। सन् 1983 में स्थापित यह पार्क मोतीचूर अभ्यारण, चिल्ला अभ्यारण्य और राजाजी अभ्यारण्य नामक अभ्यारण्यों से मिलकर बना है। इस पार्क का नाम प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और राजनेता श्री राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया है। भारत के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्यों में गिना जाना वाला यह पार्क पक्षियों की 315 प्रजातियों और स्तनपायी की 23 प्रजातियों का घर है। आपको बताते चलें कि गंगा नदी पार्क में 24 किमी की दूरी तय करती है।

 भगवान गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा

भगवान गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा

भगवान गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा या बुद्ध मंदिर देहरादून का एक अन्य प्रमुख आकर्षण हैं। जिसे आपको अवश्य देखना चाहिए। बताया जाता है कि यहां मौजूद भगवान बुद्ध की प्रतिमा 103 फ़ीट ऊंची है, साथ ही इस प्रतिमा का निर्माण सोने द्वारा किया गया है। हमारा सुझाव है कि यदि आप देहरादून में हों तो इस मंदिर की यात्रा अवशय करें।

माइंड रोलिंग मठ

माइंड रोलिंग मठ

देहरादून स्थित इस मठ का शुमार भारत के सबसे विशाल बौद्ध मठों में है। इस मठ की ख़ास बात ये है कि यहां मौजूद मुख्य मंदिर 220 की ऊंचाई का है और पांच भागों में विभाजित है। यहां आपको पहले तीन भागों में कुछ मन मोह लेने वाली तस्वीरें दिखेंगी। वहीं बचे हुए दो भागों से आप दून घाटी के अलावा मुख्य प्रतिमा देख सकते हैं। आपको बता दें कि ये मठ देहरादून का सबसे प्रमुख पर्यटक आकर्षण हैं जहां हर रोज़ हजारों लोग आते हैं।

 सहस्त्रधारा

सहस्त्रधारा

सहस्त्रधारा एक खूबसूरत और लोकप्रिय स्थान है, जो देहरादून से लगभग 11 किमी की दूरी पर स्थित है। सहस्त्रधारा का शाब्दिक अर्थ 'हजार गुना वसंत' है। सुंदर झरना लगभग 9 मीटर गहरा है। बाल्दी नदी और उसके आसपास के क्षेत्र में स्थित गुफायें, इस जगह की सुंदरता को जोड़ती हैं, और इसे एक आदर्श पिकनिक स्थल बनाती हैं। जगह की अद्भुत आभा मानसून के दौरान कई गुना बढ़ जाती है, यहां बहता हुए पानी की धारा जीवन शक्ति और ऊर्जा के साथ प्रतिध्वनित होती है। ऐसा कहा जाता है कि, सल्फर की उपस्थिति के कारण इस झरने के पानी में औषधीय गुण हैं।

माल्सी डियर पार्क

माल्सी डियर पार्क

शिवालिक रेंज की तलहटी पर, माल्सी डियर पार्क, देहरादून से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है। यह एक सुंदर पर्यटन स्थल है, जिसको एक छोटे प्राणि पार्क के रूप में विकसित किया गया है। पर्यटक यहां मोर और नील देख सकते हैं, पार्क में हिरणों के लिये भी जाना जाता है। बच्चों के पार्क भी अपने परिसर में स्थित हैं।

वन अनुसंधान संस्थान

वन अनुसंधान संस्थान

देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कौलागढ़ रोड पर स्थित एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है। संस्थान 1906 में स्थापित किया गया था और लगभग 450 हेक्टेयर के एक बड़े क्षेत्र में है। यह संस्थान अपनी शानदार इमारत के लिए प्रसिद्द है, जो ग्रीको-रोमन और वास्तुकला के औपनिवेशिक शैली के एक अद्भुत समामेलन का प्रतिनिधित्व करती है। वहाँ इमारत के परिसर में वानिकी से संबंधित छह संग्रहालय हैं। यह संग्रहालय गैर-लकड़ी के वन उत्पादों, लकड़ी, जंगल-विज्ञान, सामाजिक वानिकी, विकृति विज्ञान और कीटविज्ञान के किस्मों का प्रदर्शन प्रदर्शित करते हैं।

देहरादून में शॉपिंग

देहरादून में शॉपिंग

यदि बात देहरादून में शॉपिंग की हो तो हमारा सुझाव है कि आप पलटन बाजार अवश्य जाएं। देहरादून के सबसे लोकप्रिय खरीदारी केन्द्र है। दून बासमती चावल और भव्य ऊनी वस्त्र इस बाजार के मुख्य आकर्षण रहे हैं। पर्यटक यहां से कलाकृतियां और उच्च गुणवत्ता वाले मसाले खरीद सकते हैं। यह बाजार शहर की असली तस्वीर प्रस्‍तुत करता है। इसके अलावा आप चाहे तो इंद्रा बाज़ार की भी यात्रा कर सकते हैं जहां आपको कपड़े, हस्तशिल्प जैसी तमाम चीजें मिल जाएंगी।

रहना और भोजन

रहना और भोजन

यदि आप देहरादून में हैं तो प्रमुख पहाड़ी खाने का जायका चखना बिलकुल न भूलें। आलू का गुटका, चौलाई का साग, भट्ट की दाल, बाल मिठाई यहां के प्रमुख व्यंजन हैं।एक प्रमुख पर्यटक डेस्टिनेशन होने के कारण देहरादून में ढेरों होटल हैं। देहरादून के प्रमुख होटलों के लिए यहां क्लिक करें। देहरादून के प्रमुख होटल

कैसे जाएं देहरादून

कैसे जाएं देहरादून

फ्लाइट द्वारा - जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून शहर के केंद्र से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये नियमित उड़ानें मिलती हैं। हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिये यात्री किराए पर उपलब्‍ध कैब या टैक्सि ले सकते हैं।

रेल द्वारा - देहरादून रेलवे स्टेशन के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो अच्छी तरह से कोलकाता, उज्जैन, नई दिल्ली, वाराणसी और इंदौर जैसे महत्‍वपूर्ण भारतीय शहरों से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। स्टेशन शहर के केंद्र के काफी पास स्थित है।

सड़क मार्ग द्वारा - देहरादून अच्छी तरह से सरकारी और निजी बसों द्वारा प्रमुख शहरों से जुड़ा है। नई दिल्ली से रात में डीलक्स बसों द्वारा यात्रा करके आसानी से देहरादून पहुंचा जा सकता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X