Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं भारत के ये शिवलिंग

भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं भारत के ये शिवलिंग

By Belal Jafri

भारत जहां एक तरफ अपनी सांस्कृतिक विविधता के कारण जाना जाता है तो वहीं धर्म की दृष्टि से भी भारत एक महान देश है। यहां आपको हर सौ कदम पर कोई न कोई मंदिर, मज़ार, दरगाह, गुरुद्वारा, चर्च दिख ही जायगा। भारत में स्थित मंदिर जहां एक तरफ अपने वैभव, विशालता, आलिशान बनावट के लिए जाने जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये मंदिर हमेशा से ही देश दुनिया के पर्यटकों को अपनी बेहतरीन वास्तुकला से भी आकर्षित करते आएं हैं। तस्वीरों में ट्राइबल इंडिया

आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं भारत में स्थित अलग अलग प्रकार के शिवलिंगों से। तो चाहिए आगे बढ़ने से पहले आपको अवगत करा दें कि आखिर शिवलिंग क्या होते हैं। शिवलिंग, का अर्थ है भगवान शिव का आदि-अनादी स्वरुप। शून्य, आकाश, अनन्त, ब्रह्माण्ड और निराकार परमपुरुष का प्रतीक होने से इसे लिंग कहा गया है। स्कन्दपुराण में कहा है कि आकाश स्वयं लिंग है। धरती उसका पीठ या आधार है और सब अनन्त शून्य से पैदा हो उसी में लय होने के कारण इसे लिंग कहा है। Must Read : बैंगलोर के इन अनोखे रहस्यों से उड़ जाएंगे आपके होश

गौरतलब है कि शिवलिंग भगवान शिव और देवी शक्ति का आदि-आनादी एकल रूप है तथा पुरुष और प्रकृति की समानता का प्रतिक भी अर्थात इस संसार में न केवल पुरुष का और न केवल प्रकृति (स्त्री) का वर्चस्व है अर्थात दोनों सामान है । तो आइये अब देर किस बात की कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये जानेँ क्यों आपने आप में खास हैं भारत में मौज़ूद ये शिवलिंग।

देवीपुरम

देवीपुरम

देवीपुरम स्थित शिवालय में मौजूद शिवलिंग की आकृती।

कोटिलिंगेश्वर मंदिर

कोटिलिंगेश्वर मंदिर

कर्नाटक के कोटिलिंग में मौज़ूद खूबसूरत कोटिलिंगेश्वर मंदिर की तस्वीर।

वाराणसी

वाराणसी

वाराणसी में लिंग के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांगता एक विदेशी पर्यटक।

अमरनाथ

अमरनाथ

अमरनाथ में बर्फ का प्राकृतिक शिवलिंग। अमरनाथ हिन्दी के दो शब्द "अमर" अर्थात "अनश्वर" और "नाथ" अर्थात "भगवान" को जोडने से बनता है। श्रीनगर से 145 कि.मी दूर स्थित अमरनाथ भारत का प्रमुख धार्मिक स्थान है।

 हम्पी

हम्पी

हम्पी में तुंगभद्रा नदी के पास एक चट्टान पर बनाए गये 1008 शिवलिंगों का समूह।

बनेश्वर शिव मंदिर

बनेश्वर शिव मंदिर

बनेश्वर शिव मंदिर में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर।

लेपाक्‍क्षी

लेपाक्‍क्षी

आंध्र प्रदेश के लेपाक्‍क्षी में मौजूद वीरभद्र मंदिर में रखे नागलिंग की तस्वीर।

तंजावुर

तंजावुर

तंजावुर मंदिर के अंदर मौजूद शिवलिंग क दुग्धा अभिषेक करता मंदिर का पुजारी।

होयसालेस्वर

होयसालेस्वर

मंदिर के अंदर मौजूद शिव लिंग। बताया जाता है कि ये शिवलिंग भारत के सबसे प्राचीन शिवलिंगो में से एक है।

 समलकोटा

समलकोटा

समलकोटा में कुमाररामा भीमेसवारा मंदिर में शिवलिंग का दुग्धा अभिषेक कराते भक्त।

ध्यानलिंग

ध्यानलिंग

भक्तों की भीड़ से घिरा हुआ तमिलनाडु का ध्यानलिंग।

शिवपुरी

शिवपुरी

स्पतिका लिंग की मूर्ति का एक दृश्य

केदेश्वर

केदेश्वर

महाराष्ट्र के हरिश्चंद्र गढ़ में मौज़ूद केदेश्वर शिवलिंग की तस्वीर।

 बैंगलोर

बैंगलोर

बैंगलोर के ओल्ड एयरपोर्ट रोड़ पर मौजूद भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर जो शिवलिंग के आकार में बना है।

राजभरी

राजभरी

असम राज्य के राजभरी में मौजूद एक प्राचीन शिवलिंग पर आराधना करता एक शिव भक्त।

सहस्रलिंग

सहस्रलिंग

पहाड़ियों पर बनाया गया एक बेहद खूबसूरत शिवलिंग है सहस्रलिंग।

आंध्र प्रदेश में शिवलिंग

आंध्र प्रदेश में शिवलिंग

आंध्र प्रदेश में मौजूद एक बेहद खूबसूरत शिवलिंग की तस्वीर।

बृहदीस्वरा

बृहदीस्वरा

गंगईकोंडा चोलपुरम में स्थित बृहदीस्वरा में एक पूर्णतः सजे शिवलिंग की तस्वीर।

 पंचमुख शिवलिंग

पंचमुख शिवलिंग

आंध्र प्रदेश के भद्राचलम में स्थित भगवान शिव का पंचमुख शिवलिंग।

 शिवलिंग और नंदी

शिवलिंग और नंदी

तुंगा नदी के किनारे बने हुए शिवलिंग और पास में हि मौज़ूद शिवलिंग की तस्वीर।

दनिधर

दनिधर

गुजरात के जामनगर में मौज़ूद शिव मंदिर। यदि आप गुजरात में हैं तो एक बार इस मंदिर की यात्रा अवश्य करिये।

जम्बूलिंगेश्वर

जम्बूलिंगेश्वर

तमिलनाडु में स्थित जम्बूलिंगेश्वर की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर।

बुल टेंपल में शिवलिंग

बुल टेंपल में शिवलिंग

बैंगलोर के नंदी मंदिर में शिवलिंग के समाने निर्मित रंगोली।

सरिपल्ली

सरिपल्ली

सरिपल्ली गांव में मौजूद रामलिंगेश्वर मंदिर के अंदर मौजूद शिवलिंग।

रायपुदुपकम्

रायपुदुपकम्

तमिलनाडु के रायपुदुपकम् में मौजूद एक बेहद खूबसूरत शिवलिंग की आकृति ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X