Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »त्रिशूर और गुरूवायूर के बीच में बसे दिलकश डेस्टीनेशन एनामावु में क्या करें ट्रैवलर

त्रिशूर और गुरूवायूर के बीच में बसे दिलकश डेस्टीनेशन एनामावु में क्या करें ट्रैवलर

By Belal Jafri

वो कोई भी ट्रैवलर जो केरल की खूबसूरत और मन मोह लेने वाली भूमि की सैर कर चुका है त्रिशूर और गुरूवायूर के बारे में जानता होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केरल में मौजूद ये शहर अलग अलग कारणों से हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे हैं। ज्ञात हो कि जहां एक तरफ आज त्रिशूर अपने मंदिरों, बांधों, संग्रहालयों और सांस्कृतिक गतिविधियों के चलते पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है तो वहीं गुरूवायूर अपने गुरूवायूर कृष्ण मंदिर के चलते हर साल लाखों पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है जिसके मद्देनज़र यहां हर साल लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं।

परन्तु इन दोनों जगहों के अलावा भी आज क्षेत्र में कई ऐसी खूबसूरत और मंत्र मुग्ध कर देने वाली गुमनाम जगहें हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। तो इसी क्रम में आज हम आपको अवगत करा रहे हैं एक ऐसे ही गुमनाम डेस्टिनेशन एनामावु से जिसका शुमार क्षेत्र के एक ऐसे डेस्टिनेशन में है जहां खूबसूरत होने के बावजूद चंद ही लोग आते हैं। तो आइये जाना जाए कि एनामावु में ऐसा क्या है जिसके चलते एक ट्रैवलर को यहां अवश्य आना चाहिए।

गुरूवायूर और त्रिशूर के पास बसा एनामावु अपनी बला की खूबसूरती और नैसर्गिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है। भीड़ भाड़ और ट्रैफिक से दूर एनामावु आपको वो अनुभव प्रदान करेगा जिसकी कल्पना शायद ही आपने कभी की हो। आज भी यहां आपको दूर तक फैले नारियल के पेड़, छोटी छोटी झोपड़ियां, मन मोह लेने वाली हरियाली और समुंद्र के दर्शन होंगे। यदि आप प्रकृति के बीच रहकर उसे महसूस करना चाहते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप इस स्थान की यात्रा अवश्य करें।

लोकेशन और ट्रांसपोर्ट

एनामावु, समुंद्र के किनारे और त्रिशूर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको बता दें कि ये स्थान त्रिशूर और गुरूवायूर के बीच में पड़ता है और गुरूवायूर से इस स्थान की दूरी केवल 12 किलोमीटर है। एनामावु आने के लिए पहले आपको त्रिशूर आना होगा त्रिशूर से एनामावु पहुंचना आसान है क्योंकि कई सारी लोकल बसें एनामावु जाती है। आपको बताते चलें कि कुछ बसें जो त्रिशूर और गुरूवायूर वो भी यहीं से होकर गुज़रती है और आप बेहद काम किराए में एनामावु पहुंच जाएंगे।

क्या उम्मीद कर सकते हैं आप

जैसा कि हम बता चुके हैं यदि आप दूर तक फैले नारियल के पेड़, छोटी छोटी झोपड़ियां, मन मोह लेने वाली हरियाली और समुंद्र के दर्शन करना चाहते हैं तो एनामावु एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। बैक वाटर्स, झीलों, पहाड़ियों और हरे भरे खेतों से घिरा ये स्थान उनके लिए है जिन्हें नेचर से लगाव है। यदि आप यहां हैं तो हमारा सुझाव है कि आप एनामावु झील देखना हर्जीज़ न भूलें।

इस झील की सुंदरता ऐसी है जो किसी को भी मन्त्र मुग्ध कर सकती है। आपको बता दें कि इस झील का निर्माण पीची बांध के पानी को जमा करके किया गया है। ज्ञात हो कि ऐसा इसलिए किया गया है कि झील का और समुंद्र का खारा पानी मिल न सके। गौरतलब है कि चारों तरफ से चावल के खेतों से झिरी ये झील और बांध दोनों ही आँखों को ठंडक प्रदान करते हैं। यदि आप इस झील के पश्चिम में देखें तो आपको कन्नोल्ली झरना दिखेगा जो कि यहां का एक अन्य पर्यटक आकर्षण है जिसे आने वाले पर्यटक को अवश्य देखें चाहिए।

यहां क्या कर सकते हैं आप

एनामावु एक छोटी सी जगह है और यहां एक पर्यटक के लिए ऐसा बहुत कुछ है जिसे उसे अवश्य देखना चाहिए। यहां आप झील के किनारे पिकनिक मना सकते हैं। आपको बता दें कि झील के पास मौजूद पार्क भी काफी मनोरम है जिसे आपको अवश्य देखना चाहिए। ज्ञात हो कि एनामावु का इतिहास बहुत पुराना है और स्थानीय लोगों के बीच ये लोकप्रिय है की किसी समय ये स्थान ब्रिटिश और पुर्तगालियों के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केंद्र था। यहां मौजूद आवर लेडी ऑफ़ माउंट कार्मेल चर्च में आज भी आपको पुर्तगाली वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी।

यदि आप यहां हैं तो एनामावु लेक में बोटिंग करना बिलकुल न भूलें बोटिंग भी यहां का एक अन्य महत्त्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण है। बोटिंग के अलावा आप हाउसबोट का भी विकल्प ले सकते हैं जिसमें आपको सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। वर्तमान में कई स्थानीय टूर ऑपरेटरों द्वारा यहां के लिए अलग अलग पैकेज भी दिए जा रहे हैं जिन्हें आप चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं। आपको बताते चलें कि की यदि आप स्पेशल पैकेज ले रहे हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे जिसमें खर्च 3800 से 5800 प्रति व्यक्ति की दर से आता है और खाने का पैसा आपको अतिरिक्त देना होता है।

केरल के एनामावु में क्या देखें ट्रैवलर

मौसम

चूंकि ये स्थान समुंद्र के करीब है जो यहां का मौसम गर्मी और उमस से भरा होता है हालांकि शाम के समय यहां आपको थोड़ी राहत मिलेगी। यदि बात यहां के सबसे आदर्श मौसम की हो तो आपको बता दें कि नवंबर से जनवरी के बीच का समय यहां आने का आदर्श समय है।

एनामावु में कहां रहें

एनामावु में कोई होटल नहीं है और रहने के लिए आपको गुरूवायूर तक आना होगा जो यहां से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। गुरूवायूर में कई अच्छे होटल मौजूद हैं जहां आप रहने का विकल्प ले सकते हैं।

एनामावु की ये तस्वीरें हमें दी हैं नेटिव प्लानेट टीम की सदस्य सिजी मेनन ने।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X