Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भगवान शिव और शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप दर्शाते हैँ ये शिवलिंग - भाग 2

भगवान शिव और शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप दर्शाते हैँ ये शिवलिंग - भाग 2

By Syedbelal

कहा जाता है कि सत्य ही शिव है शिव ही सुन्दर है। जहां शिव नहीं वहां सुन्दरता की कल्पना ही नहीं करी जा सकती, और शायद इसी लिये भारत में आप जहां देखें आपको वहां शिवलिंग देखने को मिल जाएगा। ज्ञात हो कि हिन्दू धर्म के अनुसार शिवलिंग का अर्थ है भगवान शिव का आदि-अनादी स्वरुप। शून्य, आकाश, अनन्त, ब्रह्माण्ड और निराकार परमपुरुष का प्रतीक होने से इसे लिंग कहा गया है। स्कन्दपुराण में कहा है कि आकाश स्वयं लिंग है। धरती उसका पीठ या आधार है और सब अनन्त शून्य से पैदा हो उसी में लय होने के कारण इसे लिंग कहा है।

<span style= PART 1 - भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं ये शिवलिंग" title=" PART 1 - भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं ये शिवलिंग" loading="lazy" width="100" height="56" /> PART 1 - भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं ये शिवलिंग

इसी के मद्देनजर हम अपने पिछले लेख में आपको अवगत करा चुकें हैं भारत में मौजूद कुछ नए और प्राचीन शिवलिंगों से आज इसी क्रम में हम आपके सामने लेकर के आएं हैं उसी लेख का दूसरा भाग। तो आइये देखें भारत भर के बचे हुए शिवलिंगों की तस्वीरें।

कांगड़ा

कांगड़ा

हिमाचल के कांगड़ा में बैजनाथ शिवलिंग की एक खूबसूरत तस्वीर, कहा जात है कि इस शिवलिंग को खुद रावण ले करके आया था और यहां स्थापित किया था।

मेडक

मेडक

इस शिवलिंग की खोज आंध्र प्रदेश के मेडक जिले के अंतर्गत आने वाले कोडूर गाँव में हुई है।

एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

ये तस्वीर भुसंदेश्वर शिवलिंग की है। आपको बता दें कि इस शिवलिंग का शुमार एशिया के सबसे बड़े शिवलिंगों में है।

परंबुमलाई

परंबुमलाई

तमिलनाडु के परंबुमलाई में मौज़ूद इस शिवलिंग क शुमार भारत के सबसे पुराने शिवलिंगों में होता है।

 गुड़िलोवा पहाड़ी

गुड़िलोवा पहाड़ी

सुन्दर और हरे भरे वातावरण के बीच गुड़िलोवा पहाड़ी पर मौजूद एक प्रचीन शिवलिंग।

भोजपुर लिंग

भोजपुर लिंग

मध्य प्रदेश के भोजपुर में मौजूद 11 वीं शताब्दी का शिवलिंग।

मदुरई

मदुरई

मदुरई स्थित मीनाक्षी मन्दिर में मौजूद शिवलिंग।

कदरी शिवलिनग

कदरी शिवलिनग

कदरी में मौजूद एक प्राचीन शिवलिंग।

लिंगोथ्भवर , रामनाथपुरम

लिंगोथ्भवर , रामनाथपुरम

शिवलिंग की ये खूबसूरत तस्वीर उथिरकोसमंगल मंदिर की है। आपको बता दें कि ये मन्दिर रामनाथपुरम में है।

सतारा

सतारा

भगवान शिव के वैभव को दर्शाता सतारा का भगवान ब्रवीमेश्वर नारायण महाराज मथ मठ।

बड़ावा लिंग

बड़ावा लिंग

बाडविलिंगा गांव में भगवान नरसिंह की मूर्ति के पास मौजूद शिवलिंग

महादेव मंदिर

महादेव मंदिर

पुणे के पास स्थित महादेव मंदिर की एक तस्वीर।

गाडरवाड़ा डमरू घाटी

गाडरवाड़ा डमरू घाटी

गाडरवाड़ा डमरू घाटी के अन्दर मौजूद शिवलिंग की तस्वीर।

पहलगाम

पहलगाम

पहलगाम के मामल स्थित ममलेश्वर मंदिर में मौजूद शिवलिंग।

महेश्वर के घाट

महेश्वर के घाट

महेश्वर के घाट पर भगवान शिव को समर्पित शिवलिंग और नंदी की तस्वीर।

गुजरात

गुजरात

गुजरात के रलज खंभात में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर।

महेश्वर

महेश्वर

मध्य प्रदेश के महेश्वर में लिंगम और योनी के अलावा नंदी की तस्वीर साथ में नर्मदा नदी में डुबकी लगाता साधू ।

कुएं के अन्दर शिवलिंग

कुएं के अन्दर शिवलिंग

कुएं के अन्दर मौजूद शिवलिंग की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर।

अक्का महादेवी गुफाएं

अक्का महादेवी गुफाएं

अक्का महादेवी गुफाओं के अन्दर मौज़ूद शिवलिंग की तस्वीर।

धर्मराजेश्वर

धर्मराजेश्वर

मध्य प्रदेश के मंडसौर जिले में मौजूद धर्मराजेश्वर मंदिर में शिवलिंग की तस्वीर।

विजय दुर्ग रामेश्वर शिवलिंग

विजय दुर्ग रामेश्वर शिवलिंग

महाराष्ट्र के संधुदुर्ग में मौजूद एक बेहद पुराना शिवलिंग।

कुलपहाड़

कुलपहाड़

कुलपहाड़ में 10 वीं शताब्दी के एक बेहद प्राचीन और ग्रेनाइट से बने शिवलिंग की तस्वीर।

लक्ष्मणेश्वर लिंग

लक्ष्मणेश्वर लिंग

छत्तीसगढ़ के खरोड में प्रचीन लक्ष्मणेश्वर लिंग की एक तस्वीर।

शंकर पिंड

शंकर पिंड

शंकर पिंड में मौजूद शिवलिंग की एक तस्वीर।

 भुवनेश्वर

भुवनेश्वर

भुवनेश्वर स्थित परसुरामेश्वर मन्दिर में मौजूद शिवलिंग की एक खूबसूरत तस्वीर।

ज्ञानपुर

ज्ञानपुर

ज्ञानपुर स्थित हरिहरनाथ में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर।

वाराणसी

वाराणसी

वाराणसी के गंगा घाट पर मौजूद शिवलिंग की एक तस्वीर।

थिबा महल

थिबा महल

थिबा महल में मौजूद शिवलिंग की फ़ोटो।

ओडिशा

ओडिशा

ओडिशा के रणपुर में मौजूद शिवलिंग की एक खूबसूरत तस्वीर।

माउंट आबू में शिवलिंग

माउंट आबू में शिवलिंग

राजस्थान के माउंट आबू में मौजूद शिवलिंग की एक खूबसूरत फोटो।

मथुरा

मथुरा

मथुरा के एक शनि मंदिर में रखे हुए शिवलिंग की तस्वीर।

 पुणे

पुणे

पुणे के सर्प मंदिर से ली गयी है शिवलिंग की ये तस्वीर।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X