Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खूबसूरत तो हैं मगर बेहद डरावने और दिल दहला देने वाले भी हैं भारत के ये सबसे खौफ़नाक डेस्टिनेशंस

खूबसूरत तो हैं मगर बेहद डरावने और दिल दहला देने वाले भी हैं भारत के ये सबसे खौफ़नाक डेस्टिनेशंस

By Belal Jafri

अनूठी संस्कृति, विविधता और विशेषता के अलावा रहस्यवाद और अंधविश्वास भी भारत का एक अभिन्न अंग है जिसे बिल्कुल भी ख़ारिज नहीं किया जा सकता। आज देश में कई ऐसे शहर मौजूद हैं जिनके विषय में कोई न कोई कहानी, मान्यता, रहस्य हैं। कई बार ये रहस्य ज़हन पर सवालिया निशान लगा देते हैं तो कई बार डरा देते हैं। आज हममें से कई ऐसे लोग हैं जो जितने किसी शानदार सुन्दर और मन्त्र मुग्ध कर देने वाले डेस्टिनेशन पर जाकर छुट्टी मनाने के शौक़ीन हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनमें कुछ नया और अलग भी ढूंढने की चाह रहती है और वो एडवेंचर को पसंद करते हैं।

आज अपने इस लेख में हम आपको भारत के कुछ ऐसे डेस्टिनेशनों से अवगत कराएंगे जो हॉन्टेड तो हैं मगर साथ ही ये अपने में बेमिसाल और अनूठे हैं। तो अब देर किस बात की आइये जानें भारत के ये क्रीपी ट्रैवल डेस्टिनेशंस के बारे में थोड़ा गहराई से।

दुमस

सूरत के दक्षिण-पश्चिम में मुख्य शहर से 16 कि.मी की दूरी पर स्थित दुमस पर्यटकों के बीच भी एक लोकप्रिय गंतव्य है और अपनी काली रेत के लिए प्रसिद्ध है। इस शांत बीच के पास दरिया गणेश मंदिर भी है जहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए। यहां आने वाले पर्यटकों को ये हिदायत दी जाती है कि वो शाम होने से पहले इस बीच को छोड़ दें। कहा जाता है कि कभी इस बीच के पास शमशान हुआ करता था और आज भी रात के वक़्त इस बीच पर रूहों को देखा जा सकता है। हमारा सुझाव है कि आप इस बीच पर जब भी आएं शाम होने से पहले निकल जाएं।

भानगढ़ का किला

ये किला है राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला । अगर यहां के स्थानीय लोगों की माने तो यहां आने के बाद पर्यटक आज भी एक अलग तरह के डर और बेचैनी का अनुभव करते हैं। भानगढ़ किला देखने में जितना शानदार है उसका अतीत उतना ही भयानक है। ये किला उनके लिए है जो रोमांच के शौक़ीन है और डर पर अपनी जीत दर्ज करना जानते हैं। अगर आप डर को जीतने का साहस रखते हैं तो एक बार जरूर यहाँ जाएं।

आपको बता दें कि यह किला अम्बेर के महान मुगल सेनापति,मान सिंह के बेटे माधो सिंह द्वारा 1613 में बनवाया गया था। राजा माधो सिंह अकबर की सेना के जनरल थे। ये किला जितना शानदार है उतना ही विशाल भी है, वर्तमान में ये किला एक खंडहर में तब्दील हो गया है। किले में प्राकृतिक झरने, जलप्रपात, उद्यान, हवेलियां और बरगद के पेड़ इस किले की गरिमा को और भी अधिक बढ़ाते हैं।

साथ ही भगवान सोमेश्वर, गोपीनाथ, मंगला देवी और केशव राय के मंदिर धर्म की दृष्टि से भी इसे महत्त्वपूर्ण बनाते हैं।

कुलधारा

स्वर्ण नगरी जैसलमेर से करीब 25 किलोमीटर दूर बसे गांव कुलधारा के बारे में प्रचलित है कि ये गांव अपने एक जालिम दीवान सालिम सिंह की वजह से श्रापित हुआ है। आज भी इस गांव पर उस समय रहने वाले पालीवाल ब्राह्मणों का श्राप है। भवन निर्माण इन ब्राह्मणों का मुख्य व्यवसाय हुआ करता था और उस समय इनकी निपुणता की चर्चा दूर दूर तक थी। आज कुलधारा भारत का एक ऐसा गांव से जो किसी ज़माने में बेहद खूबसूरत और जीवांत था लेकिन आज यहां सन्नाटा सिर्फ़ सन्नाटा है। यदि आप जैसमलेमर के आसपास हैं तो हमारा सुझाव है कि आप इस गांव की यात्रा अवश्य करें।

अग्रसेन की बावली

दिल्ली में अग्रसेन की बावडी एक अद्वितीय और रोचक स्मारक है। शहर की ऊँची और आधुनिक इमारतों से ग्रहणग्रस्त, केवल कुछ ही लोग राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र में इस ऐतिहासिक सीढीदार कुएं के बारे में जानते हैं। अग्रसेन की बावडी एक ऐतिहासिक स्मारक है जिसकी देखभाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण करता है। कनॉट प्लेस के पास हैली रोड़ पर स्थित यह 15 मीटर चौड़ा और 60 मीटर लंबा कलात्मक सीढीदार कुआँ है। यह सोचा गया कि इसका निर्माण करवाने वाले व्यक्ति के बारे में कोई नहीं जानता परंतु किवदंती है कि इसका निर्माण महाभारत काल के महान राजा अग्रसेन ने करवाया था और अग्रवाल समुदाय के सदस्यों द्वारा 14 वीं शताब्दी में इसका पुन:निर्माण करवाया गया।

कुक्कर हल्ली झील

इस स्थान के बारे में हम आपको सबसे अंत में बता रहे हैं वो इसलिए क्योंकि ये बेहद ख़ास है। मैसूर के निकट स्थित कुक्कर हल्ली झील के बारे में कहा जाता है कि ये झील एक हॉन्टेड या डरावनी झील है। ये झील अपनी सुंदरता के चलते हर साल देश विदेश के लाखों पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इस झील के बारे में कहा जाता है कि जहां दिन में ये झील अपनी खूबसूरती से किसी को भी मोहित कर सकती है तो वहीँ रात में ये झील किसी भी दिलेर इंसान को डराने के लिए काफी है। बाइक से यहाँ की सैर करने वाले कई लोगों ने बताया है कि अक्सर ही अकेले गाड़ी चलाने के बावजूद उन्हीने अपनी बाइक में किसी और को बैठा महसूस किया है। यदि आप डर को चुनौती दे सकते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप इस झील की यात्रा अवश्य करें।

भारत के सबसे प्रेतवाधित स्थान

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X